Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel
Bharat Samachar
June 19, 2025 at 04:30 PM
https://youtu.be/NeI3Te1apJU?si=2qKk2lzC05L-_p-C भारत_समाचार पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें................... ➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोनिवि की समीक्षा की, लोनिवि की कार्ययोजना सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक, सभी 75 जिलों से 30 जून तक भेजे जाएं प्रस्ताव, पूरे प्रदेश में समावेशी विकास की दिशा में हो पहल, स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तैयार करें प्रस्ताव, ‘DM स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें’ ➡लखनऊ-गोसाईगंज,दुबग्गा में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर एक्शन, जोन 1,जोन7 में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए, बिना मानचित्र के स्वीकृति के हो रहा था निर्माण, गोसाईगंज इलाके में 5 बीघा जमीन कराई खाली ➡लखनऊ-उन्नाव में आकाशीय बिजली से जनहानि, CM योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, मृतक के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश ➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी का आजमगढ़, गोरखपुर दौरा कल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कल होगा लोकार्पण, आजमगढ़ के फूलपुर में सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 91.352 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होगा, कार्यक्रम स्थल पर सैंड आर्ट गैलरी का अवलोकन करेंगे, शिलापट्ट का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का एक छोर आजमगढ़ में, दूसरा छोर गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास, 37 गांवों से गुजरा है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, जनसभा के बाद गोरखपुर वाले छोर जाएंगे CM योगी, 4 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, गोरखपुर,संतकबीरनगर,अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को जोड़ेगा ➡लखनऊ-मंत्री अरविंद शर्मा ने सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया, चिड़ियाघर डालीबाग,विधानसभा गेट 7 के आसपास निरीक्षण, नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया, शहरवासियों को जलभराव का सामना न करना पड़े, शिकायतों पर संबंधित के खिलाफ होगी सख्त कारवाई, साफ-सफाई और कूड़ा उठान में ढिलाई बर्दाश्त नहीं ➡लखनऊ-स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के तबादलों में विभाग पर बड़ी कार्रवाई, आईजी स्टाम्प समीर वर्मा को हटाया गया , प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को आईजी स्टाम्प का चार्ज , समीर वर्मा को आईजी पद से हटाकर वेटिंग में डाला गया, स्वास्थ्य विभाग में भवानी सिंह खंगारौत पर भी कार्रवाई, भवानी सिंह खंगारौत को सरकार ने हटाया, भवानी सिंह खंगारौत की वजह से तबादला सत्र शून्य गया, स्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रशासन थे भवानी सिंह खंगारौत, आर्यका अखौरी को निदेशक प्रशासन का चार्ज दिया गया ➡लखनऊ-यूपी में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर ठप, लखनऊ-वाराणसी-कानपुर समेत 37 केंद्रों पर काम ठप, 37 से अधिक पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर सॉफ्टवेयर-सर्वर फेल, दूरदराज से आए हजारों आवेदक भारी परेशान और हैरान, MEA और TCS की तकनीकी लापरवाही कोई नई नहीं है, हर 10-15 दिन में सर्वर डाउन होने की समस्या आती है, विदेश मंत्रालय और TCS ने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला ➡लखनऊ-प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी संजय की 3 दिन पहले हुई थी हत्या, महिला के पति और बेटे ने मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, घटना के बाद महिला अवसाद में चल रही थी, महिला मीरा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र का मामला ➡फर्रुखाबाद -मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म का प्रयास, युवक ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का किया प्रयास, अज्ञात