देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर WhatsApp Channel

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर

191 subscribers

About देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर

*Motivation की दुनिया ! +देश दुनिया से लेकर घर की खबर तक* ★डाक टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर् & स्पष्ट आवाज दैनिक अखबार 📰★🖊 फॉलो करे ट्विटर पर👇 *👇 https://twitter.com/Officerankit653?t=wI1LWze *👇 https://www.facebook.com/share/14tBgsgibL/ 👇 https://whatsapp.com/channel/0029Va4YwcbFcow65GdyCe1O • सबसे अलग और WhatsApp का सबसे अच्छा चैनल ! *सभी प्रकार की खबरे सबसे पहले पाइये न्यूज़,* motivational quotes, शायरी, देश दुनिया से लेकर घरेलू खबरे सबसे पहले आपके पास *चैनल को फॉलो करिये* और शेयर करिये 🙏🏻✍🏻

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
6/21/2025, 1:45:09 PM

*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट से सोने-हीरे के गहने चोरी, दिल्ली जाते समय यात्री के बैग से गहने चोरी, स्कैनर और लोडिंग स्टाफ पर निकालने का शक, एयरपोर्ट से यात्री के सूटकेस से कीमती गहने चोरी, लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट IX-1119 में यात्रा की थी,. पीड़ित ने 22 मई को थाना सरोजनी नगर में शिकायत की, स्कैनर पर तैनात कर्मचारी,लगेज लोडिंग स्टाफ पर शक जताया, सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस मामले की जांच कर रही ➡लखनऊ - सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मारा छापा, एफआरआरओ टीम के साथ की छापेमारी, फ्लैट पर छापेमारी,2 विदेशी महिला हिरासत में, दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं, पुलिस को पासपोर्ट,वीजा नहीं दिखा पाई महिलाएं, एक डॉक्टर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने किया खुलासा, डॉक्टर विवेक गुप्ता ने की थी प्लास्टिक सर्जरी, महिलाएं भारत में रह सके इसलिए सर्जरी की, डॉक्टर की मदद से ही महिलाएं रह रही थी. ➡लखनऊ- कैच द रेन 2025 बना जल चेतना का अभियान, योगी सरकार के नेतृत्व में बना जल चेतना का अभियान, 1.66 लाख से अधिक कार्यों से बढ़ी जल-संरक्षण की ताकत, जल शक्ति अभियान के तहत बढ़ी जल-संरक्षण की ताकत, जनभागीदारी से साकार हो रहा जल सशक्त यूपी का सपना, 13 जून तक वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़े 17,557 कार्य पूर्ण. ➡लखनऊ- लखनऊ में दारोगा ने कर्नल को मारा थप्पड़ , दारोगा ने पहले कर्नल की गाड़ी में मारी टक्कर, टक्कर के बाद गाली देते हुए कर्नल को थप्पड़ जड़ा, दारोगा टक्कर मारकर कार चढ़ाते हुए मौके से भागा, कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने PGI थाने में शिकायत की, कर्नल आनंद प्रकाश सुमन इस समय पटना में तैनात हैं, लखनऊ के तेलीबाग चौराहे का मामला ➡नोएडा - नोएडा CP लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई, क्राइम कंट्रोल न करने पर कार्रवाई की, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों पर गाज , 6 चौकी प्रभारियों को किया गया निलंबित, कोतवाल नॉलेज पार्क विपिन कुमार को हटाया, कोतवाल एक्सप्रेस-वे राघवेंद्र सिंह को हटाया, 3 थाना प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस, कार्यों में सुधार लाए जाने के लिए नोटिस ➡ललितपुर- छोटी बहन ने बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटकर बड़ी बहन की निर्मम हत्या की, दोनों सगी बहनों में कुल्हाड़ी से हुआ खूनी संघर्ष, एक बहन की मौत, दूसरी बहन की हालत गंभीर, मड़ावरा CHC से ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, मड़ावरा थाना क्षेत्र पिसनारी की सनसनीखेज वारदात. ➡गोरखपुर - दक्षिणांचल में औद्योगिक भूखंड के आवंटन की तैयारी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी होते ही तैयारी, हफ्ते के भीतर गीडा करने लगेगा जमीनों का आवंटन, धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में उद्यमियों को आवंटन, शासन से धुरियापार टाउनशिप का मास्टर प्लान अनुमोदित, शुरुआती चरण में दो इंडस्ट्रियल सेक्टर में लगेंगे उद्योग, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अदाणी ग्रुप ने भी मांगी है जमीन ➡आगरा - नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी, बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम की छापेमारी , नशीली दवा, कैप्सूल और सीरप का जखीरा पकड़ा, एक दवा माफिया सहित 2 को हिरासत में लिया, दवा माफिया के अन्य गोदामों की तलाश में छापेमारी, नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया बेलनगंज का गौरव, सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में टीम की छापेमारी. ➡श्रावस्ती- BJP मिशन मोदी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष अरेस्ट , आकाश नाग 40 लाख की स्मैक के साथ अरेस्ट, पुलिस, SOG की कार्रवाई में पकड़ा गया आकाश, 40 लाख की स्मैक के साथ गाड़ी में चलता था, गाड़ी पर BJP जिलाध्यक्ष लिखकर चलता था आकाश, नाग मेडिकल एजेंसी के नाम पर होती थी सप्लाई, नशीली दवाओं की होती थी पूरे जिले में सप्लाई, पुलिस जांच में कई बड़े खुलासों की है संभावना ➡महोबा - विस्फोटक से भरे दो ट्रकों की टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत, जल्द विस्फोटक पहुंचाने के कारण हादसा, क्रशर मंडी कबरई ले जाया जा रहा था विस्फोटक, श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजपूत ढाबा के पास हादसा ➡बस्ती- बस्ती पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, अखिलेश यादव के बयान पर बोले संजय निषाद, मैं धन्यवाद दूंगा उन्होंने कहा योग नियमित हो, धन्यवाद उन्होंने योग का विरोध नहीं किया- निषाद, एसटी हसन के नमाज ब्रेक वाले बयान पर बोले, ये वही लोग जिनके पुरखों की वजह से पाक बना, इन्ही लोगों की वजह से सपा सत्ता से दूर- निषाद ➡उन्नाव - ARTO ऑफिस के बाहर मारपीट का मामला, कानपुर के प्रदीप त्रिवेदी की तहरीर पर FIR दर्ज , संजय यादव, अंशू यादव के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रजोल तिवारी समेत 50-60 अज्ञात लोगों पर FIR, मारपीट कर धमकाने,हत्या के प्रयास की दर्ज हुई FIR, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालकों के बीच हुई थी मारपीट, सदर कोतवाली के ARTO ऑफिस का मामला. ➡मुज़फ्फरनगर - गर्मी के कारण पानी चोर बनी दो महिलाएं, स्कूटी सवारों ने पानी से भरा कैम्पर चुराया , अपना कैम्पर रख ठंडे पानी का कैम्पर ले गईं , ठंडे पानी का कैम्पर चोरी करते सीसीटीवी में कैद, दुकानदार आए दिन खाली कैम्पर देख होते थे हैरान, मार्केट से अक्सर दुकानदार का कैम्पर मिलता था खाली, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र सुथराशाही का मामला. ➡इटावा- वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल, सभी घायल सीएचसी जसवंतनगर लाए गए, सभी मजदूर जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले, दो मजदूर सैफई पीजीआई के लिए रेफर हुए, मैनपुरी-फिरोजाबाद जनपद सीमा पर वाहन पलटा, थाना करहल क्षेत्र नोरमई गांव के NH पर दुर्घटना ➡कौशाम्बी - घटतौली की शिकायत को लेकर मारपीट , महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा , मंडलायुक्त की चौपाल के दौरान हुई शिकायत , मंडलायुक्त ने कोटेदार पर कार्रवाई के दिए थे निर्देश, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पश्चिम शरीरा थाना के जजौली गांव का मामला ➡श्रावस्ती- फिर चला बुलडोज़र, एक और अवैध मदरसा धव्स्त, 'मदरसा बहार-एतैयबा' पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, बिना मान्यता, कब्रिस्तान की भूमि पर था अवैध निर्माण, गाटा 503, रकबा 0.012 हेक्टेयर जमीन पर था मदरसा, अब तक 26 अवैध मदरसों का हो चुका है ध्वस्तीकरण , जिलेभर में अवैध अतिक्रमण पर सख्त अभियान जारी, अन्य संदिग्ध मदरसों की जांच, जल्द होगी और कार्रवाई, ग्राम कटवा, इमलिया करणपुर में मदरसे पर चला बुलडोज़र ➡अमरोहा- युवक के हाथ, पैर रस्सी से बांधकर पीटा, युवक को रास्ते से ले गए कार सवार दबंग, हाथ बांधकर जंगल में बेरहमी से की पिटाई, मामूली कहासुनी में दिया घटना को अंजाम, बुरी तरह पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया, पुलिस ने 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया, अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला. ➡मुज़फ्फरनगर - पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट , पुलिस भर्ती का पेपर लीक मामले में हुआ था फरार, STF टीम की छापेमारी के दौरान हुआ था फरार, मामले में अजय उर्फ़ पप्पन चल रहा था फरार, शाहपुर थाने से अजय पर था 10 हजार का इनाम, थाना शाहपुर पुलिस ने किया अजय को गिरफ्तार ➡मुज़फ्फरनगर- मासूमों को जहर देकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, प्रेमी ने प्रेमिका के 2 बच्चों को दिया था जहर, प्रेमिका संग मिलकर दो बच्चो को दिया था जहर, जुनैद ने मुस्कान से शादी करने को दिया था जहर, मुस्कान जा चुकी है जेल प्रेमी जुनैद भी गिरफ्तार, जुनैद का मुस्कान से ढाई साल से चल था प्रेम प्रसंग , दोनों मासूम बच्चे बन रहे थे प्रेम विवाह में बाधा , थाना भोपा क्षेत्र के रुड़कली गांव का मामला ➡प्रयागराज- मानसून की पहली बारिश से जलभराव, बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, शहर के ज्यादातर नाले चोक हुए, जलभराव से आवागमन में हो रही दिक्कत, CMP कॉलेज चौराहा,निरंजन डॉट पुल पर जलभराव, 10 करोड़ से हुई शहर के नालों की सफाई, दो दिन पहले ही मेयर ने किए थे दावे, उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने तैयारियों के दावे किए, कहा था शहर में 145 बड़े नाले और 639 छोटे नाले ➡मिर्जापुर - बिजली के निजीकरण पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, जितनी अच्छी बिजली व्यवस्था होनी चाहिए- शर्मा, उतनी अच्छी व्यवस्था फिलहाल नहीं है- एके शर्मा, हमारे अनेक प्रयास के बावजूद जनता में असंतोष, कर्मचारियों के व्यवहार,बिजली आपूर्ति पर असंतोष, 24 घंटा बिजली देने के लिए निजीकरण पर विचार, पहले टेलीफोन कनेक्शन के लिए वर्षो लगते थे- शर्मा, निजीकरण हो गया तो हर के हाथ में मोबाइल- एके शर्मा, कुछ कर्मचारी नेता अपनी राजनीति चला रहे- एके शर्मा, कम भ्रष्टाचार के साथ बिजली देने में जनता साथ- शर्मा ➡नोएडा - नोएडा अथॉरिटी CEO लोकेश एम का निरीक्षण, जलभराव को लेकर किया शहर का निरीक्षण , नोएडा के विभिन्न इलाकों में होता है जलभराव, मानसून से पहले शहर के सभी नाले होंगे साफ, नोएडा सेक्टर 62, एलिवेटेड रोड के नीचे पहुंचे CEO, जल विभाग संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश. ➡बस्ती- नगर पुलिस और सर्विलांस को मिली बड़ी सफलता, शातिर मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से 76 स्मार्ट फोन किया बरामद, मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी, पुलिस ने फुटहिया ओवरब्रिज के पास से किया अरेस्ट ➡कानपुर - नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान, BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर- चंद्रशेखर, सरकार शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही-चंद्रशेखर, यूपी में परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं- चंद्रशेखर, सरकार 5 किलो राशन देकर बेवकूफ बना रही.

