⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
June 19, 2025 at 02:37 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈* *लेख क्र.-सधस/२०८२/आषाढ़/कृ./८-१८२६३* *┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈* 🟠दिवस विशेष🟠 🔸विश्व एथनिक दिवस प्रतिवर्ष '19 जून' को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है। भारतीय हिन्दी फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन को एथनिक उत्पादों की ऑलनाइन कंपनी क्राफ्ट्सविला डॉट काम ने इस दिवस का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अभिनेत्री विद्या बालन ने एक बयान में कहा कि- "विश्व एथनिक दिवस' के माध्यम से हमें अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने का अवसर मिलता है। मैं हमारी धूमिल हो रही हथकरघा की कला और कलाकारों के पलायन के दर्द को महसूस करती हूँ। मैं खुश हूँ कि मुझे इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का अवसर मिला।" 'विश्व एथनिक दिवस' विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला और संस्कृति के संरक्षण और उनको सहेजने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 👉🏻हमसे कुटुंब ऐप पर अवश्य जुड़े -https://kutumb.app/sanatan-dharmarakshak-samiti?ref=K8ZOC&screen=star_share ▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬ *जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें* ये चैव सात्त्विका भावा राजसास्तामसाश्च ये। मत्त एवेति तान्विद्धि न त्वहं तेषु ते मयि ॥ *भगवान सत्यनारायण देव जी की जय* *⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*

Comments