Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel

About Bharat Samachar

भारत समाचार का ऑफिशियल व्हाट्स एप चैनल। देश व उत्तर प्रदेश की हर खबर। उत्तराखंड का हर अपडेट। यहां आपको मिलेंगी सबसे तेज़ ख़बर। देश-दुनिया,मनोरंजन,क्रिकेट,बिजनेस आदि से जुड़ी सबसे तेज खबरें पाने के लिए भारत समाचार के व्हाट्सअप चैनल से जुड़िए। Follow Us On: Website : https://bharatsamachartv.in/ YouTube : https://www.youtube.com/@bharatsamachartv Facebook : https://www.facebook.com/BharatSamacharTV Twitter : https://twitter.com/bstvlive Instagram : https://www.instagram.com/bharatsamachartv/ Koo : https://www.kooapp.com/profile/bharatsamachar

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Bharat Samachar
6/18/2025, 1:37:59 AM

डिजिटल पर भारत समाचार की नई पेशकश। सुबह का फ्रेश बुलेटिन। 25 ताजा खबरें। सबेरे 5 बजे ये बुलेटिन भारत समाचार के you tube platform पर स्ट्रीम होता है। तेज़ खबर। तेज़ रफ्तार। भारत समाचार https://youtu.be/3_j9P75m-dc?si=s8trDMePKMcT07Uh  

🙏 1
Bharat Samachar
6/17/2025, 5:14:03 PM

https://bharatsamachartv.in/became-a-lakhpati-by-begging-the-death-of-a-beggar-at-mathura-railway-station-raised-many-questions/

Bharat Samachar
6/18/2025, 5:32:55 AM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे परिवार की कार में लगी आग, 5 की मौत 1 की हालत गंभीर https://bharatsamachartv.in/bulandshahr-car-of-a-family-returning-from-a-wedding-caught-fire-5-dead-1-in-critical-condition/

😮 1
Bharat Samachar
6/18/2025, 1:56:00 AM

https://www.youtube.com/live/WyQvoshT4cQ?si=39VKWCLMAysviJAz *भारत_समाचार पर  सुबह 07 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- यूपी T-20 सीज़न-3 का नीलामी कार्यक्रम आज , शाम 4 बजे होटल द सेंट्रम में कार्यक्रम का आयोजन , यूपीसीए के चेयरमैन डीएस चौहान करेंगे अध्यक्षता ➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे दिल्ली, आज सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी ➡कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी नगर शिवालिक भवन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में आज भीषण आग लग गई। घटना में करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। ➡बाराबंकी: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान सम्मान जन हुंकार यात्रा के तहत बाराबंकी पहुंचे। यह अभियान का पांचवां पड़ाव है, जिसमें वे 35 जिलों का दौरा करेंगे। जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। ➡मेरठ: ऐतिहासिक नौचंदी मेले में ट्रांसजेंडर कलाकार को मंच से उतारने पर विवाद हो गया। हंगामा बढ़ता देख आयोजक तुरंत अलर्ट हुए। बाद में आयोजकों ने कलाकार से माफी मांगकर उन्हें सम्मानित किया, जिससे मामला शांत हुआ। घटना के बाद मेले में आयोजनों की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ➡बहराइच: कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीरगंज मोहल्ले में दबंगों ने महिला और बच्ची समेत 5 लोगों को बेरहमी से पीटा। पीड़ित परिवार ने घर के बाहर वाहन खड़ा करने का विरोध किया था, जिससे विवाद हुआ। