Bharat Samachar
June 20, 2025 at 10:33 AM
https://www.youtube.com/watch?v=9TwMqKuHQf0&t=32s
*भारत_समाचार पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, बीएसआई काइटमार्क प्रमाण हासिल करने वाला पहला एयरपोर्ट, प्रमाण हासिल करने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट बना, बुनियादी ढांचे की उत्कृष्ट में एक नया मानदंड स्थापित किया , लखनऊ एयरपोर्ट का प्रबंधन एएएचएल द्वारा किया जाता है, निर्माण ऑडिट के सफल समापन के बाद प्रमाणन प्रदान किया.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज , उन्हें सड़क,फोरलेन-एक्सप्रेसवे में फर्क नहीं पता-अखिलेश, अखिलेश यादव ने सरकार की घोषणाओं पर सवाल उठाए, सड़कों और एक्सप्रेसवे को लेकर हो रही घोषणाओं पर सवाल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे नहीं बल्कि फोरलेन हाईवे-अखिलेश, 50 करोड़ प्रति किमी की लागत से फोरलेन बन रहा है-अखिलेश, तारकोल से बनी सड़क में इतना खर्च जनता से धोखा-अखिलेश
➡लखनऊ- पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी, माल के बंटवारे के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, महिला समेत 8 बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट हुए, ज्वैलरी, 2 लाख से अधिक कैश, असलहा बरामद, आरोपियों की जेल में हुई थी मुलाकात,फिर बनाया गैंग, क्राइम टीम और गाजीपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
➡लखनऊ-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल, सर्वोदय विद्यालयों में मनाया जाएगा योग दिवस, योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर होंगे कार्यक्रम, विद्यार्थियों,शिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यासय का आयोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 से 12 तक विद्यालय संचालित,
➡आजमगढ़- मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, इस आजमगढ़ ने उन्हें सांसद,मुख्यमंत्री बनाया-सीएम, लेकिन न यूनिवर्सिटी बना पाए, न एक्सप्रेसवे- सीएम, हमने गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया- सीएम योगी, जनता का सच्चा सम्मान किया- सीएम योगी,
‘2016 में 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे का टेंडर निकाला, लेकिन उसमें भी डकैती डालने का काम किया गया-CM, अब वही लोग ईमानदारी का दिखावा कर रहे हैं-सीएम, ‘D-कंपनी से पार्टनरशिप करने वाले विकास की बातें कर रहे’, ये वही लोग हैं जो अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ रखते थे-CM.
➡चित्रकूट - चित्रकूट जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, जमोहरा नाले पर बन रहे पुल का लिंटर गिरा, ढाई करोड़ से बने पुल का लिंटर 24 घंटे में गिरा, PWD इंजीनियरों,ठेकेदार दलवीर सिंह की लापरवाही, पुल निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल, PWD विभाग, ठेकेदार की लापरवाही सामने आई, BJP विधायक ने भी गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल, MLA और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की, अफसरों पर कार्रवाई के लिए CM को लिखेंगे पत्र, समय रहते PWD, प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, मऊ तहसील के जमोहरा नाले पर बन रहा पुल.
➡वाराणसी- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, पंचायत चुनाव में हमलोग हिस्सा लेंगे- संजय, ‘यूपी में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी’, यूपी में जनता पूरी तरह से त्रस्त है- संजय सिंह, जयापुर में प्राइमरी स्कूल में डाकघर चल रहा-संजय.
➡कानपुर-खुदाई में टूटी जलकल की मुख्य पाइपलाइन, 67 वार्डों के 20 लाख लोगों को पानी की दिक्कत, जलकल ने की पानी आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था.
➡बलिया- पालतू कुत्ते की पीट- पीटकर हत्या, दबंगों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या की, मालिक ने दबंग युवकों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज, सुखपुरा थाने के भरखरा गांव का मामला.
➡लखनऊ-जुमे की नमाज़ के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन, ईरान पर हमले के विरोध में बड़ा प्रदर्शन, शिया समुदाय के उलमा ने किया प्रदर्शन, आसिफी मस्जिद में जोरदार विरोध प्रदर्शन.
➡अमेठी-पूर्व प्रधान मंजू, 3 सचिव पर लगे गंभीर आरोप , बिना विकास कार्य किए लाखों रूपए निकालने का आरोप, 4 लाख 18 हजार रूपए का किया बंदरबांट, शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में खुलासा, DPRO ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, मुसाफिरखाना तहसील के इक्काताजपुर गांव का मामला.
