⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 20, 2025 at 02:32 AM
                               
                            
                        
                            *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/आषाढ़/कृ./९-१८२७२*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
*।। ॐ तत्सत् ।। ।। श्रीगणेशायः नमः ।।*
🚩 *श्रीमद्भागवतमहापुराणम्* 🚩
⛳ *चतुर्थः स्कन्धः* ⛳
⛳ *अथाष्टमोऽध्यायः*⛳
 🚩🕉️  *ध्रुव का वन_गमन*🚩🕉️
⛳ *श्लोक_८१ से ८२* ⛳
🔆 *देवा ऊचुः*
*नैवं विदामो भगवन् प्राणरोधं चराचरस्याखिलसत्त्वधाम्नः । विधेहि तन्नो वृजिनाद्विमोक्षं प्राप्ता वयं त्वां शरणं शरण्यम् ।।८१।।*
👉 अर्थात् _देवताओं ने कहा- भगवन्! समस्त स्थावर जंगम जीवों के शरीरों का प्राण एक साथ ही रुक गया है ऐसा तो हमने पहले कभी अनुभव नहीं किया। आप शरणागतों की रक्षा करने वाले हैं, अपनी शरण में आये हुए हम लोगों को इस दुःख से छुड़ाइये ।।८१।।
🔆 *श्रीभगवानुवाच*
*मा भैष्ट बालं तपसो दुरत्यया-न्निवर्तयिष्ये प्रतियात स्वधाम । यतो हि वः प्राणनिरोध आसी-दौत्तानपादिर्मयि संगतात्मा ।।८२।।*
👉 अर्थात् _श्री भगवान् ने कहा- देवताओ ! तुम डरो मत। उत्तानपाद के पुत्र ध्रुव ने अपने चित्त को मुझ विश्वात्मा में लीन कर दिया है, इस समय मेरे साथ उसकी अभेद धारणा सिद्ध हो गयी है, इसी से उसके प्राणनिरोध से तुम सबका प्राण भी रुक गया है। अब तुम अपने-अपने लोकों को जाओ, मैं उस बालक को इस दुष्कर तप से निवृत्त कर दूँगा ।।८२ ।।
🙏🕉️🚩 *इति श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां चतुर्थस्कन्धे ध्रुवचरितेऽष्टमोऽध्यायः ।।८।।*🙏🕉️🚩
 
🕉️ *हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।* 
 *हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥* 🕉️
🚩 *समिति के सभी संदेश नियमित पढ़ने हेतु निम्न व्हाट्सएप चैनल को फॉलो किजिए॥*🙏⛳🚩
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
त्रिभिर्गुणमयैर्भावैरेभिः सर्वमिदं जगत् । 
मोहितं नाभिजानाति मामेभ्यः परमव्ययम् ॥
*माता महालक्ष्मी देवी जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        1