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ➡संभल: डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति कम मिलने पर सख्ती दिखाई। उन्होंने असमोली सीएचसी के इंचार्ज को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की धीमी गति और लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। अधिकारियों को कार्य में सुधार और जवाबदेही तय करने के सख्त निर्देश दिए गए। ➡रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ गांव में रंजिश के चलते ग्राम प्रधान संतोष मौर्य के भतीजे अनुभव पर चार युवकों ने मारपीट कर फायरिंग की। गोलीबारी में अनुभव घायल हो गया। पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ➡नई दिल्ली: एयर इंडिया की 13 ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द कर दी गईं। बीते 6 दिनों में कुल 66 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की थीं। हाल ही में एक हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली दूसरी उड़ान भी निरस्त कर दी गई। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ➡रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ गांव में रंजिश के चलते ग्राम प्रधान संतोष मौर्य के भतीजे अनुभव पर चार युवकों ने मारपीट कर फायरिंग की। गोलीबारी में अनुभव घायल हो गया। पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ➡संभल: डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति कम मिलने पर सख्ती दिखाई। उन्होंने असमोली सीएचसी के इंचार्ज को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की धीमी गति और लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। अधिकारियों को कार्य में सुधार और जवाबदेही तय करने के सख्त निर्देश दिए गए। ➡हापुड़: हापुड़ बाईपास पर चलते हाईवे पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई। शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी, लेकिन कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचा ली। सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। ➡गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क किनारे अनजान लोगों की बस्तियां न बसने दी जाएं। साथ ही ठेले-खोमचे वालों का सत्यापन कराए जाने के निर्देश भी दिए। कानून-व्यवस्था और शहरी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाया। ➡हापुड़: हापुड़ बाईपास पर चलते हाईवे पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई। शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी, लेकिन कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचा ली। सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। ----------------------------------------------------------------------------------- http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559,  INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Bharat Samachar
6/17/2025, 4:30:05 PM