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
6/21/2025, 5:23:43 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शनिवार- 21- जून - 2025* *!! अंतरराष्ट्रीय योग दिवस!!* 👇🏻 *=============================* *1* पीएम मोदी थोड़ी देर में विशाखापट्टनम में योग करेंगे, 3 लाख लोग मौजूद रहेंगे; 191 देशों में 1,300 जगहों पर 2,000 से ज्यादा कार्यक्रम *2* पीएम मोदी ने शुक्रवार को भूवनेश्वर में कहा, मुझे भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि आना था, इसलिए मैंने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वॉशिंगटन आने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया *3* लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा ने ₹1494 करोड़ खर्च किए, कांग्रेस ₹620 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर; AAP-BJP ने चुनाव आयोग को देरी से ब्योरा दिया *4* चुनाव के फोटो-वीडियो अब सिर्फ 45 दिन तक रहेंगे, फिर होंगे डिलीट, चुनाव आयोग का नया नियम; कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ *5* राहुल गांधी बोले- अंग्रेजी शर्म नहीं शक्ति है, भाजपा-RSS नहीं चाहती गरीब बच्चे इसे सीखें; कल शाह ने कहा था- अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी *6* ‘ऑपरेशन सिंदूर सबूत है, नया भारत अब आतंकवाद का शिकार नहीं होगा’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *7* हमारी आजादी छीनने पर तुली ईडी, वकीलों के संगठन ने CJI बीआर गवई से लगाई गुहार *8* ईरान से भारतीय नागरिकों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची, 'भारत माता की जय’ के नारे लगे *9* विदेश में भारतीय कूटनीति का जलवा, ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस; आज लौटेंगे 1000 छात्र *10* हरियाणा में योग दिवस: बाबा रामदेव और CM नायब सैनी कुरुक्षेत्र में कर रहे योग, राज्यपाल और सांसद भी मौजूद *11* दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने देर रात तक चले मुकाबले के बाद आखिरकार सत्र के पहले बड़े खिताब को हासिल कर ही लिया। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में जूलियन वेबर और दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया। *12* भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच स्कोरकार्ड, हाइलाइट्स: गिल और यशस्वी ने खेली शतकीय पारी, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 359/3 *13* इजराइल बोला-हमलों से ईरानी एटमी प्रोग्राम 2-3 साल पिछड़ा, ट्रम्प का दावा- इजराइल के पास परमाणु ठिकाने तबाह करने की क्षमता नहीं *14* जंग में हर दिन ₹6000 करोड़ खर्च कर रहा इजराइल, ईरान से जंग की वजह से GDP ग्रोथ रेट का अनुमान गिरकर 3.6% हुआ *15* 22 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश में पहुंचा मानसून; *==============================*