युवक युवती को उठाकर बाग में ले गया, युवती के भाई ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मऊरशीदाबाद का मामला ➡बागपत-लुहारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना, प्रेम-प्रसंग से नाराज़ परिवार ने बेटी की हत्या की, माता-पिता और बहन ने मिलकर शिवानी की हत्या की, युवती शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी, शव को जलाया और अस्थियां नदी में बहा दी गईं, प्रेमी ने जताया शक तो पुलिस को लगी भनक, पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल किया ➡लखनऊ -पुलिस मुख्यालय ने 695 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया, समय सीमा पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट, लखनऊ से गैर जनपद रिलीव होंगे सभी हेड कांस्टेबल ➡बलरामपुर-मंत्री आशीष पटेल पहुंचे बलरामपुर, पदाधिकारियों के साथ की संगठन की समीक्षा बैठक, आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं मिले, सर्किट हाउस में की विभागीय समीक्षा बैठक ➡बहराइच -पूर्व सभासद अमजद अहमद उर्फ भूरी की गुंडागर्दी, नगर पालिका में घुसकर कर्मचारी को दी गाली, कार्यालय में घुसकर कर्मचारी को जूते से मारने को कहा, पूर्व सभासद की गुंडागर्दी के विरोध में कर्मचारी लामबंद , अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सौंपा ज्ञापन, बैनामे की जमीन की जांच करने पहुंचा था कर्मचारी सुरेंद्र , जांच रिपोर्ट को लेकर आग बबूला हुए पूर्व सभासद, गैंगस्टर एक्ट भू-माफिया जैसे मुदकमे अमजद पर दर्ज है, बहराइच कोतवाली नगर इलाके के नगर पालिका का मामला ➡मिर्जापुर-लापता किशारों को पुलिस ने किया बरामद, 5 किशारों को बरामद कर परिवार को सौंपा, भटकते हुए मासूम बच्चे पहुंच गए थे प्रयागराज, शहर कोतवाली पुलिस ने बच्चों को परिवार को सौंपा ➡कन्नौज -कुनाल गिहार की मौत का मामला, सपा का प्रतिनिधि मंडल जाएगा कुनाल के घर, अखिलेश यादव के निर्देश पर कल जाएगा डेलिगेशन, सपा ने पुलिस पिटाई से कुनाल की मौत का लगाया आरोप, जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जाएगा 12 सदस्यीय डेलिगेशन ➡श्रावस्ती-गोपालपुर अग्निकांड से जुड़ी खबर, SDM ओम प्रकाश ने किया घटनास्थल का दौरा, डीएम के निर्देशन में किया घटनास्थल का दौरा, 2 पीड़ित परिवारों को तिरपाल,हाइजीन किट वितरित की, सरकारी स्कूल में ठहरने,भोजन की व्यवस्था के दिए निर्देश, नुकसान का आंकलन कर आर्थिक मदद की तैयारी, मौके पर आपदा विशेषज्ञ अरुण मिश्र,लेखपाल मौजूद ➡बरेली-लूट कांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, शहवाज के पैर में लगी गोली,एक सिपाही घायल, 2 तमंचा, 2 कारतूस, कार,लूट का आधार कार्ड बरामद, मुठभेड़ के दौरान सिपाही इस्लाख हुआ घायल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर मुठभेड़ ➡दिल्ली-अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी, राहुल गांधी ने अखिलेश यादव की बधाई का जवाब दिया, अखिलेश जी,शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद-राहुल, PDA की आवाज हम मजबूती से उठाते रहेंगे- राहुल, सड़क से संसद तक साथ मिलकर डटकर- राहुल गांधी ➡वाराणसी में यूपी सरकार की बड़ी पहल, बूचड़खाने को तोड़ बनाया गया आरोग्य मंदिर, आरोग्य मंदिर में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, CMO और बीजेपी विधायक ने किया लोकार्पण, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से बूचड़खाना हटाया गया, गंदगी और दुर्गंध की जगह मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बना आरोग्य मंदिर ➡गाजियाबाद-अपहरण,हत्या के आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, असलहे की बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगी, दोस्त की अपहरण के बाद 5 गोलियां मारकर की थी हत्या, हत्या के बाद शव को बागपत में हिंडन नदी में फेंका था, लोनी थाना क्षेत्र के गनौली का रहने वाला था मृतक अंकुर ------------------------------------------------------------------------------------ http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ -------------------------------------------------------------------------------------

Comments