⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 18, 2025 at 03:22 PM
                               
                            
                        
                            *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/आषाढ़/कृ./८*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 गुरूवार, १९ जून २०२५🌻*
*सूर्योदय: 🌅 ०५:४१*
*सूर्यास्त:  🌄 १९:१५*
*चन्द्रोदय: 🌝 २५:०४+*
*चन्द्रास्त: 🌜 १२:५७*
*अयन 🌖 उत्तरायण*
*ऋतु: ⛈️ ग्रीष्म*
*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*
*मास 👉 आषाढ़ (गुजरात एवम महाराष्ट्र के अनुसार ज्येष्ठ)*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 अष्टमी (११:५५ से नवमी)*
*नक्षत्र 👉 उत्तरभाद्रपद (२३:१७ से रेवती)*
*योग 👉 सौभाग्य (२६:४६+ से शोभन)*
*प्रथम करण 👉 कौलव (११:५५ तक)*
*द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:५५ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य   🌟 मिथुन*
*चंद्र    🌟 मीन*
*मंगल 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध   🌟 मिथुन (उदित, पूर्व , मार्गी)*
*गुरु   🌟 मिथुन (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र  🌟 मेष (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि  🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु   🌟 कुम्भ*
*केतु   🌟 सिंह*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०१ से १२:५५*
*अमृत काल 👉  १८:४२ से २०:१३*
*सर्वार्थ सिद्धि योग 👉  २३:१७ से २९:४२+*
*विजय मुहूर्त 👉  १४:४४ से १५:३८*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१४ से १९:३५*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१५ से २०:१८*
*निशिता मुहूर्त 👉 २४:०८+ से २४:४९+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:१८+ से २९:००+*
*राहुकाल 👉 १४:१० से १५:५२* 
*गुलिक काल 👉 ०९:०५ से १०:४७*
*यमगण्ड 👉 ०५:४१ से ०७:२३*
*दुर्मुहूर्त 👉 १०:१३  से ११:०७*
*वर्ज्य 👉 ०९:३२ से ११:०४*
*गण्ड मूल 👉 २३:१९ से २९:४२+*
*पञ्चक 👉 अहोरात्र*
*आडल योग 👉 ०५:४१ से २३:१७*
*विडाल योग 👉 २३:१७ से २९:४२+*
*होमाहुति 👉   राहु*
*दिशा शूल 👉  दक्षिण*
*राहुकाल वास 👉 दक्षिण* 
*अग्निवास 👉 आकाश (११:५५ से पाताल)*
*चन्द्रवास 👉 उत्तर*
*शिववास 👉 गौरी के साथ  (११:५५ से सभा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ -  शुभ            २ - रोग*
*३ - उद्वेग            ४ - चर*
*५ -  लाभ           ६ - अमृत*
*७ - काल             ८ - शुभ*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ -अमृत          २ - चर*
*३ - रोग            ४ - काल*
*५ - लाभ          ६ - उद्वेग*
*७ - शुभ           ८ - अमृत*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*(दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही अथवा जीरा का सेवन करके यात्रा करें*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*आषाढ़ कृष्ण अष्टमी आदि*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज २३:१७ तक जन्मे  शिशुओं के नाम उत्तर भाद्रपदा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः  (दू, थ, झ)  नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय लग्न मुहूर्त*
*मिथुन - ०५:२८ से ०७:४२*
*कर्क - ०७:४२ से ०९:५८*
*सिंह - ०९:५८ से १२:१०*
*कन्या - १२:१० से १४:२१*
*तुला - १४:२१ से १६:३५*
*वृश्चिक - १६:३५ से १८:५१*
*धनु - १८:५१ से २०:५६*
*मकर - २०:५६ से २२:४३*
*कुम्भ - २२:४३ से २४:१६+*
*मीन - २४:१६+ से २५:४६+*
*मेष - २५:४६+ से २७:२६+*
*वृषभ - २७:२६+ से २९:२५+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*शुभ मुहूर्त - ०५:४१ से ०७:४२*
*रज पञ्चक - ०७:४२ से ०९:५८*
*शुभ मुहूर्त - ०९:५८ से ११:५५*
*चोर पञ्चक - ११:५५ से १२:१०*
*शुभ मुहूर्त - १२:१० से १४:२१*
*रोग पञ्चक - १४:२१ से १६:३५*
*शुभ मुहूर्त - १६:३५ से १८:५१*
*मृत्यु पञ्चक - १८:५१ से २०:५६*
*अग्नि पञ्चक - २०:५६ से २२:४३*
*शुभ मुहूर्त - २२:४३ से २३:१७*
*रज पञ्चक - २३:१७ से २४:१६+*
*शुभ मुहूर्त - २४:१६+ से २५:४६+*
*शुभ मुहूर्त - २५:४६+ से २७:२६+*
*रज पञ्चक - २७:२६+ से २९:२५+*
