
MIT Muzaffarpur Official News & Updates
June 10, 2025 at 02:40 AM
आज दिनांक 9 जून 2025 को टेक्नोलॉजी भवन, पटना में माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, सरकार की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर, एमआईटी के प्राचार्य प्रो. (डा.) मिथिलेश कुमार झा ने माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया और संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी , जिसे मंत्री महोदय ने सराहा। साथ ही साथ इस मौके पे माननीय मंत्री और प्राचार्य प्रो . (डॉ.) मिथिलेश कुमार झा द्वारा
वर्तमान में पीरपैंती विधानसभा के विधायक श्री ललन कुमार, जो 1996 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उन्हें एमआईटी डिस्टिंग्विश एलुमिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री ललन कुमार ने माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह से अनुरोध किया कि एमआईटी को तकनीकी विश्वविद्यालय बनाया जाए, जिस पर मंत्री महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
मौके पे एम आई टी मुजफ्फरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार और यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुमारा श्रीवास्तव मौजुद थे।

👍
❤️
11