Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel
Bharat Samachar
June 18, 2025 at 04:25 PM
https://youtu.be/sjXYAFlaldQ?si=3_3Y5kC_6-vprR2b *भारत_समाचार पर  रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-12 जुलाई को UP सचिवालय संघ का कार्यकाल समाप्त, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, सचिवालय कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने को ज्ञापन सौंपा, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन से मिलकर सौंपा ज्ञापन ➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअल संवाद किया, निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो रही, बेवजह आपूर्ति बाधित करने पर होगी कार्रवाई, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान हो, 20 उपभोक्ताओं तथा संबंधित अफसरों से संवाद किया ➡लखनऊ-यूपी सचिवालय संघ के चुनाव की तैयारी शुरू, सचिवालय संघ का डेलीगेशन प्रमुख सचिव SAD से मिला, प्रमुख सचिव सचिवालय से कार्मिकों की सूची मांगी, सचिवालय संघ का कार्यकाल 12 जुलाई को पूरा हो रहा, 2 साल पूर्व 2023 में हुआ था सचिवालय संघ चुनाव ➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ के हथ्थे चढ़े 2 शातिर अभियुक्त, फर्जी तरीके से अपात्रों का बनाते थे आयुष्मान कार्ड, संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अमित पांडे,ब्रजभुवन पटेल की गिरफ्तारी, प्राची हॉस्पिटल के आईडी कार्ड और मोबाइल बरामद, फर्जी आयुष्मान कार्ड बना लोगों से लाखों की रकम ऐंठी ➡लखनऊ-यूपी के नए कृषि निदेशक बने डॉ.पंकज त्रिपाठी, पीयूष शर्मा को MD बीज विकास निगम की जिम्मेदारी, SIMA रहमानखेड़ा के निदेशक बने हरेंद्र कुमार उपाध्याय, UPCAR के सचिव बनाए गए एके सिंह ➡लखनऊ-महिला बिल्डर को धमकाकर वसूली करने वालों पर FIR, वसूली कर रहे पत्रकार,करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर FIR, धमकाने के ऑडियो,व्हाट्सएप साक्ष्य दिखाने के बाद मुकदमा, महिला बिल्डर के पति को धमकाकर 17 लाख रुपए वसूले थे, मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ➡लखनऊ -रणदीप भाटी गैंग का सदस्य सोनू मोमनाथन गिरफ्तार, नोएडा से एसटीएफ ने सोनू मोमनाथन को अरेस्ट किया,, साथी वीरेंद्र पोसवाल के साथ नोएडा से किया गिरफ्तार, सोनू हत्या रंगदारी और खनन में शामिल रहा है, आरोपी सोनू मोमनाथन कई बार जेल जा चुका है ➡लखनऊ-शाइन सिटी समूह मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, PMLA प्रावधानों के तहत 55.07 लाख की सम्पत्ति कुर्क, प्रयागराज निवासी मो.जावेद की सम्पत्तियां कुर्क की, यह संपत्ति रियल एस्टेट में धोखाधड़ी से अर्जित की थी, पोंजी-पिरामिड योजना में लोगों से धोखाधड़ी की थी ➡वाराणसी-बाबा श्री काशी विश्वनाथ का हुआ जलाभिषेक, 17 नदियों, 9 सप्तसागर,16 तीर्थ के जल से जलाभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया जलाभिषेक ➡बाराबंकी-डीएम का अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन, अवैध निर्माण के ध्वस्तिकरण का आदेश पारित, 22 बीघा भूमि पर प्लाटिंग को कराया गया ध्वस्त ➡लखनऊ -रणदीप भाटी गैंग का सदस्य सोनू मोमनाथन गिरफ्तार, नोएडा से एसटीएफ ने सोनू मोमनाथन को अरेस्य किया, साथी वीरेंद्र पोसवाल के साथ नोएडा से किया गिरफ्तार, सोनू हत्या रंगदारी और खनन में शामिल रहा है, आरोपी सोनू मोमनाथन कई बार जेल जा चुका है ➡लखनऊ-बिल्डर सत्यपाल सिंह,आशीष सिंह के आगे प्रशासन नतमस्तक, लखनऊ में बड़े पैमाने पर अवैध रो हाउस बना रहा सत्यपाल सिंह, LDA से बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रो हाउस बनाए गए, लखनऊ के एक पूर्व DM का सत्यपाल सिंह को था संरक्षण, सत्यपाल का सुल्तानपुर रोड,बाराबंकी में अवैध कारोबार है, एलडीए की मिलीभगत से जनता का पैसा लूटा जा रहा , बिल्डर सत्यपाल सिंह के पास कई करोड़ की कारें है, LDA