https://youtu.be/LtMhLA_VZdo?si=614l2AGA4Vr0j0nz *भारत_समाचार पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने किया निरीक्षण, जिला कारागार, आदर्श कारागार,नारी बंदी निकेतन का निरीक्षण, बैरकों व परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ➡लखनऊ-शिया सेंट्रल वक़्फ बोर्ड की मीटिंग में फैसला, कमेटियों,मुतवल्ली के नवीनीकरण कार्यों पर रोक, आदेश जारी कर स्थाई तौर पर लगाई गई रोक, डेटा अपलोडिंग के कार्य के चलते लगाई गई रोक, अध्यक्ष अली ज़ैदी ने लिया महत्वपूर्ण फैसला ➡लखनऊ-निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, मकान की दीवार गिरने से मजदूर घायल, पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, थाना नाका क्षेत्र की घटना ➡लखनऊ-आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, ईरान, इराक गए भारतीयों को वापस लाने की मांग, श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने की करी मांग, शिया समुदाय के UP से भी गए हैं हजारों लोग ➡लखनऊ-बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक, रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक, टास्क फोर्स को नियमित निगरानी, भ्रमण के निर्देश, बच्चों को विद्यालयों में योजनाओं से जोड़ने के निर्देश, DM विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ➡लखनऊ-गणेशगंज में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, हादसे में कासिम नाम का मजदूर हुआ घायल, घायल मजदूर के सिर में आई गंभीर चोट, हादसे में मजदूर का पैर भी हुआ फैक्चर, नाका थाना क्षेत्र के गणेशगंज की घटना ➡बदायूं -सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप, घटिया सामग्री की भाजपा नेत्री ने खोली पोल, बदायूं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं पूनम यादव, निर्माण का वीडियो फेसबुक पर किया अपलोड, PWD पर लगाए घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप, सहसवान से डकारा पुख्ता रोड का वीडियो ➡गोंडा -प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फर्जीवाड़ा, अनियमितता को लेकर डीएम का बड़ा एक्शन, तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 पर केस दर्ज, 15 अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ भी केस दर्ज, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस दर्ज, तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ भी FIR दर्ज, बिना जांच किए ही अपात्रों को लाभ दिया था, 15 लाभार्थियों ने 6.80 लाख रुपए हड़पे, पंडरीकृपाल विकासखंड के दरियापुर हरदोपट्टी का मामला ➡लखनऊ-यूपी T-20 सीज़न-3 का नीलामी कार्यक्रम कल, शाम 4 बजे होटल द सेंट्रम में कार्यक्रम का आयोजन, यूपीसीए के चेयरमैन डीएस चौहान करेंगे अध्यक्षता ➡बाराबंकी-मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम, कार्यक्रम में पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ‘कार्यक्रम में सपा, बसपा, कांग्रेस पर साधा निशाना’, 2014 से पहले यूपी में दंगाइयों का राज था, ‘पीएम, सीएम के नेतृत्व में माफियाओं का खात्मा’, उत्तर प्रदेश में सुशासन का राज है, मोदी जी के नेतृत्व में देश कर रहा विकास, हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोसियामऊ में कार्यक्रम ➡संभल -अतिक्रमण की जद में 3 दशक पुराना हनुमान मंदिर, शिफ्ट हुए नए मंदिर में पूजा करने पहुंचे संभल डीएम, मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बीच में आ रहा था मंदिर, कई सालों से बनने के लिए रुका हुआ था रोड निर्माण, आज नए मंदिर में शिफ्ट हुईं पुराने मंदिर की मूर्तियां, नए मंदिर को देखने पहुंचे डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया, SDM के नेतृत्व में चल रहा अतिक्रमण मुक्त अभियान, DM ने SDM के अतिक्रमण हटाओ अभियान को सराहा, संभल के बहजोई नगर पालिका क्षेत्र का मामला ➡आगरा-लगातार बारिश से कस्बा अछनेरा जलमग्न, नाले की सफाई न होने से गलियों में जलभराव, प्राचीन पथवारी माता मंदिर प्रांगण हुआ जलमग्न, बारिश ने खोली नगर पालिका अछनेरा की पोल, कस्बे में जलभराव की वजह से जनता हुई परेशान ➡मुरादाबाद -मदरसे के मौलाना पर यौन शोषण का आरोप, मूंढापाण्डे थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज, बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, मौलाना कारी जुल्फ़िकार पर धमकाने का भी आरोप, खरकपुर जगतपुर मदरसा गुलशने मुस्तफा का मामला ➡आगरा -आकाशीय बिजली ने देहात क्षेत्र में बरपाया कहर, मवेशियों पर आफत बन गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने से पांच भैंस, एक गाय की मौत, फतेहाबाद