Bharat Samachar

4.1K subscribers

Verified Channel
Bharat Samachar
June 20, 2025 at 01:34 PM
https://www.youtube.com/watch?v=NB8gpc5-qJg *भारत_समाचार पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- लखनऊ में रिंग रोड की सर्विस लेन धंसी , पहली बारिश नहीं झेल पाई रिंग रोड की सर्विस लेन , इंदिरा नगर सेक्टर 18 की सर्विस लेन धंसी, नाला ओवरफ्लो होने से सर्विस लेन धंसी, PWD टीम गड्ढे को पाटने का कर रही है काम, नगर निगम,लेसा की लापरवाही आ रही सामने, लेसा ने बिना जानकारी जमीन में डाली केबल-PWD. ➡लखनऊ- 16 जिलों में 144 औद्योगिक प्लॉट्स की होगी ई-नीलामी, सीएम योगी के निर्देश पर यूपीसीडा ने शुरू की तैयारी, नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का मार्ग होगा प्रशस्त, मथुरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, जालौन में होगी ई निलामी, झांसी, फतेहपुर, कानपुर, बांदा, बागपत में ई निलामी होगी, उन्नाव, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ में होगी ई निलामी, 5 जुलाई तक आवेदन, 11 जुलाई को होगी मेगा ई-नीलामी ➡लखनऊ - अमीनाबाद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया अभियान, अमीनाबाद मार्केट से गंगाप्रसाद मार्ग तक हुई कार्रवाई, अवैध तरीके से लगी दुकानों पर चला नगर निगम का हंटर, रोडपर कब्ज़ा करे हुए लोगों को लगाई फटकार, एसीपी कैसरबाग,पुलिस, नगर निगम टीम का अभियान. ➡पीलीभीत- तहसील प्रशासन, खनन विभाग सुभाष का कारनामा, 4 वर्ष पूर्व मृतक की भूमि पर खनन अधिकारी की परमिशन, साठगांठ से 5 हजार घन मीटर खनन की परमिशन जारी, परमिशन की आड़ में तहसील से लेकर खनन अधिकारी की उगाही, मृतकों के नाम पर जारी होने लगी जिले में खनन की परमिशन, फर्जी परमिशन के बाद मिट्टी खनन में दौड़ रहे JCB, ट्रैक्टर-ट्रॉली, मृतक के नाम से परमिशन दाखिल किया शपथ पत्र, मृतक को लेखपाल ने जिंदा दिखाया,जमकर मिट्टी खनन , मृतक केसरी लाल को जिंदा दिखाकर परमिशन जारी, फर्जी परमिशन की आड़ में अधिकारियों ने भरी जेब, बीसलपुर तहसील क्षेत्र के बहादुर हुकमी गांव का मामला ➡महराजगंज - जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवक, स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस ने बाइक का चालान करके किया सीज, घुघुली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो. ➡गाजीपुर- मुख्तार अंसारी की पत्नी का बैंक लॉकर फ्रीज, आफसा के बैंक लॉकर को पुलिस ने किया फ्रीज, लखनऊ के बैंक लाकर को किया गया सीज, लाकर में गोपनीय दस्तावेज होने का पुलिस को शक, लखनऊ पुलिस से समन्वय कर किया लॉकर फ्रीज, आफसा अंसारी पर सदर कोतवाली में दर्ज हैं कई केस, पुलिस ने आफसा पर घोषित कर रखा है 50000 का इनाम ➡गोरखपुर- सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका।, मंत्री नंद गोपाल नंदी,स्वतंत्र देव सिंह मौजूद, CM रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, कल विश्व योगा दिवस के कार्यक्रम में लेंगे भाग, कल सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम ➡मेरठ- होमगार्ड के प्लॉट पर कब्ज़े का प्रयास, दबंग ने प्लॉट पर कब्ज़े का किया प्रयास, विरोध करने पर होमगार्ड के घर पर हमला, हथियारों से लैस दबंगों ने घर पर बोला हमला, होमगार्ड उसकी पत्नी परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा, दारोगा प्रज्जन्त त्यागी पर तहरीर फाड़ने का आरोप, दारोगा ने दबाव बनवाकर लिखाई मन मर्ज़ी तहरीर, परिवार ने दारोगा, थानेदार की शिकायत SSP से की, परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव का मामला ➡फिरोजाबाद- कांशीराम कॉलोनी की बिजली काटी गई, सवा नौ करोड़ के बकाये पर काटी बिजली, 27 घंटे से फीडर पर डटे सैकड़ों लोग, मथुरा नगर स्थित एसएन फीडर पर दे रहे धरना, कॉलोनी के 500 परिवार 27 घंटे से अंधेरे में, टीबी मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे धरने में, बिना सूचना बिजली काटे जाने पर भारी आक्रोश. ➡बुलन्दशहर- सुरभि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप, नगर निवासी जगदीश की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गड़बड़ी, गुर्दे में गांठ होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में नहीं आई, परिजनों ने