➡चित्रकूट-चित्रकूट जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, जमोहरा नाले पर बन रहे पुल का लिंटर गिरा, ढाई करोड़ से बने पुल का लिंटर 24 घंटे में गिरा, PWD इंजीनियरों,ठेकेदार दलवीर सिंह की लापरवाही, पुल निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल,
PWD विभाग, ठेकेदार की लापरवाही सामने आई, BJP विधायक ने भी गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल, MLA और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की, अफसरों पर कार्रवाई के लिए CM को लिखेंगे पत्र, समय रहते PWD, प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, मऊ तहसील के जमोहरा नाले पर बन रहा पुल.
मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से हड़कंप,. प्रेम-प्रसंग में मां ने 2 बच्चों की हत्या की, प्रेमी संग मिलकर बच्चों को दिया चाय में जहर, प्रेमी जुनैद घटना के बाद गांव से हुआ था फरार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ जहर से मरने का खुलासा, मां मासूमों की मौत के बाद प्रेमी से करती शादी, पुलिस ने हत्यारोपी महिला को किया गिरफ्तार, कल हुई थी दोनों बहन भाई की संदिग्ध मौत, प्रेमी के लिए अपने दो बच्चों की हत्या की, भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूडकली का मामला
➡मुजफ्फरनगर - पुलिस ने साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, भोले भाले दुकानदारों को बनाते थे निशाना, पेटीएम कंपनी से बताकर दुकानों पर करते थे KYC, पुलिस ने तीन साइबर ठगो को भेजा जेल, 145000 की नगदी, 8 फोन, 30 फर्जी आधार कार्ड बरामद, मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने किया खुलासा
➡गाजीपुर- पति के ससुराल वालों ने पत्नी को पकड़ा, ससुराल वालों ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, पति,ससुराल वालों ने पत्नी,उसके प्रेमी को बनाया बंधक, ससुरालवालों,ग्रामीणों ने पत्नी, प्रेमी के साथ की मारपीट, पति और ससुरालवालों ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, पत्नी ने ससुराल वालों,ग्रामीणों पर दर्ज कराया केस, जबरन बंधक बनाने,छेड़छाड़ करने का दर्ज कराया केस, करंडा थाना क्षेत्र के जमुआव गांव का मामला.
➡उन्नाव - ARTO कार्यालय के बाहर वर्चस्व को लेकर मारपीट, कानपुर से आये कार सवार कई दबंगों ने की मारपीट, मोटर ड्राइविंग सेंटर संचालकों दबंगों के बीच मारपीट, आधा दर्जन गाड़ियों से आए दबंगों ने की मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग हुए घायल, दोनों तरफ से सदर कोतवाली मे दी गईं तहरीर, सदर कोतवाली के ARTO ऑफिस क बाहर का मामला
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म, 60 साल के बुजुर्ग ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, बुजुर्ग ने किया 13 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची से नए कपड़े दिलवाने की बात कहकर दुष्कर्म, दुष्कर्म के दौरान बुजुर्ग को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, किशोरी के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡रायबरेली - विजलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, VDO को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, डलमऊ ब्लॉक के तेरुखा में तैनात था VDO, प्रधान ने VDO को विजिलेंस की टीम से पकड़वाया, ट्रेडर्स की दुकान का लेन देन का था विवाद, दुकानदार के माध्यम से ही भिजवाया था पैसा, ग्राम प्रधान और तेरुखा VDO में चल रही तकरार, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमचंद को हिरासत में लिया
➡कुशीनगर - शादी के नाम पर बेटी को बेचने का आरोप, मां ने गांव के ही एक युवक पर लगाया आरोप, एक युवक और उसके पिता पर लगाए गंभीर आरोप, बिचौलिए के माध्यम से हरियाणा से शादी कराई, आरोपी युवक का युवती से पूर्व में था अवैध संबंध, बेटी को घर बुलाने के किए थाने के चक्कर काट रही मां, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर का मामला.
➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद मनोज कुमार का बयान, बिहार चुनाव आने वाला है- मनोज कुमार, ‘प्रधानमंत्री की ऐसी कई रैलियां देखने को मिलेगी’, बिहार जंगल राज बन चुका है- मनोज कुमार, वहां अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है-मनोज, बिहार में एनडीए पूरे तरह से ध्वस्त होगा- मनोज.
------------------------------------------------------------------------------------
http://www.bharatsamachartv.in/
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............
http://www.bharatsamachartv.in/
-------------------------------------------------------------------------------------