*शुभ मुहूर्त - २९:२५+ से २९:४२+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*अच्छे समय में बताए गए रहस्य बुरे समय में नुकसान पहुंचाते हैं॥✅😊🙏🏻*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में एक नया मोड़ आएगा, जिसमें उन्हें थोड़ा समझदारी दिखाने की आवश्यकता है। जीवन साथी को किसी नई नौकरी की प्रप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। आप लेनदेन से संबंधित कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कोई डील बनते-बनते बिगड़ सकती हैं। आपकी कुछ विशेष व्यक्तियों से मुलाकात होगी॥*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए व्यवहार में बदलाव लाने के लिए रहेगा। आपके मनमाने व्यवहार से लोग परेशान रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और आपके जूनियर भी आपका पूरा साथ देंगे और किसी काम को लेकर थोड़ा समझदारी दिखानी होगी। नौकरी में आपके बॉस कामों की सराहना करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी, लेकिन आप काम के साथ-साथ सेहत पर भी पूरा ध्यान देंगे।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने भाई-बहनों से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में कोई बदलाव न करें। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको टीम वर्क जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। आपको अपने कामों को धैर्य और संयम से निपटाने की आवश्यकता है।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मन में काम को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे, जिन्हें आप बिजनेस में तुरंत आगे बढ़ाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। बिजनेस में भी आपका कोई नुकसान हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। आप संतान की संगति पर विशेष ध्यान दें। अपने घर के निर्माण का भी कार्य शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आध्यात्म के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी, लेकिन आपको किसी पर आंख बंद करके भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। यदि आप किसी पैतृक संपत्ति को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो उसे आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद से निपटाने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। यदि  विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप बदलाव करने की सोच सकते हैं, जिसके लिए आपको गुरुजनों से सलाह की आवश्यकता होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई डील फाइनल हो सकती है। आपको वाहनों का प्रयोग भी थोड़ा सावधान रहकर करना होगा।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको परिवार में बड़े सदस्यों की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके गलत खान-पान के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी। आपकी कला-कौशल में सुधार आएगा। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। नौकरी में यदि आप बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो आपके वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से काम करने का मौका मिलेगा। आपका कोई रुका हुआ काम समय से पूरा होगा, जो आपको खुशी देगा। आप यदि कहीं घूमने-फिरने जाएं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं अटका हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे और उन्हें कहीं घूमाने-फिराने  लेकर जा सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नयी योजनाओं को लेकर बातचीत करेंगे। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम आसानी से कर सकेंगे।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर और बाहर दोनों के कामों में तालमेल बनाकर चले, नहीं तो परिवार में सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप अपने बिजनेस के कामों में कोई बदलाव बहुत ही सोच समझकर करें। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नई योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं के पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आपको किसी काम को लेकर जोखिम लेने से बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत बहुत ही देखभाल कर करने की आवश्यकता है। आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।  आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आपकी सेहत में यदि गड़बड़ चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी पारिवारिक मामले को भी मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती हैं।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको किसी काम को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर हो सकता है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कार्य क्षेत्र में आप काम को लेकर किसी से सलाह ना लें। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। संतान से किए हुए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
ये चैव सात्त्विका भावा राजसास्तामसाश्च ये। 
मत्त एवेति तान्विद्धि न त्वहं तेषु ते मयि ॥
*भगवान सत्यनारायण देव जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            👏
                                        
                                    
                                        
                                            🚩
                                        
                                    
                                    
                                        21