Muhammad Azharuddin
Muhammad Azharuddin
June 19, 2025 at 10:46 AM
*अल-जज़ीरा पर एक अमेरिकी अधिकारी का बयान:* "अगर हम इस युद्ध में शामिल होते हैं, तो ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगी (प्रॉक्सी ग्रुप्स) हमारी सेनाओं पर हमला करने की पूरी क्षमता रखते हैं।" इस बयान से साफ़ है कि अमेरिका को भी इस बात का अंदाज़ा है कि अगर वह सीधे युद्ध में कूदा, तो ईरान सिर्फ़ इज़राइल को नहीं, बल्कि अमेरिकी ठिकानों और सैनिकों को भी निशाना बना सकता है। 🔴 यह एक सीधी चेतावनी है – मध्य पूर्व में अगर आग और फैली, तो उसकी चपेट में अमेरिका भी पूरी तरह से आ सकता है। *हमारे साथ जुड़े रहें, हर खबर पर बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं — हर अपडेट सबसे पहले* https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k
Image from Muhammad Azharuddin: *अल-जज़ीरा पर एक अमेरिकी अधिकारी का बयान:*  "अगर हम इस युद्ध में शामिल...

Comments