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/22/2025, 10:39:36 AM

*शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-मैनपुरी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बदलेगा नाम, अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की सिफारिश की गई , अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव, मंत्री आशीष पटेल ने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया ➡लखनऊ-कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित, आंधी,बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित, मंत्री एके शर्मा ने व्यवस्था को सुधारने के दिए निर्देश, युद्ध स्तर पर लग कर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश, विपरीत मौसम में भी बेहतर विद्युत आपूर्ति मिले, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओें से अपील की, ऐसी परिस्थिति में सहयोग,संयम रखने की अपील की ➡लखनऊ-वसुंधरा ग्रुप के MD सुधीर सिंह पर केस दर्ज, प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज किया गया केस, गाजीपुर के दिवाकर नाथ रॉय ने दर्ज कराया केस, दिवाकर नाथ रॉय,अन्य लोगों ने भी लिखाया केस, प्लॉट के नाम पर निवेशकों से 55 लाख की ठगी, पैसा लेने के बाद भी नहीं की प्लॉट की रजिस्ट्री, वसुंधरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पैसा लिया ➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, मोहनलालगंज, नगराम पुलिस ने अरेस्ट किया, भेदुवा में डकैती के दौरान साथी को गोली मारी थी, नगराम इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया,लाखों के गहने व अवैध असलहा भी हुआ बरामद ➡लखनऊ-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रही, कांग्रेस को चुटकी भर सिंदूर की कीमत नहीं पता, उनके परिवार की महिलाएं सिंदूर नहीं लगाती ➡प्रयागराज- अशरफ की पत्नी जैनब की याचिका पर सुनवाई आज, कुर्की, NBW को जैनब ने इलाहाबाद HC में दी चुनौती, उमेश पाल हत्याकांड में फरार जैनब का घर हुआ था कुर्क, जैनब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी, हत्याकांड साजिश में अतीक के भाई की पत्नी भी आरोपी, पुलिस ने जैनब पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है जस्टिस विनोद दिवाकर की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई. ➡मैनपुरी - अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे खनन अधिकारी, जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे खनन अधिकारी , दबंगों ने अधिकारी को जान से मारने की दी धमकी, मौके से भागकर खनन अधिकारी ने बचाई जान, खनन माफिया होमगार्डों को पीटकर छीन ले गए JCB, थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अवैध खनन, खनन माफिया की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल , तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा , थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौलिया की घटना ➡अमेठी - यूपीसीडा के आवासीय कॉलोनी में बने मकानों में चल रहा अस्पताल, स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला की मौत, पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, स्वास्थ्य विभाग, यूपीसीडा की मिलीभगत से चल रहा अस्पताल, मानक को ताक पर रखकर अस्पताल का किया रजिस्ट्रेशन, यूपीसीडा के अधिकारियों ने अस्पताल के लिए जारी की NOC, कमरौली के औद्योगिक क्षेत्र रोड नं 1 आवासीय कॉलोनी का मामला ➡फ़िरोज़ाबाद - अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को मारी टक्कर, सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल , थानां नसीरपुर क्षेत्र के एक्सप्रेसवे की घटना ➡प्रतापगढ़- बकुलाही नदी में 4 बच्चों की डूबने से मौत, मासूम बच्चे नहाते समय नदी में डूब गए, अचानक गहराई में जाने के कारण डूबे बच्चे, महेशगंज पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी, कुंडा के जैती का पुरवा बकुलाही नदी की घटना ➡उन्नाव- 8 साल की मासूम से बलात्कार का प्रयास , शादी में मासूम के साथ हैवानियत का प्रयास, दो बेटियों मे एक ने भागकर बताई घटना, बेहोशी की हालत में लखनऊ में भर्ती मासूम, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दर्ज की FIR , सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कीलपुर गांव की घटना ➡सीतापुर - लाखों रुपए से बने सामुदायिक शौचालय बने शोपीस, प्रधान, सचिव की लापरवाही से सामुदायिक शौचालय खंडर , ग्रामीण का कहना 1 साल से खराब पड़ा शौचालय , देखभाल के लिए लगाया जाते केयर टेकर-ग्रामीण, केयरटेकर को पैसा ना मिलने से खराब पड़ा शौचालय, ब्लॉक ऐलिया के ग्राम पंचायत परेवा धेनापुर मामला ➡इटावा- आग की चिंगारी ने गांव में मचाई तबाही, आंधी आने से चिंगारी आग में तब्दील हुई, आग गांव तक फैलने से मां बेटे झुलसे, भर्ती, 80 वर्षीय मां जली, बचाते समय बेटा भी झुलसा, 20 जून को नातिन की शादी, सामान हुआ राख, कोतवाली भरथना के चलनिया गांव की घटना ➡कौशाम्बी -मंदिर में बधाई पूजने आई महिलाओं से मारपीट, दबंगो नें महिलाओं, बच्चों को जमकर पीटा , जबरन लड़कियों के बीच लड़के करने लगे थे डांस, लड़कियों के विरोध करने पर दबंगो ने की मारपीट, मारपीट में महिलाओ के जेवर छीनने का आरोप, करारी थाना इंद्रा नगर काली मंदिर के पास का मामला ➡बांदा में मौरंग खनन माफियाओं पर लगाम नहीं, पड़ोहरा, रिसौरा, हटेटी में रात-दिन अवैध मौरंग खनन, रात में नदी की जलधारा में खनन, अफसर मूकदर्शक, आशीष जैन, राजेश शर्मा और दीप शर्मा सिंडिकेट हावी, NGT नियमों को दरकिनार कर नदी में अवैध पुल बनाया, हटेटी खदान गलिंट ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर आवंटित, रिसौरा में कमल कंस्ट्रक्शन के नाम पर पट्टे का आवंटन, पड़ोहरा में डेवलिंग माइनिंग फॉर्म के नाम मौरंग का पट्टा, तीनों खदान में NGT के किसी भी नियम का पालन नहीं, रात में हैवी पोकलैंड मशीनें नदी में उतारते खनन माफिया, तीनों खदानों में ओवरलोडिंग, NR ट्रक संचालन का खेल ➡आगरा -महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ठगी, 25 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप, फ्लैट से रुपए भी चोरी करने का आरोप, फ्लैट से विदेशी मुद्रा चोरी करने का आरोप, क्रिकेटर आरुषि गोयल पर धोखाधड़ी,चोरी का आरोप, पैसे वापस मांगने पर डराने, धमकाने का आरोप, CCTV में घटना रिकॉर्ड,भाई की शिकायत पर केस दर्ज, दीप्ति के साथ जूनियर टीम में खेल चुकी है आरुषि गोयल, आरुषि गोयल कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर है, दीप्ति ने सदर क्षेत्र स्थित कहरई के पास ले रखा था फ्लैट, लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू, थाना सदर क्षेत्र का मामला ➡बांदा-बांदा में मौरंग खनन माफियाओं पर लगाम नहीं, पड़ोहरा, रिसौरा, हटेटी में रात-दिन अवैध मौरंग खनन, रात में नदी की जलधारा में खनन, अफसर मूकदर्शक, आशीष जैन, राजेश शर्मा और दीप शर्मा सिंडिकेट हावी, NGT नियमों को दरकिनार कर नदी में अवैध पुल बनाया, हटेटी खदान गलिंट ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर आवंटित, रिसौरा में कमल कंस्ट्रक्शन के नाम पर पट्टे का आवंटन, पड़ोहरा में डेवलिंग माइनिंग फॉर्म के नाम मौरंग का पट्टा, तीनों खदान में NGT के किसी भी नियम का पालन नहीं, रात में हैवी पोकलैंड मशीनें नदी में उतारते खनन माफिया, तीनों खदानों में ओवरलोडिंग, NR ट्रक संचालन का खेल ➡दिल्ली-मोदी सरकार के 11 साल का मनेगा जश्न, तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने वाला है, इस मौके पर देशभर में किए जाएंगे कार्यक्रम, संगठन के बड़े नेताओं, मंत्रियों की कमेटी बनेगी, कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां बताएंगे, उपलब्धियां पैदल यात्रा से जनता तक पहुंचाएंगे मंत्री, संगठन के बड़े नेता 20-25 किमी करेंगे पैदल यात्रा, केंद्र की योजनाओं, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएंगे, जातिगत जनगणना की जानकारी भी देंगे मंत्री, नेता, ऐसी ही यात्राएं सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्रों में करेंगें, पीएम खुद भी इन कार्यक्रमों में हो सकते हैं शामिल ➡अलीगढ़ -टप्पल में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, सीओ, एसडीएम की उपस्थिति में हुई कार्रवाई, भूमाफियाओं द्वारा विकसित की थी अवैध कॉलोनी ➡फर्रुखाबाद -17 वर्ष पूर्व धोखाधड़ी मामले की पत्रावलियां गायब, संबंधित मामले की थाने से पत्रावलियां हुईं गायब, तहसीदार समेत कई लोगों पर दर्ज कराए थे मुकदमे, दर्ज कराए गए मुकदमे की पत्रावली थाने से गायब, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने SP को दिए निर्देश, ‘दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर अवगत कराएं’, 2001 के मामले में 2002 में दाखिल हुई व्याख्या, 29 अप्रैल 2002 में अंतिम व्याख्या कोर्ट में दाखिल, 2008 में थाना अध्यक्ष मऊ को किया था निर्देशित, 17 वर्ष बाद भी पुन:विवेचना से नहीं कराया अवगत पुनः विवेचना के लिए न्यायालय ने किया था निर्देशित, फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का मामला ➡संतकबीरनगर -खुद को माफिया बताकर हफ्ता मांग रहा दबंग, माफिया बताकर व्यापारियों से हफ्ता मांग रहा, सहजनवां थाना क्षेत्र का है दबंग संतोष तिवारी, व्यापारियों ने संतोष तिवारी पर लगाए आरोप, संतोष तिवारी के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡वाराणसी-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विवि के छात्रों का प्रदर्शन, सिर के बाल मुंडवाकर छात्रों ने दिखाया आक्रोश, 10 दिनों से छात्र विवि प्रशासन के खिलाफ धरने पर, नए छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन ➡दिल्ली-कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, बीकानेर में पीएम मोदी के खोखले डायलॉग्स, पहलगाम के हत्यारे कहां है, कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं, संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/23/2025, 8:07:02 AM