में दर्ज ध्वस्तीकरण वाद के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, रसूख के चलते सत्यपाल सिंह,आशीष सिंह पर कार्रवाई नहीं, मांढर मऊ में बने अवैध रो हाउस पर नहीं हो रही कार्रवाई ➡लखनऊ -LDA की सार्वजनिक संपत्तियां बेचने वाला गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों पर करता था कब्जा, 2023 से सार्वजनिक भूमि घोटाले में फरार था सतवीर सिंह, गोमती नगर पुलिस ने सतवीर सिंह को किया अरेस्ट, ट्रांसपोर्टनगर में फर्जी कागजातों से LDA की प्रॉपर्टी कब्जाई थी ➡उन्नाव -घर में घुसकर लूटपाट के आरोपी सीसीटीवी में कैद, तीन नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद , 40 हजार की नकदी, चांदी के जेवर,मोबाइल लूटा, 5 टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ पुरम की घटना ➡इटावा-आकाशीय बिजली ने क्षेत्र में बरपाया कहर, दो घर क्षतिग्रस्त, 4 घरों के फुके उपकरण, भरथना तहसील क्षेत्र के मोढी का मामला ➡बरेली-सड़कों पर उतरे एसपी सिटी मानुष पारीक, सावन,बारावफात को देखते हुए सड़कों पर उतरे, श्यामतगंज मॉडल टाउन पुराना शहर में फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च में एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसीएम मौजूद, बारादरी थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च ➡अयोध्या-38 लाख पौधों का महाअभियान शुरू, संस्कृति,शौर्य का प्रतीक बनेगा सिंदूर पौधा, वन विभाग ने शुरू किया "ऑपरेशन सिंदूर" अभियान, शौर्य वन से त्रिवेणी वन तक चलेगा वृक्षारोपण, 13 लाख 10 हजार पौधे अयोध्या में लगाए जाएंगे, सेना छावनी क्षेत्र के पास विकसित होगा शौर्य वन ➡मेरठ-AK-47 के 70 कारतूसों के साथ सेना का जवान अरेस्ट, किसी को सप्लाई करने जा रहा था AK-47 के कारतूस, जवान राहुल महाराष्ट्र के अहमदनगर ट्रेनिंग सेंटर में तैनात, मेरठ में एक माह की छुट्टी पर घर आया था जवान, बरामद कारतूस सेना में इस्तेमाल होने वाली AK-47 के है, मेरठ में किसी को सप्लाई होनी थी कारतूसों की खेप, एक कारतूस की कीमत 1500 रुपये हुई थी तय, खुफिया एजेंसी,इंटेलिजेंस,पुलिस कर रही पूछताछ, कारतूस की खेप खरीदने वालों की तलाश में जुटी ATS, ATS यूनिट ने थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से की गिरफ्तारी ➡गोंडा -युवक को घर बुलाकर की मारपीट, मारपीट करने वालों ने युवक का किया मुंडन, मुंडन कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, पीड़ित ने पूरे मामले की थाने पर की शिकायत, पीड़ित का महिला के घर 4 साल से आना जाना, सामान खरीदारी के लिए महिला ने युवक को बुलाया, युवक को घर बुलाकर की गई उससे मारपीट, महिला के पति की चार साल पहले हुई मौत, कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव का मामला ➡कानपुर-विवादों में आया डॉ A.K पांडेय का आहूजा हॉस्पिटल, हॉस्पिटल स्टाफ ने तीमारदार को बेरहमी से पीटा, बिल के विवाद में स्टाफ ने तीमारदार को पीटा, जान बचाने के लिए हॉस्पिटल से भागा पीड़ित, हॉस्पिटल स्टाफ ने सड़क पर दौड़ाकर फिर पीटा, हॉस्पिटल के पास में लगे CCTV कैमरे में घटना कै, हॉस्पिटल स्टाफ और एक डॉक्टर पर पीटने का आरोप, गोविंदनगर थाना क्षेत्र के आहूजा हॉस्पिटल का मामला ➡प्रयागराज -प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक संपन्न, हर माह जनप्रतिनिधियों,अफसरों की समन्वय बैठक, विधायक,सांसद व अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य, जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को प्राथमिकता से सुना जाएगा ----------------------------------------------------------------------------------- http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559,  INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ ------------------------------------------------------------------------------------

Comments