
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
June 13, 2025 at 07:45 AM
*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन की तारीख बढ़ी, आवेदन की अंतिम तारीख 3 दिन बढ़ाई गई, 15 जून तक कर सकेंगे जनपदीय ट्रांसफर का आवेदन, ट्रांसफर लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी, बेसिक शिक्षा परिषद जारी करेगा ट्रांसफर लिस्ट, सरकार ने 24 मई को नई ट्रांसफर नीति जारी की थी, जिसमें 5 साल की सेवा सीमा को हटा दिया गया था, शिक्षकों में खुशी, ज्यादा शिक्षक लाभ ले सकेंगे.
➡लखनऊ- चारबाग स्टेशन के आउटर पर मुठभेड़, मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, घायल बदमाश फ़िरोज़ किया गया अरेस्ट, प्लेटफॉर्म 7 के आउटर पर मुठभेड़ हुई, GRP और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश फ़िरोज़ पर दर्ज हैं 7 आपराधिक केस
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, 48 घंटे में हीटस्ट्रोक से 8 लोगों की मौत, प्रतापगढ़ में चकबंदी कानूनगो की धूप से मौत, लखनऊ में स्मारक समिति के कर्मचारियों की मौत, स्मारक समिति के 2 कर्मचारी की हीटस्ट्रोक से मौत, कई जिलों में 40 डिग्री से भी ज्यादा रहा तापमान, प्रयागराज में 43°C, आगरा में 45°C, झांसी में 45°C, वाराणसी में 41°C, लखनऊ में 41°C रहा तापमान, प्रशासन ने किया सावधानी बरतने का अलर्ट जारी, सड़कों पर निकलने से बचने, पानी पीने की अपील
➡लखनऊ- दोगुनी हुई अभिजनक बीज नर्सरी की संख्या, 2016-17 में 150 हुई बीज नर्सरी की संख्या, 2024-25 में 267 हुई बीज नर्सरी की संख्या, चीनी मिलों के प्रक्षेत्र का उपयोग करते बड़ी संख्या, 4.4 करोड़ नवीन किस्मों के सिंगल बड का हुआ वितरण, वैज्ञानिकों की निगरानी में हो रहा त्रिस्तरीय सर्टिफिकेशन.
➡लखनऊ- दुकान को लेकर के दो पक्षों में मारपीट, मेले में प्रसाद की दुकान को लेकर मारपीट , मारपीट करते दोनों पक्षों का वीडियो वायरल, पीड़िता पारुल, उसके परिवार के साथ मारपीट, पीड़िता ने करन, नीलकमल पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , गोसाईगंज के संकट मोचन हनुमान मंदिर का मामला.
➡लखनऊ- सीएम ने कानपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया , मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश, बचाव, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡हमीरपुर- बेतवा नदी में अवैध मौरंग खनन का खेल खुलेआम जारी, सहजन बरदहा में अवैध प्वाइंट बनाकर मौरंग खनन जारी, गांव के दबंग शावेज़ और मंगल कुमार कर रहे अवैध खनन, दिन रात खनन कर अवैध मौरंग का स्टॉक जमा करते हैं, शावेज़, मंगल और टीम बेखौफ होकर कर रहे अवैध खनन, रात होते ही बेखौफ दबंग अधिकारियों की लोकेशन लगवाते हैं , दर्जनों ट्रैक्टर भरवाकर मौरंग बेचते हैं शावेज़, मंगल और टीम, सदर कोतवाली इलाके से सरेआम रात में फर्राटा भरते हैं ट्रैक्टर, माफियाओं को कुछेछा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र पाल का संरक्षण, दबंग मौरंग का अवैध खनन कर लगा रहे राजस्व का बड़ा चूना, सदर कोतवाली इलाके में है अवैध खनन प्वाइंट सहजना बरदहा
➡प्रयागराज - पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा, पिकअप सवार 18 स्नानार्थी हुए घायल, घायल एसआरएन अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया, 17 घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही, मध्य प्रदेश टीकमगढ़ से संगम पहुंचे थे स्नानार्थी, संगम क्षेत्र के बंधवा के पास पलटी पिकअप
➡रायबरेली- पुलिस ने अभियुक्त को रंगे हाथ दबोचा, गांजा की तस्करी कर रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के कब्जे से गांजा भी बरामद, अभियुक्त ने बीच सड़क पर काटा हंगामा, पुलिस कर्मियों ने बाइक पर बैठाया, बाइक में बिठाने के दौरान काटा गया हंगामा, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के असनी चौराहे की घटना.