*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, जम्मू कश्मीर में आतंकी खत्म किए जा रहे- जयवीर, जासूसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही- जयवीर सिंह, अनुप्रिया पटेल के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने पर बोले, सभी को अपनी सीमाएं पता हैं - जयवीर सिंह, ज्यादा सीट पाने के लिए लोग बयानबाजी करते हैं- जयवीर, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे - जयवीर सिंह. लखनऊ-नगर निगम जोन 6 का वीडियो वायरल, कर्मचारियों की तानाशाही का वीडियो वायरल, अतिक्रमण विरोधी अभियान की आड़ में मनमानी, गाड़ी से सिलेंडर उतार कर अपने ट्रक में भरा, जोन 6 भवानीगंज शीतला माता मंदिर के पास का मामला. लखनऊ-यूपी मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, अरबी,फारसी और मौलवी का रिजल्ट जारी, मौलवी-मुंशी और आलिम का रिजल्ट जारी. लखनऊ- ATS ने कल 2 जासूसों को किया था गिरफ्तार, तुफैल को वाराणसी से किया गया था गिरफ्तार, मोहम्मद हारून को दिल्ली से किया गया था गिरफ्तार, देर रात NIA की स्पेशल कोर्ट में किया गया था पेश, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, यूपी एटीएस जल्द दोनों की रिमांड की अर्जी डालेगी. वाराणसी-पाक के लिए जासूसी के आरोप में युवक अरेस्ट, पकड़े गए युवक के घर के बाहर प्रदर्शन, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ किया नारेबाजी, आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग, ATS ने वाराणसी के तुफैल को किया गिरफ्तार. अलीगढ़- नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने रसलगंज चौकी का किया घेराव, मौके पर तमाम कर्मचारी कर रहे हंगामा, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला. मैनपुरी- अग्रवाल बिजली वालों के यहां GST का छापा, एक शिकायत के आधार पर छापेमारी, 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट मिला, 33 लाख के माल,बिल का मिलान नहीं हो सका, टीम ने करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया, बिजली दुकानदार को नोटिस,15 में जवाब मांगा, शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड का मामला. अयोध्या-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं रहेगा-सीएम योगी, 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान-सीएम, आतंकवाद पाक को खत्म कर देगा-सीएम, धर्म पूछकर आतंकियों ने लोगों को गोली मारी थी-सीएम, पाक के अफसर आतंकियों के जनाजे में थे-सीएम, हमने चुन-चुनकर आतंकियों को मारा-सीएम, कोई छेड़ता है तो ये भारत छोड़ता नहीं-सीएम. नोएडा-JP ग्रुप पर CBI की रेड, CBI की 5 सदस्यीय टीम दफ्तर पहुंची, डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट खंगाल रही CBI, सब वेंशन स्कीम में घोटाले की जांच कर रही CBI,सेक्टर 127 स्थित जेपी दफ्तर पहुंची CBI. बलिया- घर में घुसकर दबंगों ने परिजनों को पीटा, लोहे की राड से परिजनों की पिटाई की, इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत, लाठी,रॉड से महिला औऱ बच्चों को पीटा, मारपीट में महिला सहित 5 लोग घायल , सहतवार थाना छेत्र के त्रिकालपुर का मामला, मऊ-बिजली विभाग के खिलाफ वकील आक्रोशित, अधिवक्ता के घर में छापेमारी से आक्रोशित, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, बिजली विभाग के अधिकारियों पर दर्ज कराई FIR. सीतापुर-बाघ के हमले में युवक गंभीर घायल, बाघ के हमले से कई लोग हो चुके हैं घायल, बाघ को पकड़ने में वन विभाग दिखा नाकाम, लहरपुर क्षेत्र के जगमालपुर का पूरा मामला. रायबरेली-अनाथ बच्चे ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, दंबगों पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, गांव के दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, नाबालिग बच्चे के माता-पिता की हो चुकी है मृत्यु, पूर्वजों की जमीन पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा, मिल एरिया थाना क्षेत्र का मामला. जालौन-दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास , छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, आरोपी पर लगा 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड, 11 मई 2016 को घटना को दिया था अंजाम, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला. कानपुर- कानपुर में सड़क हादसे में 2 की मौत, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, टक्कर मारने के बाद कार खेत में जा गिरी, शिवराजपुर के कपूरपुर गांव के पास की घटना. जालौन-नल से अचानक निकलने लगा पेट्रोलियम पदार्थ, पानी में झाग के साथ आ रही पेट्रोल की तरह गंध, नल के पानी में आग भी लग रही है ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों को दी सूचना, जालौन के ग्राम अम्बरगढ़ का मामला. दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,हर मोर्चे पर BSF शानदार काम कर रही- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर में BSF ने शानदार काम किया- शाह पाक प्रेरित आतंक को उचित जवाब दिया- अमित शाह, पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया- अमित शाह, आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया- अमित शाह, ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक- अमित शाह.

