Bharat Samachar
June 19, 2025 at 05:27 AM
https://www.youtube.com/watch?v=aB6vzDca_Ok&t=25s
*भारत_समाचार पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- शाइन सिटी घोटाले में 55 लाख की संपत्ति जब्त,प्रयागराज निवासी जावेद की 55 लाख की संपत्ति जब्त , ईडी ने उसके बैंक खाते में जमा रकम को जब्त किया ,निवेशकों को झांसा देकर ठगी से रकम जुटाई गई थी
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट,कांग्रेस पाक नेताओं के भरोसे पर निर्भर- केशव, पाकिस्तान के भरोसे सत्ता पाने का ख्वाब- केशव
➡लखीमपुर- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यक्रम, दुधवा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर बैठक ,जंगल सफारी करने भी जाएंगे मंत्री भूपेंद्र
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, अज्ञात महिला का सई नदी के पास मिला शव, कई दिन पुराना बताया जा रहा शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस,बछरावां के भवरेश्वर मंदिर के पास की घटना
➡कानपुर- यूपी T-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए नीलामी खत्म, लखनऊ फॉल्कन टीम में निशांत गौड़ का सलेक्शन, नीलामी प्रक्रिया में देश के 170 खिलाड़ियों का चयन, निशांत के पिता वॉचमैन,कोच हैदर रिजवी ने की मदद,कानपुर के निशांत गौड़ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं
➡आगरा- बारिश से कई गांव में जलभराव, पूरी तहसील की विद्युत सप्लाई प्रभावित ,बिजली न आने से पेयजल को ग्रामीण परेशान ,आगरा की बाह तहसील क्षेत्र का मामला
➡कानपुर - गाय ले जा रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी,पूर्वपालिका प्रत्याशी पति पर जानलेवा हमला, दो फायर, ईटों से पथराव का आरोप , पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, गजराज सिंह यादव पर पहले भी हुआ है हमला,घाटमपुर के नौबस्ता पानी टंकी के पास का मामला
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी,राहुल गांधी को जन्मदिन की अखिलेश ने बधाई दी
➡देहरादून - अप्रैल के अंतिम सप्ताह से चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड,30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल,हर श्रद्धालु की स्वास्थ्य विभाग कर रहा है स्क्रीनिंग
➡सोनभद्र- स्नेक मैन ने बचाई लोगों की जान, घर में निकले तीन ब्लैक कोबरा, स्नेक मैन ने तीनों नागों को पकड़ा,रिकी चंद्रा ने नागों को जंगल में छोड़ा,दो इलाकों में घर में निकला था ब्लैक कोबरा,ओबरा थाना क्षेत्र का मामला
➡हरदोई - दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,दबंग युवक को डंडों से पीटते रहे ,पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, सांडी थाने के पास का मामला
➡देहरादून - शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने पर एक्शन , 3 अभियुक्त हिरासत में,वाहनों को सीज किया गया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन
➡लखनऊ- यूरोप जाने से भी बच रहे लोग, 125 यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट, मध्य पूर्व एशिया में चल रहे तनाव का असर,विमान सेवाएं बाधित,पर्यटन पर गहरा असर
➡लखनऊ- मुंबई से एयर इंडिया की उड़ान अचानक निरस्त, अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द, अहमदाबाद में दुर्घटना के बाद संचालन गड़बड़ा गया ,मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट अचानक रद्द
➡अमेठी - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, सड़क किनारे पेड़ से लटकता मिला शव,पीड़ित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,जामों थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का मामला
