AbhyasPoint Rajasthan Exam
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 20, 2025 at 03:38 PM
                               
                            
                        
                            *मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, बूंदी जिले की तालेड़ा तहसील के कछालिया ग्राम में स्टोन पार्क की स्थापना के लिए, 47.07 हैक्टेयर भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम लिमिटेड (रीको) को, आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रम में राज्य सरकार का यह निर्णय, प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेगा।*