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/22/2025, 9:19:43 AM

*दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष की DGP, प्रमुख सचिव संग बैठक, , MLA के प्रोटोकॉल के आदेशों का पालन कराएं- सतीश, ‘प्रोटोकॉल को लेकर जारी शासनादेशों का पालन कराएं’, ‘संसदीय कार्य विभाग के शासनादेशों का अनुपालन हो’, बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया आश्वासन, SP, को विधायकों संग संवाद बनाने के देंगे निर्देश- DGP, ‘संवाद बनाकर समस्याओं का संज्ञान लें पुलिस अधीक्षक’ ➡कानपुर - अवैध पिस्टल से खुलेआम फायरिंग कर रहा बट्टू, अवैध पिस्टल के साथ लड़कियों संग कर रहा डांस, शनिल खलीफा उर्फ़ बट्टू है असलहा तस्कर- सूत्र, पहले से ही कई गंभीर धाराओं मे दर्ज हैं मुक़दमे , हत्या के प्रयास का हाल ही में लिखा गया था मुकदमा, ग्वालटोली थाना क्षेत्र निवासी शनिल खलीफा उर्फ़ बट्टू ➡नोएडा- बीच सड़क पर दबंगों ने मचाया तांडव, दबंग युवक गाड़ी में करते रहे तोड़फोड़, गाड़ी मालिक को कार से खींचने का किया प्रयास, दबंगों की करतूत का वीडियो वायरल, पर्थला पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो ➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, सेना ने ऑलआउट ऑपरेशन चलाया- अनिल राजभर,m जो फ़ैसला किया था वो कार्रवाई जारी- अनिल राजभर, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खात्मे तक चलेगा- राजभर, कांग्रेस को भारतीय हितों से कोई मतलब नहीं है- राजभर, भाजपा ने करोड़ों को स्वरोज़गार से जोड़ा- अनिल राजभर, नए कारख़ाने लगाने में देश में हम नंबर वन- अनिल राजभर ➡लखनऊ- काकोरी क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई, नशीली ताड़ी बेचने वालों पर हुई छापेमारी, कई लीटर ताड़ी को किया गया नष्ट, घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र में कार्रवाई, ताड़ी उतारने वाले उपकरण भी नष्ट किए ➡झांसी- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 4 लोग गंभीर घायल, मोठ के मून इंटरनेशनल स्कूल के पास हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से जा भिड़ी।, हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। ➡एटा- बारिश और तेज तूफान ने मचाया कहर, जिले में 3 लोगों की मौत और 15 घायल।, नगला लोधा में टीन शेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गांव उदयपुरा में दीवार गिरने से सुरेंद्र की जान चली गई।, SDM जलेसर ने मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। ➡मुरादाबाद- चलते-चलते सड़क पर अचानक गिरा युवक, मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।, परिजन युवक को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रेहान के रूप में हुई, जिसकी शादी सात महीने पहले ही हुई थी।, यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मंडी इलाके की है। ➡लखनऊ में यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को आयोग को गुमराह करने और गलत बयानी देने के आरोप में दंड का नोटिस भेजा गया है। राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम की पीठ ने यह नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों ना रजिस्ट्रार पर जुर्माना लगाया जाए। यह मामला अनुदानित मदरसा प्रबंधकों के नामों की सुनवाई से संबंधित है। ➡लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की संपत्ति का ब्यौरा तलब किया गया है। उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि विजिलेंस जांच तेज कर दी गई है। हमीरपुर और अलीगढ़ में उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही अन्य जिलों में भी भ्रष्टाचार के जरिए खड़ा किए गए उनके साम्राज्य की जांच की जा रही है। ➡बरेली में नाला सफाई में लापरवाही बरतने वाली 10 फर्मों को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। मौके का निरीक्षण कर सभी ठेकेदारों और अभियंताओं को तलब किया गया है। यदि दुबारा कोई कमी पाई गई तो संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। ➡लखनऊ में भिखारी गिरोह की निगरानी अब AI कैमरों से की जाएगी। स्मार्ट सेफ सिटी कंट्रोल रूम में DM ने 19 चौराहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, टेढ़ी पुलिया और सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। ➡लखनऊ में राज्य सरकार ने न्यूनतम 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पार्क बनाने का निर्देश दिया है। नगर निगमों में 20 लाख से 3 करोड़ रुपए की लागत से पार्क बनाए जाएंगे, जबकि पालिका परिषदों में 20 लाख से 75 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण होगा। इन पार्कों में 75% क्षेत्रफल में पौधारोपण कर हरियाली विकसित की जाएगी। ➡आगरा - रेलवे स्टेशन उद्घाटन के मौके पर भड़के विधायक, कार्यक्रम में भड़के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, आगरा मंडल के डीआरएम को सुनाई खूब खरी-खरी, तेज प्रकाश अग्रवाल को बताया निकम्मा, भ्रष्टअधिकारी रेलवे की जमीन पर करा रहे हैं अवैध कब्जा- बाबूलाल, DRM नहीं उठाते जनप्रतिनिधियों के फोन- MLA बाबूलाल, बाबूलाल के आरोपों पर BJP विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा, मेरे क्षेत्र में DRM ने बहुत विकास कार्य कराए- धर्मपाल सिंह, उनसे अच्छा अधिकारी नहीं मिल सकता आगरा को- धर्मपाल , एक ही मंच पर DRM को लेकर 2 गुटों में बंटे दिखे विधायक, DRM, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने हुआ मामला ➡लखनऊ के राजकीय आईटीआई अलीगंज ने टाटा मोटर्स के साथ एमओयू किया है। इसके तहत 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को टाटा प्लांट में प्रशिक्षण मिलेगा। पढ़ाई के साथ 6 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को हर महीने 10,100 रुपए का मानदेय (स्टाइपेंड) दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को मुफ्त कैंटीन और बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ➡बीकानेर में गरजे पीएम मोदी, बोले- अब बात सिर्फ PoK की होगी, पाकिस्तान को नहीं मिलेगा पानी, बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा, *"मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।"* पीएम मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान से *नो ट्रेड, नो टॉक* की नीति अपनाई गई है। PoK को लेकर स्पष्ट किया कि अब अगर बात होगी तो सिर्फ PoK की होगी। ➡प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला भारत ने 22 मिनट में ले लिया और तीनों सेनाओं ने मिलकर दुश्मन के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर मारे गए लोगों का हिसाब लिया गया और जो लोग सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया। ➡मोदी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा सीधी लड़ाई हारता रहा है और अब भारत एटम बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है। *"मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन लहू गर्म है,"* यह कहते हुए उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि अब खून से खेलने की कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को अब भारत का एक बूंद पानी नहीं मिलेगा।

