
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
June 7, 2025 at 05:01 AM
*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-ग्लॉक से लैस होंगी ATS स्पॉट कमांडो की नई टीमें,यूपी ATS की नई टीमें ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगी, यूपी पुलिस इसके लिए 108 ग्लॉक पिस्टल खरीदेगी,ग्लॉक पिस्टल के लिए शासन से 32.34 लाख मंजूर , यह राशि 9 MM की पिस्टल्स की खरीद के लिए है
➡हमीरपुर- DM,SP नमाज कराने को लेकर उतरे मैदान में,फोर्स बल संग कानून व्यवस्था का लिया जायजा, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई बकरीद की नमाज,मुस्लिम समाज ने अमन और चैन की मांगी दुआ
➡वाराणसी- जिले में अदा की गई बकरीद की नमाज, मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज , देश में अमन, चैन, शांति की मांगी गई दुआ,पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
➡लखनऊ- मस्जिदों के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात, बकरीद की अदा की जा रही है नमाज़, सीसीटीवी और ड्रोन से हो रही निगरानी, सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही पुलिस, धर्मगुरुओं से पुलिस संवाद बनाए हुए हैं-DCP
➡गाजियाबाद- दिल्ली सीएम को जानलेवा धमकी देने का मामला, जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,.गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंपा, पंचवटी इलाके का रहने वाला है श्लोक त्रिपाठी,आरोपी श्लोक शराब के नशे का आदी , नगर कोतवाली क्षेत्र से हिरासत में लिया गया
➡सुल्तानपुर - अनियंत्रित होकर बोलेरो गड्ढे में पलटी, दो युवकों की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती, नींद आने के चलते हुआ सड़क हादसा,धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीरो सरैया गांव की घटना
➡अम्बेडकरनगर- युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला शव , सीहमई निवासी बताई जा रही है युवती ,अकबरपुर में प्राइवेट जॉब करती थी मृतका , घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना
➡संभल - बकरीद को लेकर सपा सांसद का बयान, प्रतिबंधित पशु की न करें कुर्बानी- जिया उर्र रहमान बर्क,कुर्बानी में कोई दिक्कत तो मुझसे संपर्क करें- सांसद , कानून का पालन करें सभी लोग- सांसद
➡अयोध्या- कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद की नमाज अदा, मस्जिदों व ईदगाहो में नमाज पढ़ी गई, नमाज के बाद नमाजियों में एक दूसरे को बधाई दी, सिविल लाइन ईदगाह पर पुलिस प्रशासन का जमावड़ा, आईजी रेंज अयोध्या, DM, SSP फोर्स संग रहे मौजूद
➡सहारनपुर- ट्रेड फेयर मेले में अचानक लगी आग, पूरा ट्रेड फेयर मेला जलकर हुआ राख, दमकल विभाग की गाड़ियों ने बुझाई आग, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट, दुकानदारों ने भाग कर बचाई अपनी जान, कुल 24 दुकानें जलकर हुई खाक, सहारनपुर दिल्ली रोड पर लगा था ट्रेड फेयर
➡बरेली - ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दिल्ली से काम कर लौट रहा था युवक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला फाटक की घटना
➡बस्ती- जर्जर पुलिया ग्रामीणों के लिए बनी आफत, जान जोखिम मे डालकर आ जा रहे ग्रामीण,ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं,ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर किया वायरल, गौर ब्लांक के गौर, हलुआ मार्ग का मामला
➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उज-जुहा की बधाई दी, सभी देशवासियों,मुस्लिम भाइयों-बहनों को बधाई-द्रौपदी, ‘यह त्योहार बलिदान,आस्था का महत्व समझाता है’
➡बदायूं - पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भुसाया गांव का मामला
➡बरेली - पार्षद ओमान रजा, उसके भाई पर केस, छात्रा को कार में खींचकर की छेड़खानी, पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज, आरोपियो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में केस , प्रेम नगर थानाक्षेत्र के सुर्खा बानखाना का मामला
➡बिहार- सड़क हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, हाजीपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, काफिले में ट्रक ने मारी टक्कर,सुरक्षाकर्मी घायल
➡बरेली- आपराधिक प्रवृत्ति के 6 लोगों के लाइसेंस निरस्त, असलहों का प्रदर्शन,दूसरों को असलाह देना पर कार्रवाई,आपराधिक प्रवृत्ति वालों के निरस्त किए गए लाइसेंस
➡नोएडा- ईद-अल-अज़हा को लेकर पुलिस सड़क पर उतरी, CP लक्ष्मी सिंह ने इलाकों में सुरक्षा का लिया जायजा , ज्वॉइंट CP भी फोर्स के साथ इलाकों में कर रहे भ्रमण , ड्रोन से अलग अलग क्षेत्रों में रखी जा रही नज़र , सोशल मीडिया पर भी करी जा रही मॉनिटरिंग , 44 ईदगाह,78 मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा,26 सवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात
➡प्रयागराज- शांति पूर्वक तरीके से हुई अदा बकरीद की नमाज,नमाज़ अदा करने ईदगाह पहुंचे नमाज़ी, नमाज़ को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद , पुलिस, RAF, पीएसी के जवान किए गए तैनात
➡श्रावस्ती- बुजुर्ग की जमीन पर दबंगों की निगाह, रोड साइड की जमीन हथियाने की कोशिश, कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी,पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार, कार्रवाई शून्य, थाना दिवस और तहसील दिवस से भी न्याय नहीं
➡बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, दोघट थाना क्षेत्र के भड़ल गांव का मामला