Sandeep Yadav
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 24, 2025 at 06:58 AM
                               
                            
                        
                            7 साल का इंतज़ार… युवा फिर भी बेरोजगार 
2018 के बाद यूपी में एक भी नियमित शिक्षक भर्ती नहीं आई।
इस बीच हज़ारों अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। अब ये युवा कड़कड़ाती गर्मी में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। 
सोचिए उन युवाओं का क्या हाल होगा जिनके कंधों पर बहन की शादी और बूढ़े मां-बाप की ज़िम्मेदारी है?