
AbhyasPoint Rajasthan Exam
June 20, 2025 at 04:19 PM
⭕ *राजस्थान ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम 2024-25 के तहत आयोजित गतिविधियों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।*
▪️ *इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने राजस्थान को "बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड" से सम्मानित किया।*
▪️ *यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।*
▪️ *पुरस्कार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती हेडीका झिमोमी एवं डॉ. एल. स्वास्थिरंजन द्वारा प्रदान किया गया।*
▪️ *राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया, एसपीओ नरेंद्र सिंह, और एसपीओ डॉ. जकारिया चौहान ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।*
▪️ *चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी।*
▪️ *24 सितंबर 2024 को राजस्थान में "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0" की शुरुआत की गई थी।*
