⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
June 19, 2025 at 08:57 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈* *लेख क्र.-सधस/२०८२/आषाढ़/कृ./८-१८२६८* *┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈* 🚩⛳⛳ *हिंदू राष्ट्र*⛳ *हिन्दूराष्ट्र क्यों आवश्यक है*🚩 *हिन्दूराष्ट्र क्यों आवश्यक है*🚩 *इरान को 100% मुसलमान होने में 15 साल लगे। मेसिपोटानिया, बेबलियां, मिश्र को 100% मुसलमान होने ने 21साल लगे। यूरोप को 100% ईसाई होने में 50 साल लगे। भारत को 800 साल मुस्लिम आतंकियों ने और 200 साल ईसाइयों ने कब्जे में रखा। फिर भी आज भारत में 70% हिंदू बचे हैं वीर महाराणा प्रताप,पृथ्वीराज चौहान व शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुष और योद्धाओं के कारण हिंदू एक सूत्र में बंध करें लड़ते रहे। आजादी के बाद कांग्रेसियों ने चरणबद्ध तरीके से हिंदुओं को जातियों के आधार पर बांटना शुरू कर दिया। सिख जैन बौद्ध को अलग किया। दक्षिण में लिंगायत को अलग करने की साजिश रची।* *विपक्ष व बीजेपी निरंतर इस प्रयास में लगे हैं कि हिंदू जात पात में बंटकर रहें! इसी लिए जातिगत जनगणना शुरू की है।* *हिंदू बिखर गए तो यह तथाकथित सेकुलर और वामपंथी अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे हिंदुओं की एकता के कारण ही लिब्रांडओ ने हिंदुओ के लिए भगवा आतंक, और असहनशील शब्दों का निर्माण किया।* *हिंदूराष्ट्र आज की आवश्यकता है...* 🙏 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्थान हमारा है।* *जय श्री राम* 🚩 Join us in the mission of establishing Hindu Rashtra : 🚩 *एक ही लक्ष्य हिन्दुराष्ट्र*🚩 हिंदू राष्ट्र पर विचार आमंत्रित हैं... https://facebook.com/groups/sanatandharmrakshamsamiti/ ▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬ *जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें* ये चैव सात्त्विका भावा राजसास्तामसाश्च ये। मत्त एवेति तान्विद्धि न त्वहं तेषु ते मयि ॥ *भगवान सत्यनारायण देव जी की जय* *⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏 👍 5

Comments