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/23/2025, 2:33:23 AM

*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-डिवाइडर से आए दिन हो रहे है सड़क हादसे, लोकबंधु अस्पताल के पास बना है डिवाइडर, रोड पर चलने वालों के लिए डिवाइडर बना मुसीबत , कृष्णा नगर क्षेत्र के लोकबंधु अस्पताल के पास का मामला ➡चित्रकूट- मामूली विवाद पर बीच सड़क चले लात-घूंसे, बीच बचाव में मौजूद ट्रैफिक पुलिस से भी भिड़े हमलावर, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी, हमलावर फरार,कर्वी के शंकर बाज़ार चकरेही चौराहे की घटना ➡लखनऊ- सीएम की खेल, युवा कल्याण विभाग के साथ की बैठक, विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की, हर विधानसभा में बने मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम- सीएम , हर मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाएंगे- सीएम योगी,स्पोर्ट्स कॉलेज को विकसित किया जाए- सीएम योगी, खेल से जुड़ी निर्माण कार्यों पर रखें फोकस- सीएम , निर्माण परियोजनाएं तरीके से पूरी की जाए- सीएम, समय से, गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाए- सीएम,कार्यों का समय-समय पर समीक्षा की जाए- सीएम,हर 15 दिन में प्रमुख सचिव करें मॉनिटरिंग- सीएम,हर महीने मंत्री स्तर पर मॉनिटरिंग होनी चाहिए-CM, ‘पीआरडी जवानों को दी जाए ट्रैफिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग’ ➡लखनऊ- किराने की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं, अमीनाबाद रोड फतेहगंज चौराहे के पास का मामला ➡वाराणसी- शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में विवाद के बाद हत्या, आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम,मौके से मृतक के 4 दोस्तों को किया अरेस्ट,गाड़ी में मृतक युवक का शव हुआ बरामद ,लालपुर-पांडेपुर क्षेत्र के पहाड़िया का मामला ➡लखनऊ- शादी में आए लोगों की बाइस से बैटरी चोरी, कल्याण मंडप के बाहर खड़ी थी गाड़ियां , 8 गाड़ियों से बैटरी निकाल चोर फरार,महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला ➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,घायल बदमाशों को पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल,ऊपरकोट नगर कोतवाली, देहली गेट के है दोनों बदमाश. ➡रायबरेली- मंत्री सुरेश खन्ना का रायबरेली दौरा आज,पुनर्निर्मित पेंशनर भवन का करेंगें उद्घाटन,विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, आज सुबह 11:25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, आज रामलला का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी,हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे, दिल्ली- राइजिंग नॉर्थ ईस्टइन्वेस्टर्स समिट आज ,पीएम मोदी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे,आज सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदीm, पूर्वोत्तर को नया निवेश हब बनाने पर जोर,समिट 23, 24 मई को आयोजित की जाएगी