क्षेत्र में भी बिजली गिरने से 2 मवेशी मरे, फतेहपुर सीकरी में प्राचीन मंदिर पर गिरी बिजली, आकाशीय तबाही से पशुपालकों का लाखों का नुकसान, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद इलाके का मामला ➡श्रावस्ती DM यूपी के टॉप 10 जिलाधिकारियों में शामिल, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रशासनिक दक्षता में उपलब्धि, जनसुनवाई, कानून-व्यवस्था, आदि के आधार पर रैंकिंग, मुख्यमंत्री ने अजय कुमार द्विवेदी की स्वयं की सराहना, CM डैशबोर्ड द्वारा IAS अधिकारियों की टॉप-10 सूची जारी, DM ने मुख्यमंत्री, समस्त अधिकारियों का जताया आभार ➡रायबरेली-एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे IG तरूण गाबा, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण, साथ में SP डॉ यशवीर सिंह भी रहे मौजूद, पुलिस लाइन का भी आईजी ने किया निरीक्षण, शहर के पीएसी में बनाया गया है ट्रेनिंग सेंटर ➡अयोध्या-किशोरी ने तेल छिड़क सुसाइड का प्रयास किया, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, घर से लापता किशोरी झांसी से हुई थी बरामद, अयोध्या पुलिस ने झांसी से किया था रिकवर, परिजनों ने समाज के डर से नहीं कराई थी FIR, किशोरी को रिकवर परिजनों को किया था सुपुर्द, थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र का मामला ➡जालौन-झोलाछाप की लापरवाही से महिला की मौत, महिला को गलत दवा, इंजेक्शन लगाने का आरोप, बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे डॉक्टर पर आरोप, CO से शिकायत कर पवन याज्ञिक पर कार्रवाई की मांग , शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा माधौगढ़ का मामला ➡प्रतापगढ़-बिहारगंज बाजार गोलीकांड में पुलिस कार्रवाई जारी, गोलीकांड में शामिल एक और आरोपी से मुठभेड़, रियाज को लगी गोली, तमंचा, कारतूस बरामद, दोपहर में भी दो हमलावरों से हुई थी मुठभेड़, आरोपियों के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची, अतिक्रमण किए आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, IG प्रयागराज एसपी के साथ पहुंचे थे घटनास्थल, नगर कोतवाली में गोलीकांड में 3 लोग हुए थे घायल ➡ऊधमसिंह नगर -कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि पपने पर हमला, काशीपुर में बदमाशों ने हमला किया, प्रदेश सचिव, कुमाऊं IT सेल संयोजक हैं रवि, कार्यकर्ताओं ने एसपी से की मुलाकात, बदमाशों की गिरफ्तारी, कार्रवाई की मांग की ➡लखनऊ-विधानसभाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी, यूपी की 403 विधानसभाओं में पुनरीक्षण अभियान की तैयारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित, 17, 19, व 25 जून को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित , वोटर लिस्ट में जुड़ेगा हर एक पात्र नागरिक का नाम, त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण ➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू से मिले दिनेश प्रताप सिंह, किरन रिजिजू से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी दिनेश प्रताप सिंह मिले ➡लखनऊ-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में लिया निर्णय, जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने को लेकर बैठक, जिला कमेटी की राय के बाद कांग्रेस टिकट वितरण का लेगी फैसला , पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के प्रभारी के साथ बैठक, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, अजय राय, आराधना मिश्रा रही मौजूद, समीक्षा बैठक में पूर्वांचल के कई जनपद के मुद्दों पर चर्चा, जरूरी मुद्दों को घोषणा पत्र में किया जाएगा शामिल ➡मेरठ-ATM से पैसे निकाल कर बाहर निकले युवक से लूट, बदमाश युवक को झांसा देकर स्कूटी सहित ले गया था , बदमाश ने कहा तूने मेरी बहन के साथ की है छेड़छाड़, युवक का मोबाइल स्कूटी में बंद कर 25 हज़ार रुपये लूटे, युवक से पैसे लूट स्कूटी की चाबी साथ ले गया बदमाश, 2 घंटे तक बदमाश ने युवक को झांसा दे रखा अपने साथ, परिजनों के साथ थाने पहुंच युवक ने लिखाई रिपोर्ट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पर लूट की वारदात ➡लखनऊ-भाजपा महानगर अध्यक्ष धमकी देने का मामला, धमकी देने वाला ठेकेदार दीपमणि गिरफ्तार, आरोपी थाना भीमपुरा बलिया का रहने वाला है, BJP महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को धमकी दी थी, हजरतगंज थाने में दर्ज था मुकदमा ................................................................................... http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Bharat Samachar
6/18/2025, 4:48:23 AM

