Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel
Bharat Samachar
June 18, 2025 at 01:56 AM
https://www.youtube.com/live/WyQvoshT4cQ?si=39VKWCLMAysviJAz *भारत_समाचार पर  सुबह 07 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- यूपी T-20 सीज़न-3 का नीलामी कार्यक्रम आज , शाम 4 बजे होटल द सेंट्रम में कार्यक्रम का आयोजन , यूपीसीए के चेयरमैन डीएस चौहान करेंगे अध्यक्षता ➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे दिल्ली, आज सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी ➡कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी नगर शिवालिक भवन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में आज भीषण आग लग गई। घटना में करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। ➡बाराबंकी: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान सम्मान जन हुंकार यात्रा के तहत बाराबंकी पहुंचे। यह अभियान का पांचवां पड़ाव है, जिसमें वे 35 जिलों का दौरा करेंगे। जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। ➡मेरठ: ऐतिहासिक नौचंदी मेले में ट्रांसजेंडर कलाकार को मंच से उतारने पर विवाद हो गया। हंगामा बढ़ता देख आयोजक तुरंत अलर्ट हुए। बाद में आयोजकों ने कलाकार से माफी मांगकर उन्हें सम्मानित किया, जिससे मामला शांत हुआ। घटना के बाद मेले में आयोजनों की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ➡बहराइच: कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीरगंज मोहल्ले में दबंगों ने महिला और बच्ची समेत 5 लोगों को बेरहमी से पीटा। पीड़ित परिवार ने घर के बाहर वाहन खड़ा करने का विरोध किया था, जिससे विवाद हुआ। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ➡संभल: डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति कम मिलने पर सख्ती दिखाई। उन्होंने असमोली सीएचसी के इंचार्ज को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की धीमी गति और लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। अधिकारियों को कार्य में सुधार और जवाबदेही तय करने के सख्त निर्देश दिए गए। ➡रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ गांव में रंजिश के चलते ग्राम प्रधान संतोष मौर्य के भतीजे अनुभव पर चार युवकों ने मारपीट कर फायरिंग की। गोलीबारी में अनुभव घायल हो गया। पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ➡नई दिल्ली: एयर इंडिया की 13 ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द कर दी गईं। बीते 6 दिनों में कुल 66 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की थीं। हाल ही में एक हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली दूसरी उड़ान भी निरस्त कर दी गई। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ➡रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ गांव में रंजिश के चलते ग्राम प्रधान संतोष मौर्य के भतीजे अनुभव पर चार युवकों ने मारपीट कर फायरिंग की। गोलीबारी में अनुभव घायल हो गया। पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ➡संभल: डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति कम मिलने पर सख्ती दिखाई। उन्होंने असमोली सीएचसी के इंचार्ज को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की धीमी गति और लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। अधिकारियों को कार्य में सुधार और जवाबदेही तय करने के सख्त निर्देश दिए गए। ➡हापुड़: हापुड़ बाईपास पर चलते हाईवे पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई। शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी, लेकिन कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचा ली। सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। ➡गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क किनारे अनजान लोगों की बस्तियां न बसने दी जाएं। साथ ही ठेले-खोमचे वालों का सत्यापन कराए जाने के निर्देश भी दिए। कानून-व्यवस्था और शहरी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाया। ➡हापुड़: हापुड़ बाईपास पर चलते हाईवे पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई। शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी, लेकिन कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचा ली। सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। ----------------------------------------------------------------------------------- http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559,  INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Comments