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/23/2025, 5:15:28 AM

*सुबह 10:30बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित,गोंडा-लखनऊ ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित,बीच के स्टेशनों पर रोकी गईं लखनऊ आ रहीं ट्रेनें,जरवल रोड के पास ट्रैक से चिंगारी निकलने से सिग्नल फेल, ट्रेनों को चौकाघाट से लखपतनगर स्टेशन तक रोकना पड़ा. ➡गोंडा- गोंडा का रजिस्ट्री दफ्तर बना वसूली का अड्डा,रजिस्ट्री के नाम पर दफ्तर में घूसखोरी,घूसखोरी को लेकर बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, अध्यक्ष मंत्री ने बैठक में पास किया प्रस्ताव,15 दिनों तक किसी रजिस्ट्री में नहीं लेंगे हिस्सा, रजिस्ट्री दफ्तर से रजिस्ट्रार को हटाने की मांग, एडीएम से डीऍम तक की मामले की शिकायत. ➡लखनऊ-सीएम की खेल, युवा कल्याण विभाग के साथ की बैठक,विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की,हर विधानसभा में बने मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम- सीएम,हर मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाएंगे- सीएम योगी,स्पोर्ट्स कॉलेज को विकसित किया जाए- सीएम योगी,खेल से जुड़ी निर्माण कार्यों पर रखें फोकस- सीएम,निर्माण परियोजनाएं तरीके से पूरी की जाए- सीएम,समय से, गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाए- सीएम,कार्यों का समय-समय पर समीक्षा की जाए- सीएम,हर 15 दिन में प्रमुख सचिव करें मॉनिटरिंग- सीएम,हर महीने मंत्री स्तर पर मॉनिटरिंग होनी चाहिए-CM,‘पीआरडी जवानों को दी जाए ट्रैफिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग’. ➡जम्मू-कश्मीर- किश्तवाड़ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, जंगल और पहाड़ों में आतंकियों की तलाश, सेना और आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद, सेना के जवान संदीप पांडुरंग मुठभेड़ में शहीद, किश्तवाड़ में चटरू के सिंहपोरा इलाके में मुठभेड़, पूंछ में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की छापेमारी, फंडिंग, नेटवर्किंग, लॉजिस्टिक सपोर्ट मामले में छापा ➡नोएडा- 24 बिल्डर प्रोजेक्टों की CBI जांच शुरू,तीनों प्राधिकरणों में स्थित बिल्डर प्रोजेक्टों की जांच, CBI ने प्राधिकरणों से बिल्डरों के प्रोजेक्टों की डिटेल मांगी,ज़्यादातर प्रोजेक्टों में बैंक से बिल्डर ने लिया लोन,सबवेंशन स्कीम के तहत बैंक से बिल्डर ने लिया लोन,लोन लेकर उस पैसे का किया गया ग़लत इस्तेमाल, कई प्रोजेक्टों में बिल्डर ने फ्लैट धारक को दिया लोन, बिल्डर ने न लोन दिया न दिया पजेशन,फ्लैट न मिलने पर भी बायर्स दे रहे EMI नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 9 प्रोजेक्ट डिटेल मांगी,ग्रेनो प्राधिकरण से 11 प्रोजेक्ट की डिटेल मांगी,CBI ने यीडा से 4 प्रोजेक्टों की डिटेल मांगी, सुपरटेक,जेपी,शुभकामना,AVJ हाईट बिल्डर्स के प्रोजेक्ट, SC के आदेश पर CBI ने प्रोजेक्टों की जांच की शुरू. ➡आगरा- पूर्व मेयर की पुत्रवधू के साथ बदसलूकी,अतिथि प्रोफेसर को घूरता रहा छात्र नेता,गेट पर साथियों के साथ घेरने की कोशिश,विरोध पर मारपीट पर आमादा होने का आरोप,साथियों के साथ सबक सिखाने की दी धमकी,छात्र नेता, उसके साथियों के विरुद्ध दी तहरीर, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि परिसर का मामला. ➡लखनऊ-डॉक्टर पर बिना इलाज वसूली का आरोप, होगी जांच,महिला ने डिप्टी सीएम व सीएमओ को भेजा पत्र,तेलीबाग में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप ,गेटवेल अस्पताल की अर्चना मिश्रा से इलाज करा रही थी,अर्चना ने जावित्री अस्पताल की डॉ राजुल पास रेफर किया. ➡लखनऊ-डकैती के दोषी बांग्लादेशी को साढ़े सात साल की कैद,बांग्लादेश के बगैरहट निवासी असलम उर्फ खोखन को कैद,एडीजे रोहित सिंह ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया,गोमती नगर में साल 2016 में डाली थी डकैती. ➡कानपुर देहात-कानपुर देहात में अवैध मौरंग खनन को खुला संरक्षण,खरतला में खंड संख्या 2 व 4 में अवैध मौरंग खनन,यमुना नदी की जलधारा को रोककर पानी में खनन,पानी के अंदर धड़ल्ले से हो रहा मौरंग का खनन,विकास कुमार व विवेक वर्मा को प्रशासन का संरक्षण,दीप्ती गुप्ता, विवेक वर्मा पर खनन अधिकारी मेहरबान,MO अर्जुन कुमार अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं,बांदा में अवैध खनन में हटाए गए थे अर्जुन कुमार, NGT के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा खनन माफिया,पुखरायां निवासी सोनू चंदेल पर खनन कराने का आरोप,खनन माफियाओं ने गांव की रोड को किया खत्म,तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के थाना राजपुर क्षेत्र का मामला. ➡रायबरेली-पागल कुत्ते का क्षेत्र में फैला आतंक,कुत्ते ने 12 वर्षीय किशोर पर किया हमला,हमले से किशोर गंभीर रूप से हुआ घायल,बालक की हालत नाजुक,जिला अस्पताल रेफर,गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र की घटना. ➡प्रयागराज-फतेहपुर की मदीना मस्जिद के ध्वस्तीकरण का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,HC ने ध्वस्तीकरण के आदेश पर लगाई रोक, 17 अप्रैल को कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगाई थी,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया था समय,3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का दिया था समय. ➡मुरादाबाद- नगर में एक बार फिर वसूली गैंग सक्रिय ,व्यापारी से मांगी गई 17 लाख की रंगदारी,रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की धमकी,पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया केस,मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर का मामला. ➡लखनऊ-सूत्रों के हवाले से खबर,पूर्वांचल के 800 से ज्यादा नंबर रडार पर,पाक जासूस तुफैल के संपर्क में थे ये नंबर,तुफैल इन नंबरों पर लिंक शेयर करता था, पाकिस्तान की नफीसा के संपर्क में रहा तुफैल,नफीसा को संवेदनशील जानकारी करता था साझा,नफीसा को नेपाल, पंजाब के रास्ते गिफ्ट भेजा था,मऊ और आजमगढ़ के तमाम युवा तुफैल से जुड़े थे. ➡बदायूं-अग्निकांड के पीड़ितों को दी गई सहायता राशि,विधायक हरिश शाक्य पीड़ित परिवारों से मिले,तेज आंधी के कारण पूरे गांव में लगी थी आग, आग के कारण लगभग 100 घर हुए थे प्रभावित,आग की चपेट में आने से सैकड़ों पशु मरे थे,सैकड़ों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मामला. ➡देहरादून-सीएम धामी का अफसरों को निर्देश,सत्यापन के बाद ही बनेंगे दस्तावेज - सीएम,संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जाए- सीएम,आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी- सीएम धामी,गलत दस्तावेज बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी- CM,अतिक्रमण मुक्त जमीन पर दोबारा कब्जे ना हो- सीएम. ➡देहरादून-चारधाम यात्रा पर ऑफलाइन पंजीकरण,एक दिन में ही 27 हजार से अधिक पंजीकरण,मई, जून में यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं, चारधाम यात्रा में कुल पंजीकरण का आंकड़ा 31 लाख पार. ➡देहरादून- 112 नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र,सीएम धामी ने आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया,चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान,सीएम धामी ने 2 प्रचार वाहनों को रवाना किया.

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/22/2025, 2:40:40 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *गुरुवार - 22- मई- 2025* 👇🏻 *==============================* *1* 103 नए अमृत स्टेशन, 26 हजार करोड़ की सौगात, मोदी सरकार आज देश को देगी मेगा गिफ्ट *2* पीएम मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन करेंगे,यह वही स्थान है जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रही,अब पीएम वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे *3* पीएम मोदी वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरें पर आ रहे हैं, जहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है और देश का हर नागरिक महफूज हैं *4* भारत की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश *5* वक्फ कानून, सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र ने दलील दी- वक्फ सिर्फ चैरिटी है, यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं *6* ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन खंगाल रही NIA, कश्मीर में उन जगहों पर वीडियो बनाए, जहां सुरक्षा नहीं थी; हिसार कोर्ट में पेशी आज *7* BJP आईटी सेल प्रमुख और अर्नब गोस्वामी पर FIR, झूठी जानकारी फैलाने का आरोप, तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस ऑफिस बताया था *8* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी और 27 नक्सलियों के मारे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। *9* गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है। *10* मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षाबलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ। यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है। अमित शाह *11* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया और कहा कि अब भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए शांति, सुरक्षा और विकास पर जोर दिया *12* वेटिंग टिकट का स्लीपर क्लास से फर्स्ट-AC में अपग्रेड बंद, रेलवे के नए नियम जारी, वेटिंग टिकट अब सिर्फ दो क्लास ऊपर अपग्रेड होगा *13* उद्धव मनसे के साथ गठबंधन के लिए तैयार, शिवसेना बोली- उम्मीद है राज ठाकरे महाराष्ट्र के हित में लेंगे फैसला *14* इंडिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस, अगला हिस्सा टूटा, पैसेंजर्स चीखने लगे, TMC सांसद बोलीं- मौत को करीब से देखा; श्रीनगर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग *15* देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट; बीते दिन दिल्ली में बारिश से 2 की मौत *16* मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम, दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार की फिफ्टी; बुमराह-सैंटनर को 3-3 विकेट *17* ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर *==============================*