https://youtu.be/cWj-EiEzQdk *भारत_समाचार पर  सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- आगरा में सड़क हादसे का CM ने संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, CM ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश ➡मेरठ - मां बेटे की हत्या में बहनोई को उम्रकैद की सज़ा, बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी, बेटे की हत्या की थी, लूट, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था, ढाई लाख की नगदी 15 लाख के जेवरात लूटे थे, दूसरे हत्यारोपी ने गोली मारकर की थी आत्महत्या, मां बेटे की हत्या कर बेड में अंदर छुपाये गए थे शव, 3 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई सज़ा, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र रामलीला ग्राउंड के पास की वारदात ➡आगरा- एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव, आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव पहुंचे CHC फतेहाबाद , घायलों को इलाज के लिए सभी स्टाफ को किया अलर्ट, सभी को बेहतर इलाज देने के डॉक्टरों को दिए निर्देश, तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसने से हुआ था हादसा, करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल,दो की मौत, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना ➡मेरठ- रंगबाजी में बुनकर जुनैद की हत्या का मामला, पुलिस ने 5 आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा, सभी आरोपियों की पहचान, नामजद FIR हुई, नौचंदी मेले से लौटते जुनैद की हत्या की गई थी, नौचंदी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकाम ➡अमरोहा- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, विस्फोट से 4 महिलाओं की हुई थी मौत, 2 गंभीर घायल महिलाओं की हालत नाजुक, दिल्ली के सफदरजंग स्थित बर्न सेंटर में भर्ती, मृतक के पति की तहरीर पर संचालक पर FIR, सैफुर्रहमान पर अवैध विस्फोट बनवाने का आरोप, फैक्टरी में नहीं थे सही इंतजाम, जांच जारी, रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी का मामला, जंगल में पटाखा फैक्टरी में हुआ था विस्फोट ➡अहमदाबाद- विमान हादसे में अबतक 184 शवों की पहचान , सुबह 8 बजे तक 184 शवों के DNA सैंपल मैच , अभी भी कई शवों की पहचान नहीं हो पाई है ➡बरेली- पुलिस की 3 शातिर चोरों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, मुठभेड़ के दौरान सिपाही रोहित भी हुए घायल, 5 लाख के जेवरात, तमंचा, कारतूस, नगद बरामद, देवरनिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ ➡देहरादून - तेज बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी  , चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग में अलर्ट, प्री-मानसून बारिश से गर्मी से मिल रही राहत  , 22 जून तक मौसम बदले रहने की संभावना ➡मेरठ- थाने में शव रख जाम लगाकर परिजनों का हंगामा,कार्रवाई के लिए पुलिस-परिजनों में हुई नोंकझोंक, छत से धक्का देकर फेंकी गई महिला की मौत, सिपाही ने साथियों संग महिला को फेंका था छत से पुलिस पर हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप, आरोपी सिपाही को जेल भेजा, परिजन गिरफ्तार नही, सिपाही के मकान में परिवार संग किराए पर रहती थी, पुलिस ने आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया कंकरखेडा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी का मामला ➡वाराणसी- रात से हो रही रिमझिम बारिश , गर्मी और उमस से मिली लोगों को राहत, धूप और गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत ➡मिर्जापुर- मानसून शुरू होने के बाद भी नहीं भेजा नोटिस, नगर पालिका ने जर्जर भवनों को नहीं भेजा नोटिस, सिर्फ 63 घरों में रह रहे लोगों को भेजा नोटिस, कसरहट्टी में जर्जर मिट्टी से बने हैं पुराने भवन 100 से 150 साल पुराने भवनों को नहीं भेजा नोटिस ,भवनों में प्रतिबंधित बेलन मशीन का अवैध कारोबार ➡रायबरेली- संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत से हड़कंप, परिजनों ने इलाज को पहुंचाया जिला अस्पताल, चिकित्सक ने युवक को किया मृत घोषित , मामला संदिग्ध दिखने पर शव को कब्जे में लिया, भदोखर थाना क्षेत्र के जनेसर गांव का मामला ➡बुलंदशहर- कार पुलिया से टकराई, लगी भयंकर आग, कार में आग लगने से 5 लोगों की हुई मौत, 6 में से 5 की मौत, एक महिला गंभीर घायल सभी कार सवार बदायूं से दिल्ली जा रहे थे, कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा ➡जौनपुर- पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, पत्नी ने जहर खाने की धमकी दी तो शादी कराईअरविंद बिंद की 2023 में रीता से हुई थी शादीयुवती का शादी से पहले युवक से था प्रेम प्रसंगशादी से पहले प्रेमी सौरभ संग फरार हो चुकी थी, शादी बाद भी रीता-सौरभ की बात बंद नहीं हुई, पति ने शक होने पर कॉल रिकॉर्डिंग से पकड़ा, जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र का मामला ➡बदायूं - चेकिंग में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, बदमाश सुनार से लूट करने की फिराक में आए थे, बदमाश हरियाणा, यूपी समेत कई अन्य राज्यों के , चार तमंचा, 9 जिंदा कारतूस, 2 बाइके बरामद हुई , वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ ----------------------------------------------------------------------------------- http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559,  INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Bharat Samachar
6/18/2025, 9:56:24 AM

