
MIT Muzaffarpur Official News & Updates
May 26, 2025 at 04:36 AM
एम आई टी मुजफ्फरपुर चल रहे दो दिवसीय International Conference on Mechanical & Industrial Technologies (ICMIT-2025)"
का दिनांक 25-05-2025 को डी सी ई दरभंगा में समापन हुआ। समापन के दौरान एम आई टी के प्राचार्य प्रो. (डॉ०) एम०के० झा०
ने
सम्मेलन के संयोजक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, MIT) ,
सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. आलोक रंजन (सहायक प्रोफेसर, MIT) और प्रो. अंकित कुमार (सहायक प्रोफेसर, DCE) हैं। सम्मेलन की तकनीकी कोर समिति में प्रो. मो. इर्शाद आलम, प्रो. विकाश कुमार, प्रो. मनहर कुमार साह, प्रो. इरफान हैदर, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. शालिनी आनंद, प्रो. हेमंत कुमार चौधरी, प्रो. गुलशन कुमार, डॉ. जिगेश यादव, प्रो. पप्पू कुमार, प्रो. ऋषभ शर्मा ,प्रो. प्रियंका चोपड़ा, आदि के इस कार्य के लिए सराहा ।
उन्होंने कहा की इस संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी संचालन होते रहेगा।
प्रारंभिक सत्र के मुख्य अतिथि
माननीय विनोद कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दरभंगा
उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
"तकनीकी शिक्षा केवल उपकरणों और मशीनों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज के लिए न्याय, नैतिकता और उत्तरदायित्व का मार्गदर्शक भी होनी चाहिए। छात्र यदि ज्ञान के साथ संवेदनशीलता और ईमानदारी को जोड़ लें, तो वे सच्चे राष्ट्र निर्माता बन सकते हैं।"
समापन सत्र के मुख्य अतिथि
प्रो. (डॉ.) लक्ष्मीनिवास पांडेय, कुलपति, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय
उन्होंने कहा:
"प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान और आधुनिक तकनीकी शिक्षा का समन्वय ही भारत को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाएगा। हमें गुरुकुल और प्रयोगशाला दोनों के मूल्यों को एक साथ लेकर चलना होगा। ICMIT 2025 इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।"
DCE दरभंगा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा:
"यह सम्मेलन केवल तकनीकी संवाद नहीं, बल्कि संस्थानों के बीच साझेदारी, छात्रों के लिए मार्गदर्शन और शोध को प्रोत्साहित करने का प्रयास भी है। DCE दरभंगा को गर्व है कि इस ऐतिहासिक आयोजन का समापन इसकी धरती पर हो रहा है। हम इस परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे।
सभी faculty और MIT के कुछ छात्रों ने दरभंगा तारामंडल का भी आनंद उठाया।

❤️
2