➡बरेली- महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म के प्रयास मामला, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष समेत 4 पर केस दर्ज, BJP नेता का महिला से गाली गलौज का ऑडियो वायरल, पुलिस अधिकारियों पर भी अभद्र टिप्पणी के आरोप ,BJP नेता प्रदीप यादव पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, 2022 में प्रदीप पर किया गया था मुकदमा दर्ज, गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने पर केस है दर्ज, फरीदपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡बुलंदशहर- दरवाजे पर कूड़ा उठाने गए सफाई कर्मचारी को पीटा, मामूली कहासुनी में दो भाइयों पर पीटने का आरोप, आरोपियों पर जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप, पंचायत सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, बुलंदशहर के कस्बा खानपुर के वैश्यान का मामला
➡श्रावस्ती- शॉर्ट सर्किट से घर का सारा सामान जलकर राख, 2 लाख के जेवर, 40 हजार नकद जलकर खाक, गांव वालों ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू, दमकल 3 घंटे देरी से पहुंचा, ग्रामीणों में आक्रोश, हरदतनगर गिरन्ट क्षेत्र के सरकाबरांव की घटना.
➡श्रावस्ती- मुर्गी फार्म के पास सनसनीखेज वारदात, हत्या की नीयत से घर पहुंचे हमलावर, घर में कोई न मिलने पर 14 मवेशियों की हत्या, धारदार हथियार से की बकरियों की निर्मम हत्या, जमीन विवाद में 1 की मौत, 6 हुए थे घायल, हमलावर इंसानों को मारने आए थे- पीड़ित परिजन, जानवरों को मारकर दी धमकी- पीड़ित परिजन, परिजनों ने जताया जान का खतरा, इकौना थाना क्षेत्र की घटना
➡हमीरपुर - कल सुबह से 51 घंटे बंद रहेगा NH 34 सागर हाईवे, सुबह 4 बजे से वाहनों से आवागमन हो जाएगा बंद, हाईवे पर यमुना पुल पर होना है मरम्मत का कार्य, ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गो से जाएंगे वाहन, 14 जून से 21 जुलाई के मध्य होगी पुल में मरम्मत, मरम्मत कार्य होने चलते हजारों वाहन होंगे प्रभावित
➡मऊ- गुलशन यादव हत्त्याकांड का खुलासा, 5 अरेस्ट, वर्चस्व को लेकर हुई थी गुलशन यादव की हत्या, 10 जून को रेलवे स्टेशन के पास हुई थी हत्या, वर्चस्व लेकर दोनों में पहले हुई थी मारपीट, पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या, रॉड बरामद, आधा दर्जन हमलावरों ने डंडे, ईंटो से की थी हत्या, गुलशन यादव भी था अपराधी, दर्ज थे 5 मुकदमे
➡अहमदाबाद- प्लेन क्रैश में इकलौते जिंदा बचे विश्वास कुमार , जिंदा बचे इकलौते यात्री ने बताया हादसे का सच, प्लेन क्रैश होते ही इमरजेंसी गेट टूट गया- विश्वास, मैं कुर्सी समेत बाहर गिर गया- विश्वास कुमार, मुझे खुद नहीं पता मैं कैसे बच गया- विश्वास कुमार, सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ- विश्वास कुमार, हादसा भयानक था, बचने का मौका ही नहीं मिला, सोचने-समझने का टाइम तक नहीं मिला- विश्वास, बयान पूरे हादसे की भयावहता को बयां कर रहा है
➡अहमदाबाद- विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, इस क्षति का दर्द सालों तक महसूस होगा-PM, हादसे में लोगों का जाना बेहद दुखद- PM मोदी, हादसे में कई जिंदगियों का जाना दुखद- पीएम, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं-PM मोदी, विमान हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं- प्रधानमंत्री
➡दिल्ली- एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में बम की धमकी के बाद लैंडिंग, थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट, AI- 379 विमान में 156 यात्री सवार थे, सुबह 9.30 बजे विमान ने भरी थी उड़ान, थाईलैंड में हुई है विमान की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी.