
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
May 22, 2025 at 09:19 AM
*दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष की DGP, प्रमुख सचिव संग बैठक, , MLA के प्रोटोकॉल के आदेशों का पालन कराएं- सतीश, ‘प्रोटोकॉल को लेकर जारी शासनादेशों का पालन कराएं’, ‘संसदीय कार्य विभाग के शासनादेशों का अनुपालन हो’, बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया आश्वासन, SP, को विधायकों संग संवाद बनाने के देंगे निर्देश- DGP, ‘संवाद बनाकर समस्याओं का संज्ञान लें पुलिस अधीक्षक’
➡कानपुर - अवैध पिस्टल से खुलेआम फायरिंग कर रहा बट्टू, अवैध पिस्टल के साथ लड़कियों संग कर रहा डांस, शनिल खलीफा उर्फ़ बट्टू है असलहा तस्कर- सूत्र, पहले से ही कई गंभीर धाराओं मे दर्ज हैं मुक़दमे , हत्या के प्रयास का हाल ही में लिखा गया था मुकदमा, ग्वालटोली थाना क्षेत्र निवासी शनिल खलीफा उर्फ़ बट्टू
➡नोएडा- बीच सड़क पर दबंगों ने मचाया तांडव, दबंग युवक गाड़ी में करते रहे तोड़फोड़, गाड़ी मालिक को कार से खींचने का किया प्रयास, दबंगों की करतूत का वीडियो वायरल, पर्थला पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, सेना ने ऑलआउट ऑपरेशन चलाया- अनिल राजभर,m जो फ़ैसला किया था वो कार्रवाई जारी- अनिल राजभर, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खात्मे तक चलेगा- राजभर, कांग्रेस को भारतीय हितों से कोई मतलब नहीं है- राजभर, भाजपा ने करोड़ों को स्वरोज़गार से जोड़ा- अनिल राजभर, नए कारख़ाने लगाने में देश में हम नंबर वन- अनिल राजभर
➡लखनऊ- काकोरी क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई, नशीली ताड़ी बेचने वालों पर हुई छापेमारी, कई लीटर ताड़ी को किया गया नष्ट, घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र में कार्रवाई, ताड़ी उतारने वाले उपकरण भी नष्ट किए
➡झांसी- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 4 लोग गंभीर घायल, मोठ के मून इंटरनेशनल स्कूल के पास हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से जा भिड़ी।, हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
➡एटा- बारिश और तेज तूफान ने मचाया कहर, जिले में 3 लोगों की मौत और 15 घायल।, नगला लोधा में टीन शेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गांव उदयपुरा में दीवार गिरने से सुरेंद्र की जान चली गई।, SDM जलेसर ने मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
➡मुरादाबाद- चलते-चलते सड़क पर अचानक गिरा युवक, मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।, परिजन युवक को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रेहान के रूप में हुई, जिसकी शादी सात महीने पहले ही हुई थी।, यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मंडी इलाके की है।
➡लखनऊ में यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को आयोग को गुमराह करने और गलत बयानी देने के आरोप में दंड का नोटिस भेजा गया है। राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम की पीठ ने यह नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों ना रजिस्ट्रार पर जुर्माना लगाया जाए। यह मामला अनुदानित मदरसा प्रबंधकों के नामों की सुनवाई से संबंधित है।
➡लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की संपत्ति का ब्यौरा तलब किया गया है। उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि विजिलेंस जांच तेज कर दी गई है। हमीरपुर और अलीगढ़ में उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही अन्य जिलों में भी भ्रष्टाचार के जरिए खड़ा किए गए उनके साम्राज्य की जांच की जा रही है।
➡बरेली में नाला सफाई में लापरवाही बरतने वाली 10 फर्मों को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। मौके का निरीक्षण कर सभी ठेकेदारों और अभियंताओं को तलब किया गया है। यदि दुबारा कोई कमी पाई गई तो संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
➡लखनऊ में भिखारी गिरोह की निगरानी अब AI कैमरों से की जाएगी। स्मार्ट सेफ सिटी कंट्रोल रूम में DM ने 19 चौराहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, टेढ़ी पुलिया और सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
➡लखनऊ में राज्य सरकार ने न्यूनतम 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पार्क बनाने का निर्देश दिया है। नगर निगमों में 20 लाख से 3 करोड़ रुपए की लागत से पार्क बनाए जाएंगे, जबकि पालिका परिषदों में 20 लाख से 75 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण होगा। इन पार्कों में 75% क्षेत्रफल में पौधारोपण कर हरियाली विकसित की जाएगी।
➡आगरा - रेलवे स्टेशन उद्घाटन के मौके पर भड़के विधायक, कार्यक्रम में भड़के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, आगरा मंडल के डीआरएम को सुनाई खूब खरी-खरी, तेज प्रकाश अग्रवाल को बताया निकम्मा, भ्रष्टअधिकारी
रेलवे की जमीन पर करा रहे हैं अवैध कब्जा- बाबूलाल, DRM नहीं उठाते जनप्रतिनिधियों के फोन- MLA बाबूलाल, बाबूलाल के आरोपों पर BJP विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा, मेरे क्षेत्र में DRM ने बहुत विकास कार्य कराए- धर्मपाल सिंह, उनसे अच्छा अधिकारी नहीं मिल सकता आगरा को- धर्मपाल , एक ही मंच पर DRM को लेकर 2 गुटों में बंटे दिखे विधायक, DRM, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने हुआ मामला
➡लखनऊ के राजकीय आईटीआई अलीगंज ने टाटा मोटर्स के साथ एमओयू किया है। इसके तहत 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को टाटा प्लांट में प्रशिक्षण मिलेगा। पढ़ाई के साथ 6 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को हर महीने 10,100 रुपए का मानदेय (स्टाइपेंड) दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को मुफ्त कैंटीन और बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
➡बीकानेर में गरजे पीएम मोदी, बोले- अब बात सिर्फ PoK की होगी, पाकिस्तान को नहीं मिलेगा पानी, बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा, *"मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।"* पीएम मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान से *नो ट्रेड, नो टॉक* की नीति अपनाई गई है। PoK को लेकर स्पष्ट किया कि अब अगर बात होगी तो सिर्फ PoK की होगी।
➡प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला भारत ने 22 मिनट में ले लिया और तीनों सेनाओं ने मिलकर दुश्मन के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर मारे गए लोगों का हिसाब लिया गया और जो लोग सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया।
➡मोदी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा सीधी लड़ाई हारता रहा है और अब भारत एटम बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है। *"मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन लहू गर्म है,"* यह कहते हुए उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि अब खून से खेलने की कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को अब भारत का एक बूंद पानी नहीं मिलेगा।