⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
June 16, 2025 at 08:42 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/आषाढ़/कृ./५-१८२३८*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
🚩⛳⛳ *हिंदू राष्ट्र*⛳
*मोहम्मद साहब की मौत के 200 वर्षों के बाद हदीस लिखी गई. हदीस अरबी शब्द है जिस्का अर्थ है रिपोर्ट. हदीस के कुल 6 संग्रह हैं. कुरान में जिहाद का अर्थ है- तपस्या लेकिन हदीस में जिहाद का अर्थ है- धर्म-युद्ध . ग़ज़वा-ए-हिंद का उल्लेख भी पहली बार हदीस में ही आता है.*
*ग़ज़वा-ए-हिंद का अर्थ है एक ऐसा युद्ध जो मोहम्मद साहब के निर्देश के मुताबिक लड़ा जाए. इस मान्यता के अनुसार हर मुसलमान का कर्तव्य है कि वो सुनिश्चित करे- दुनिया भर में बुत-परस्ती यानी मूर्ति पूजा बंद होनी चाहिए. क्योंकि मूर्ति पूजा बंद होने के बाद ही दुनिया में इस्लाम का राज कायम हो सकेगा. आप इस बात को ऐसे समझिए कि भारत में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं. यानी भारत में सबसे ज्यादा मूर्ति पूजा की जाती है. इसीलिए भारत के हिंदुओं का जब तक धर्म परिवर्तन नहीं होगा, तब तक ग़ज़वा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं हो सकेगा. इस मानसिकता के अनुसार ग़ज़वा-ए-हिंद तभी संभव है जब या तो भारत के कई टुकड़े हो जाएं या फिर भारत पूर्ण रूप से इस्लामिक देश बन जाए. भारत में Two Nation Theory और इस्लामिक राष्ट्र की Ideology इसी मानसिकता का नतीजा है.*
*ग़ज़वा-ए-हिंद पाकिस्तान का सपना है और वहां के कट्टर मौलवी, आतंकवादी और सेना अक्सर भारत के खिलाफ गज़वा-ए-हिंद की धमकी देते रहे हैं. वर्ष 710 तक भारत में इस्लाम का नामो-निशान नहीं था. 711 में मोहम्मद बिन कासिम नें सिंध पर आक्रमण करके. पहला इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश की थी. ये कोशिश अगले 12 सौ वर्षों तक चलती रही. भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने वाला शरजील का बयान इसी मानसिकता को दर्शाता है.*
🙏
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्थान हमारा है।*
*जय श्री राम*
🚩 Join us in the mission of establishing Hindu Rashtra :
🚩 *एक ही लक्ष्य हिन्दुराष्ट्र*🚩
हिंदू राष्ट्र पर विचार आमंत्रित हैं...
https://facebook.com/groups/sanatandharmrakshamsamiti/
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
पुण्यो गन्धः पृथिव्यां च तेजश्चास्मि विभावसौ ।
जीवनं सर्वभूतेषु तपश्चास्मि तपस्विषु ॥
*बाबा महाकाल जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏
2