https://youtu.be/3_j9P75m-dc?si=jYZfaDiqrFNZvAJV

Bharat Samachar
6/18/2025, 7:41:49 AM

https://www.youtube.com/watch?v=cWj-EiEzQdk&t=90s *भारत_समाचार पर  दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- बच्चों को भिक्षावृत्ति में शामिल कराने वाले चिन्हित, 70 लोगों को प्रशासन ने किया चिन्हित, इन सभी की लिस्ट पुलिस को भेजी गई, भिक्षावृत्ति मामले में 4 रिपोर्ट कराई गई दर्ज, बच्चों को तत्काल स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश ➡लखनऊ- फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का मामला, शिकायत पर परिवहन आयुक्त ने जताई नाराजगी, 15 दिन में मांगा अधिकारियों से कार्रवाई का ब्यौरा. ➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय का बयान , अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान पर बोले, गठबंधन अस्तित्व में नहीं ऐसी आशंका क्यों है, इमरान मसूद ने ऐसा वक्तव्य नहीं दिया- अविनाश, गठबंधन बिल्कुल अस्तित्व में है- अविनाश पांडेय, कांग्रेस अपने बल पर पंचायत चुनाव लड़ेगी- अविनाश ➡मेरठ - छेड़छाड़ पीड़िता के सुसाइड का मामला, केस में आरोपी 3 के खिलाफ चार्जशीट हुई, समझौते के दबाब के आरोप निराधार-पुलिस, सुसाइड की परिस्थितियों की जांच जारी- पुलिस, सुसाइड केस में पूर्व केस के 3 आरोपी भी नामजद , कुल 5 में से 3 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई , बाकी आरोपियों की शाम तक अरेस्टिंग सुनिश्चित होगी, छेड़छाड़ पीड़िता ने संदिग्ध हालात में किया था सुसाइड ➡पीलीभीत- नगर पालिका ने खाली कराया सपा कार्यालय, पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद कार्यालय खाली, प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट, अंतिम नोटिस देने के बाद नगर पालिका की कार्रवाई, ऑफिस खाली कराने के दौरान सपाइयों की नोंकझोंक, नगर पालिका ने बाहर लिखा, बैनर पोस्टर हटवाया, नगर पालिका की बिल्डिंग में संचालित था ऑफिस, कोर्ट में वाद के बावजदू खाली कराया- सपा कार्यकर्ता ➡मेरठ - कॉन्टिनेंटल टायर्स का प्लांट बंद किया गया , प्लांट बंद होने से 300 कर्मचारियों की नौकरी गई, रिटायरमेंट लाभ के बिना जबरन नौकरी से निकले, मूल वेतन के बजाय अनियमितता कर भुगतान किया, सैकड़ों मजदूरों के परिवार बंदी से भुखमरी की कगार पर, नजूल भूमि पर चल रही विदेशी फैक्ट्री की दबंगई , विदेशी फैक्ट्री की दबंगई का शिकार हुए कर्मी, मोदीपुरम इलाके में है विदेशी कॉन्टिनेंटल टायर्स कंपनी ➡कुशीनगर- बड़ी गंडक नदी नारायणी का बढ़ा जलस्तर, पीपा पुल डूबने से आवागमन हुआ ठप, खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव प्रभावित , महराजगंज,कुशीनगर के गांव प्रभावित हुए, बिहार राज्य के कुछ गांव भी हुए प्रभावित, सड़क मार्ग न होने से पीपा पुल का इस्तेमाल, खड्डा क्षेत्र के भैंसहा घाट पर है पीपा पुल ➡रायबरेली- मेटा ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचाई जान, यूपी पुलिस की सक्रियता से छात्रा बची, इंस्टाग्राम पर गोलियां खाते वीडियो डाला, वीडियो में ‘गुड बाय, सॉरी मम्मा- पापा’ लिखा, दवाएं खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर में अलर्ट, DGP राजीव कृष्ण ने ई-मेल का लिया संज्ञान, तत्काल रायबरेली पुलिस को मौके पर भेजा, जबरन शादी तय करने से नाराज चल रही थी , मिल एरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा ➡ललितपुर- सौर ऊर्जा प्लांट की खरीद फरोख्त में स्टांप चोरी, खरीद फरोख्त में 4.34 करोड़ के स्टांप की चोरी, मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने लगाया जुर्माना, स्टांप चोरी में निबंधन शुल्क की भी होगी वसूली, टेरालाइट द्वारा जैकसन पावर को बेचने का मामला, विक्रय पत्र में सिर्फ भूमि का स्टांप शुल्क अदा किया , उप निबंधक की भूमिका भी भ्रष्टाचार में संदिग्ध, सदर तहसील के महरौनी खुर्द में प्लांट का मामला ➡वाराणसी- फेमस पहलवान लस्सी की दुकान पर चला बुलडोजर, चाचा की कचौड़ी समेत 30 दुकानें जमींदोज, वाराणसी में फोरलेन सड़क परियोजना के तहत काम, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया, 30 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया, ये सभी दुकानें अवैध अतिक्रमण के दायरे में थीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी ➡बागपत- UP