➡रायबरेली- गोदामों में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, करोड़ों की लागत से FCI के अंदर बन रहे गोदाम, पीले ईंट, घटिया मौरंग, बालू से निर्माण का आरोप,मजदूरों ने ही खोली घटिया निर्माण की पोल,ठेकेदार उपलब्ध करवा रहा घटिया सामग्री, कई गोदामों का FCI के अंदर चल रहा निर्माण कार्य,रायबरेली शहर में स्थित है FCI गोदाम
➡लखनऊ- पीएम आवास योजना में लापरवाही पर एक्शन, आवास विकास के संपत्ति अधिकारी निलंबित,न आवास आयुक्त की बैठक में गए, न फोन उठाया, संपत्ति अधिकारी बृजेश कुमार किए गए निलंबित,आवास आयुक्त ने विभागीय जांच के दिए आदेश
➡लखनऊ- ट्रांसपोर्ट नगर में LDA की जमीन हड़पने वाला अरेस्ट, गोमतीनगर थाने में 2023 में दर्ज कराई थी FIR,आरोपी ग्यान सिंह, सतवीर सिंह गिरफ्तार,LDA की जमीन जाली दस्तावेज से हड़पी थी
➡सहारनपुर - महिला को घर में बंद कर की गई मारपीट , पति, सास, पति के चाचा ने की मारपीट,महिला के परिजन सूचना पर मौके पर पहुंचे , महिला के परिजनों के साथ भी की गई मारपीट ,पुलिस ने महिला को छुड़ाया, आरोपी हुए फरार ,पुलिस ने महिला का मेडिकल करा जांच की शुरू ,थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुगल की घटना
➡लखनऊ- होटल फोर सीजन,गोकुलधाम बिल्डकॉन पर एक्शन,दोनों का अवैध निर्माण एलडीए ने सील किया,चिनहट में अवैध बना होटल फोर सीजन सील,गोकुलधाम बिल्डकॉन कंपनी को सील कर दिया,BKT में बनाए गए अवैध रो-हाउस भी सील किया,चिनहट के सेमरा में अयोध्या मार्ग पर निर्माण सील
➡लखनऊ- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,ईडी में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,गोंडा निवासी रज्जब को इंदिरानगर पुलिस ने पकड़ा, प्रतापगढ़ निवासी शैलेंद्र त्रिपाठी, रज्जब ने ठगी की,शैलैंद्र ने रज्जब की पत्नी के खाते में पैसे लिए थे
➡लखनऊ- दुष्कर्म व अपहरण में 2 को 20 साल की कैद,किशोरी का अपहरण कर रेप करने का मामला, शिवओम मिश्रा, आयशा मिश्रा को 20 साल कैद , दोनों पर 79-79 हजार रुपए का जुर्माना लगाया ,2014 में हसनगंज थाने में मामला दर्ज कराया था
➡ मेरठ- चाचा ने 5 साल की भतीजी से किया रेप,मां गई बाजार, शराब पीकर घर आया चाचा, लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, 5-6 माह से बच्ची के यौन शोषण का खुलासा,पल्लवपुरम थाना इलाके में हुई वारदात
➡प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़,बदमाश मुबारक खान के पैर में गोली लगी,तमंचा, 3 कारतूस, बाइक बरामद,,पट्टी के करैला बाजार गोलीकांड में था शामिल,मुबारक खान पर पहले से दर्ज हैं 7 मुकदमे,आसपुर देवसरा थाना के तेलियानी नहर पर मुठभेड़
➡अलीगढ़ - भारत समाचार की खबर का दमदार असर,सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला, ADA वीसी कुलदीप मीणा ने लिया संज्ञान, अवैध निर्माण को सील करने के लिए बनाई टीम,टीम मौके पर जाकर निर्माण कार्य को करेगी सील, भूमाफिया थाना क्वार्सी क्षेत्र में कर रहे अवैध निर्माण
➡लखनऊ- प्रेमी ने दोस्तों के साथ किशोरी से किया दुष्कर्म,पीड़िता की मां ने मदेयगंज में दर्ज कराया केस, प्रेमी व उसका साथी गिरफ्तार,नशीला पदार्थ देकर साथियों ने किया था रेप
➡बरेली- बदमाश जतिन, शिवा से हुई पुलिस की मुठभेड़,चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश के लगी गोली,पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती,7000 रुपए नगद, तमंचा, 2 कारतूस, बाइक बरामद, प्रेमनगर के कुदेशिया फाटक के पास मुठभेड़
------------------------------------------------------------------------------------
http://www.bharatsamachartv.in/
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............
http://www.bharatsamachartv.in/
-------------------------------------------------------------------------------------