सुरभि अल्ट्रासाउंड पर जाकर किया हंगामा, सीएमओ बुलन्दशहर से जांच के लिए की टीम गठित, अल्ट्रासाउंड सेंटर के रिकॉर्ड सीज, आगे की जांच जारी, थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के चचरई का मामला ➡गोंडा - ईरान इजरायल के युद्ध में फंसे गोंडा के 3 लोग, सभी तीन युवक करनैलगंज के बराव गांव निवासी , 8 महीने पहले रोजी-रोटी के लिए गए थे इजरायल, इजराइल में प्लास्टिक सामानों की करते पैकिंग, इजराइल में छिड़े युद्ध से घर वाले परेशान, वीडियो कॉलिंग पर घर वालों की होती बात. ➡शामली- एसपी के मौखिक आदेश के बाद व्यापारी को सुरक्षा, 2 गनर लेकर गैर प्रांत घूमते व्यापारी का वीडियो , राजस्थान के मंदिर में खाटू श्याम के किए VVIP दर्शन, दोनों गनर के साथ रील बनाकर पोस्ट की, व्यापारी को जिससे था खतरा वो जेल में बंद है, शामली शहर का व्यापारी है दीपक उर्फ पोचू ➡मिर्जापुर - कैफे में युवक को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ा, कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर पुलिस को दी सूचना,. पुलिस युवक को ले गई कटरा कोतवाली, कटरा कोतवाली के डंकिनगंज क्षेत्र का मामला ➡अलीगढ़ - क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन की दबंगई, योग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे युवकों से बदसलूकी, युवकों से गालीगलौज,स्टेडियम से भगाते कैमरे में कैद, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का गालियां देते वीडियो वायरल, प्रशासन से क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन की शिकायत, क्वार्सी के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का मामला. ➡मेरठ- दुष्कर्मी जूडो कोच को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 50 हज़ार के अर्थदंड से आरोपी को दंडित किया, नाबालिग नेशनल खिलाड़ी से जूडो कोच ने किया था दुष्कर्म, ब्लीडिंग अधिक होने से तबीयत बिगड़ने पर हुआ था खुलासा , 10 साल की जूडो खिलाड़ी से कोचिंग में हुआ था दुष्कर्म, ताइक्वांडो का परीक्षण कोच से ले रही थी मासूम खिलाड़ी, 2 साल कोर्ट में चला मुकदमा,पुलिस ने साक्ष्य पेश किए, 13 गवाहों को सुन कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सज़ा, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर में हुई थी वारदात. ➡बस्ती- छात्रवृति घोटाले की जांच पूरी,75 लोगों पर केस दर्ज , 50 शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ जांच के मिले थे आदेश, वर्ष 21-22 में 47 शिक्षण संस्थाएं पाए गए दोषी, 5 सदस्यीय अधिकारी टीम ने जांच की प्रक्रिया की पूरी, जांच में छात्रवृति घोटाले को लेकर की गई थी शिकायत, 47 इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मिले सबूत, जांच में 1832 छात्र छात्राओं के आवेदन मिले फर्जी, दोषी संस्थाओं,व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, मोहम्मद इफ्तेखार आलम की शिकायत पर हुई थी जांच, थाना कोतवाली में सभी 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ➡सीतापुर - अध्यापक के घर से 10 लाख की चोरी , घर जेवर और नगदी ले गये शातिर चोर, NH-30 से करीब 100 मीटर दूर घर में चोरी, पुलिस को नहीं मिल पा रहा चोरों का सुराग, महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव का मामला. ➡मेरठ- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में सड़क पर चले लात-घूंसे,लाठी-डंडे, दोनों पक्षों में मारपीट की घटना CCTV में क़ैद, मारपीट की घटना में एक युवक हुआ घायल, मारपीट उत्पाद मचाकर सभी दबंग हुए फरार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला ➡वाराणसी- एलआईयू इंस्पेक्टर विनय पाठक पर हमला, बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर हमला, बेखौफ मनबढ़ शोहदों ने ईंट से किया हमला, स्थानीय लोगो ने मौके पर एक हमलावर को पकड़ा, थाना लंका अंतर्गत मानस नगर कॉलोनी की घटना. ------------------------------------------------------------------------------------ http://www.bharatsamachartv.in/ बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............ http://www.bharatsamachartv.in/ -------------------------------------------------------------------------------------

Comments