Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel
Bharat Samachar
June 17, 2025 at 04:30 PM
https://youtu.be/LtMhLA_VZdo?si=614l2AGA4Vr0j0nz *भारत_समाचार पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने किया निरीक्षण, जिला कारागार, आदर्श कारागार,नारी बंदी निकेतन का निरीक्षण, बैरकों व परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ➡लखनऊ-शिया सेंट्रल वक़्फ बोर्ड की मीटिंग में फैसला, कमेटियों,मुतवल्ली के नवीनीकरण कार्यों पर रोक, आदेश जारी कर स्थाई तौर पर लगाई गई रोक, डेटा अपलोडिंग के कार्य के चलते लगाई गई रोक, अध्यक्ष अली ज़ैदी ने लिया महत्वपूर्ण फैसला ➡लखनऊ-निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, मकान की दीवार गिरने से मजदूर घायल, पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, थाना नाका क्षेत्र की घटना ➡लखनऊ-आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, ईरान, इराक गए भारतीयों को वापस लाने की मांग, श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने की करी मांग, शिया समुदाय के UP से भी गए हैं हजारों लोग ➡लखनऊ-बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक, रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक, टास्क फोर्स को नियमित निगरानी, भ्रमण के निर्देश, बच्चों को विद्यालयों में योजनाओं से जोड़ने के निर्देश, DM विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ➡लखनऊ-गणेशगंज में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, हादसे में कासिम नाम का मजदूर हुआ घायल, घायल मजदूर के सिर में आई गंभीर चोट, हादसे में मजदूर का पैर भी हुआ फैक्चर, नाका थाना क्षेत्र के गणेशगंज की घटना ➡बदायूं -सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप, घटिया सामग्री की भाजपा नेत्री ने खोली पोल, बदायूं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं पूनम यादव, निर्माण का वीडियो फेसबुक पर किया अपलोड, PWD पर लगाए घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप, सहसवान से डकारा पुख्ता रोड का वीडियो ➡गोंडा -प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फर्जीवाड़ा, अनियमितता को लेकर डीएम का बड़ा एक्शन, तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 पर केस दर्ज, 15 अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ भी केस दर्ज, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस दर्ज, तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ भी FIR दर्ज, बिना जांच किए ही अपात्रों को लाभ दिया था, 15 लाभार्थियों ने 6.80 लाख रुपए हड़पे, पंडरीकृपाल विकासखंड के दरियापुर हरदोपट्टी का मामला ➡लखनऊ-यूपी T-20 सीज़न-3 का नीलामी कार्यक्रम कल, शाम 4 बजे होटल द सेंट्रम में कार्यक्रम का आयोजन, यूपीसीए के चेयरमैन डीएस चौहान करेंगे अध्यक्षता ➡बाराबंकी-मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम, कार्यक्रम में पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ‘कार्यक्रम में सपा, बसपा, कांग्रेस पर साधा निशाना’, 2014 से पहले यूपी में दंगाइयों का राज था, ‘पीएम, सीएम के नेतृत्व में माफियाओं का खात्मा’, उत्तर प्रदेश में सुशासन का राज है, मोदी जी के नेतृत्व में देश कर रहा विकास, हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोसियामऊ में कार्यक्रम ➡संभल -अतिक्रमण की जद में 3 दशक पुराना हनुमान मंदिर, शिफ्ट हुए नए मंदिर में पूजा करने पहुंचे संभल डीएम, मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बीच में आ रहा था मंदिर, कई सालों से बनने के लिए रुका हुआ था रोड निर्माण, आज नए मंदिर में शिफ्ट हुईं पुराने मंदिर की मूर्तियां, नए मंदिर को देखने पहुंचे डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया, SDM के नेतृत्व में चल रहा अतिक्रमण मुक्त अभियान, DM ने SDM के अतिक्रमण हटाओ अभियान को सराहा, संभल के बहजोई नगर पालिका क्षेत्र का मामला ➡आगरा-लगातार बारिश से कस्बा अछनेरा जलमग्न, नाले की सफाई न होने से गलियों में जलभराव, प्राचीन पथवारी माता मंदिर प्रांगण हुआ जलमग्न, बारिश ने खोली नगर पालिका अछनेरा की पोल, कस्बे में जलभराव की वजह से जनता हुई परेशान ➡मुरादाबाद -मदरसे के मौलाना पर यौन शोषण का आरोप, मूंढापाण्डे थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज, बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, मौलाना कारी जुल्फ़िकार पर धमकाने का भी आरोप, खरकपुर जगतपुर मदरसा गुलशने मुस्तफा का मामला ➡आगरा -आकाशीय बिजली ने देहात क्षेत्र में बरपाया कहर, मवेशियों पर आफत बन गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने से पांच भैंस, एक गाय की मौत, फतेहाबाद क्षेत्र में भी बिजली गिरने से 2 मवेशी मरे, फतेहपुर सीकरी में प्राचीन मंदिर पर गिरी बिजली, आकाशीय तबाही से पशुपालकों का लाखों का नुकसान, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद इलाके का मामला ➡श्रावस्ती DM यूपी के टॉप 10 जिलाधिकारियों में शामिल, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रशासनिक दक्षता में उपलब्धि, जनसुनवाई, कानून-व्यवस्था, आदि के आधार पर रैंकिंग, मुख्यमंत्री ने अजय कुमार द्विवेदी की स्वयं की सराहना, CM डैशबोर्ड द्वारा IAS अधिकारियों की टॉप-10 सूची जारी, DM ने मुख्यमंत्री, समस्त अधिकारियों का जताया आभार ➡रायबरेली-एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे IG तरूण गाबा, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण, साथ में SP डॉ यशवीर सिंह भी रहे मौजूद, पुलिस लाइन का भी आईजी ने किया निरीक्षण, शहर के पीएसी में बनाया गया है ट्रेनिंग सेंटर ➡अयोध्या-किशोरी ने तेल छिड़क सुसाइड का प्रयास किया, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, घर से लापता किशोरी झांसी से हुई थी बरामद, अयोध्या पुलिस ने झांसी से किया था रिकवर, परिजनों ने समाज के डर से नहीं कराई थी FIR, किशोरी को रिकवर परिजनों को किया था सुपुर्द, थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र का मामला ➡जालौन-झोलाछाप की लापरवाही से महिला की मौत, महिला को गलत दवा, इंजेक्शन लगाने का आरोप, बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे डॉक्टर पर आरोप, CO से शिकायत कर पवन याज्ञिक पर कार्रवाई की मांग , शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा माधौगढ़ का मामला ➡प्रतापगढ़-बिहारगंज बाजार गोलीकांड में पुलिस कार्रवाई जारी, गोलीकांड में शामिल एक और आरोपी से मुठभेड़, रियाज को लगी गोली, तमंचा, कारतूस बरामद, दोपहर में भी दो हमलावरों से हुई थी मुठभेड़, आरोपियों के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची, अतिक्रमण किए आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, IG प्रयागराज एसपी के साथ पहुंचे थे घटनास्थल, नगर कोतवाली में गोलीकांड में 3 लोग हुए थे घायल ➡ऊधमसिंह नगर -कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि पपने पर हमला, काशीपुर में बदमाशों ने हमला किया, प्रदेश सचिव, कुमाऊं IT सेल संयोजक हैं रवि, कार्यकर्ताओं ने एसपी से की मुलाकात, बदमाशों की गिरफ्तारी, कार्रवाई की मांग की ➡लखनऊ-विधानसभाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी, यूपी की 403 विधानसभाओं में पुनरीक्षण अभियान की तैयारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित, 17, 19, व 25 जून को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित , वोटर लिस्ट में जुड़ेगा हर एक पात्र नागरिक का नाम, त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण ➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू से मिले दिनेश प्रताप सिंह, किरन रिजिजू से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी दिनेश प्रताप सिंह मिले ➡लखनऊ-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में लिया निर्णय, जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने को लेकर बैठक, जिला कमेटी की राय के बाद कांग्रेस टिकट वितरण का लेगी फैसला , पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के प्रभारी के साथ बैठक, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, अजय राय, आराधना मिश्रा रही मौजूद, समीक्षा बैठक में पूर्वांचल के कई जनपद के मुद्दों पर चर्चा, जरूरी मुद्दों को घोषणा पत्र में किया जाएगा शामिल ➡मेरठ-ATM से पैसे निकाल कर बाहर निकले युवक से लूट, बदमाश युवक को झांसा देकर स्कूटी सहित ले गया था , बदमाश ने कहा तूने मेरी बहन के साथ की है छेड़छाड़, युवक का मोबाइल स्कूटी में बंद कर 25 हज़ार रुपये लूटे, युवक से पैसे लूट स्कूटी की चाबी साथ ले गया बदमाश, 2 घंटे तक बदमाश ने युवक को झांसा दे रखा अपने साथ, परिजनों के साथ थाने पहुंच युवक ने लिखाई रिपोर्ट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पर लूट की वारदात ➡लखनऊ-भाजपा महानगर अध्यक्ष धमकी देने का मामला, धमकी देने वाला ठेकेदार दीपमणि गिरफ्तार, आरोपी थाना भीमपुरा बलिया का रहने वाला है, BJP महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को धमकी दी थी, हजरतगंज थाने में दर्ज था मुकदमा ................................................................................... http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Comments