में कानून व्यवस्था पर जयंत चौधरी बोले, यूपी में कानून व्यवस्था पर सरकार बनी- जयंत, सीएम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गंभीर- जयंत, इजरायल और ईरान युद्ध पर बोले जयंत चौधरी, ईरान, इजरायल दोनों से हमारे अच्छे संबंध- जयंत, दुनिया को विश्व युद्ध की तरफ ना धकेला जाए, भारत हमेशा शांति स्थापित करना चाहता है- जयंत. ➡मेरठ- AAP नेताओं का डीएम ऑफिस पर अनोखा प्रदर्शन, घंटों बिजली कटौती को लेकर आप का प्रदर्शन, हाथों में पंखे, बैनर, पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान-AAP, बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की, यूपी की राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन. ➡कन्नौज- घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाई, ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से शव लटकता देख ससुरालीजन फरार, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाए आरोप, मारपीट से आहत होकर फांसी लगाई- परिजन, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के झुलनापुर का मामला ➡संभल- नोटिस के बाद अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ा, रजा ए मुस्तफा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने तोड़ा, कमेटी ने अवैध मस्जिद को खुद तुड़वाना किया शुरू, पालिका की जमीन पर कब्जा कर बनाई अवैध मस्जिद, कमेटी ने तुड़वाने के लिए 1 दर्जन मजदूरों को लगाया, चंदौसी थाना क्षेत्र के रजा ए मुस्तफा मस्जिद का मामला. ➡सीतापुर - रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरों का धावा , घर के पीछे दीवार से घर में घुसे चोर , चोरों ने पार किए 15 लाख के आभूषण, 60 हजार नगदी सहित 16 लाख की चोरी, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡अलीगढ़- ससुरालियों ने महिला की हत्या की, अतिरिक्त दहेज को लेकर हत्या कर दी, अतिरिक्त दहेज में नहीं मिली बुलेट,हत्या की, बाइक के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी, टप्पल थाना के नगरिया गौराला की घटना. ➡बाराबंकी - मेंथा ऑयल की पेराई करते समय टंकी फटी, टंकी फटने से मां, बेटा गंभीर रूप से झुलसे, पेराई में पिपरमिंट की टंकी फटने से हादसा, दोनों घायल नाजुक हालत में भर्ती कराए गए, कोतवाली बदोसराय के मीरापुर गांव का मामला ➡जम्मू कश्मीर- अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद, सुरक्षा कारणों से सरकार ने लिया फैसला, इस साल हेलिकॉप्टर से नहीं जा सकेंगे अमरनाथ, तीर्थयात्रा वाला रास्ता नो फ्लाइंग जोन घोषित, 1 जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा. ➡देहरादून- धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी , CM धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल मौजूद, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत भी मौजूद, बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर , स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन विभाग सहित कई प्रस्ताव, बैठक में कई नियमावली में हो सकता है संशोधन ➡हरिद्वार - पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, धमाके के बाद मची आफर तफरी , दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, आग लगने से लाखों का नुकसान, पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, आग बुझाने को करनी पड़ रही मशक्कत, बहादराबाद थाना क्षेत्र के माजरा की घटना ➡दिल्ली- FASTag को लेकर नितिन गडकरी का एलान, 3 हजार का वार्षिक FASTag शुरू होगा, टोल नियमों में नितिन गडकरी ने बदलाव किया, निजी वाहनों के लिए 15 अगस्त से नया नियम, एक साल के लिए 200 ट्रिप का वार्षिक प्लान, NHAI के टोल प्लाजा पर लागू होगा नया नियम. ----------------------------------------------------------------------------------- http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559,  INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Bharat Samachar
6/17/2025, 4:42:53 PM

https://bharatsamachartv.in/trumps-threat-on-iran-we-know-where-the-supreme-leader-is-hiding-but-will-not-kill-him-now/

Bharat Samachar
6/17/2025, 3:13:46 PM

https://youtube.com/shorts/dKXfbXZShbs?si=n21pWMioYgkBn7YI

Link copied to clipboard!