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/24/2025, 2:21:12 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शनिवार - 24- मई - शनिवार* 👇🏻 *===============================* *1* पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक, सभी राज्यों के CM शामिल होंगे; विकसित भारत के लिए विकसित राज्य एजेंडे पर चर्चा होगी *2* बर्लिन में जयशंकर बोले- भारत का आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, हमने कभी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं किया; पाकिस्तान से द्विपक्षीय बात होगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं *3* यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी *4* परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, जर्मनी में एस जयशंकर की दो टूक *5* कोरोना रिटर्न्स! दिल्ली में अस्पतालों को बेड तैयार रखने के निर्देश, गुजरात में 20 और यूपी में 4 नए मामले, देश में 312 एक्टिव केस *6* ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति... PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल *7* ‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज *8* CJI केंद्रित है सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था, बड़े बदलाव की दरकार; विदाई भाषण में जस्टिस ओका का अहम संदेश *9* नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन *10* राहुल आज पुंछ जाएंगे, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिलेंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरा दौरा; अप्रैल में श्रीनगर में घायलों से मिले थे *11* राम मंदिर के प्रथम तल पर विराजे राम दरबार, भगवान नर्वदेश्वर भी स्थापित, 5 जून होगी प्राण प्रतिष्ठा *12* उत्तर भारत जहां लू और भीषण गर्मी से तप रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी तट पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी और तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं *13* हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से हराया, ईशान किशन ने 48 बॉल पर 94 रन बनाए, पैट कमिंस को 3 विकेट *14* ट्रम्प ने एपल से कहा- भारत में आईफोन मत बनाओ, ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे; जो फोन अमेरिका में बेचे जाएंगे, वे यहीं बनेंगे *15* RBI सरकार को रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ सरप्लस ट्रांसफर करेगा, ये पिछले साल से 28% ज्यादा, तब 2.10 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर हुआ था *==============================*

देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
5/24/2025, 2:01:42 AM

*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ,आज नीति आयोग की होगी बैठक ,नीति आयोग की बैठक में सीएम होंगे शामिल ➡लखनऊ-29 मई को लेकर UPPCL अलर्ट,29 मई को कार्य बहिष्कार करेंगे कर्मचारी,बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता है असर,वैकल्पिक तैयारियों में जुटा UPPCL,वितरण कंपनियों से मांगी गई रिपोर्ट,बिजली सब स्टेशन पर होगी वैकल्पिक व्यवस्था,UPPCL चेयरमैन ने कर्मियों को दी चेतावनी,बिजली सप्लाई बाधित की तो होगा एक्शन ➡लखनऊ-मौसम विभाग ने यूपी में अलर्ट किया जारी,तेज रफ्तार हवाएं, गरज चमक की दी चेतावनी,कई इलाकों में कहीं कहीं वज्रपात की चेतावनी ➡लखनऊ-ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा,नवाबी चस्का दुकान पर जमकर मारपीट,दुकानदार और ग्राहक में हुई मारपीट,लाठी-डंडों से कई लोगों को जमकर पीटा गया,बीच रोड पर मारपीट का वीडियो वायरल,ठाकुरगंज में छोटे इमामबाड़े के पास का मामला ➡लखनऊ-UP मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी,lछात्र 47.83, छात्राएं 52.17 फीसदी पास,मुंशी मौलवी आलिम की परीक्षाओं में मारी बाजी,68423 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे,59983 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए ➡बहराइच -भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार,बिना कारण नो मैंस लैंड पर घूमता दिखा व्यक्ति,SSB ने संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को किया हवाले,पिलर संख्या 76 के पास से SSB ने किया अरेस्ट,पुलिस संदिग्ध को बता रही मानसिक विक्षिप्त,संदिग्ध व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया,सुजौली के नो मैंस लैंड पिलर संख्या 76 का मामला ➡अयोध्या-लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा अयोध्या,साथी को बचाने में सिक्किम में शहीद हुए थे शशांक,पूरे सम्मान के साथ ले जाया गया मिलिट्री हॉस्पिटल ,आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ➡गोंडा -आज गोंडा दौरे पर नगर विकास मंत्री ,अरविंद कुमार शर्मा का 3 जगह कार्यक्रम,नगर विकास की योजनाओं की देंगे सौगात,शिलान्यास और जनसभा भी करेंगे एके शर्मा ➡संभल -तेज रफ्तार कैंटर ने अलग-अलग 3 वाहनों को रौंदा,एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, जुटी भीड़,दूसरी घटना टैंकर ने दो वाहनों को रौंदा, 4 घायल,थाना हयात नगर क्षेत्र का मामला ➡फतेहपुर -तेज रफ्तार डंपर ने दूसरे डंपर में मारी टक्कर,सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से मारी टक्कर,हादसे में डंपर के ड्राइवर की मौके पर मौत,ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा,सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास का मामला ➡बरेली-निजी अस्पताल में मरीज की मौत,मरीज की मौत के बाद हंगामा, मारपीट ,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,घटना के बाद डॉक्टर संदीप मौके से फरार,किला थाना क्षेत्र का मामला ➡झांसी -रस्सी से बांधकर किशोर को दी तालिबानी सजा,ग्रामीणों ने किशोर को बांधकर गांव में घुमाया,सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गांव के ही दर्जनों लोग किशोर को बेरहमी से पीट रहे,शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के कांडौर गांव का वीडियो ➡बहराइच -बहराइच में पानी निकासी को लेकर मारपीट,मारपीट में 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल,एक ही परिवार के बताए जा रहे सभी घायल,रानीपुर इलाके के गोबराह गांव का मामला ➡कन्नौज-हाईवे पर ई रिक्शा ढो रहे ओवरलोड सवारिया,सांवरिया ले जाते ई रिक्शा का वीडियो वायरल,अर्शी पैरामेडिकल के पास एनएच 34 का मामला ➡कन्नौज -महिला को अवैध शराब के आरोप में पुलिस ने पकड़ा,कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब, 2 किलो यूरिया बरामद,महिला हंगामा कर आने जाने वालों की कर रही पिटाई ,कोतवाली प्रभारी पर भी महिला लगा रही गंभीर आरोप,मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की पुलिस कह रही बात,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी से पकड़ा

Link copied to clipboard!