
देश दुनिया से लेकर घरेलू खबर तक...सिर्फ आपके Whatsapp पर
June 18, 2025 at 02:19 PM
*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-DG कारागार पीसी मीना ने जेल अधीक्षकों की बैठक ली, कारागार मुख्यालय में सभी जेल अधीक्षकों के साथ बैठक, कारागार व्यवस्था में और सुधार करने के दिए निर्देश, निर्माणाधीन जेलों को काम समय से पूर्ण करने के निर्देश, ओवरक्राउडिंग, बजट, जेल सुरक्षा पर भी दिया जोर, बैठक में महिला बंदियों की सुरक्षा पर भी दिया ज़ोर
➡लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस का ऐलान, यूपी में पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे-अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने साफ किया , पार्टी बिना गठबंधन पंचायत चुनाव लड़ेगी-अविनाश, हर वार्ड में रणनीति तय करने की बैठकें हो रही-अविनाश
➡लखनऊ-डालीगंज,मेडिकल चौराहे पर ट्रैफिक समस्या होगी दूर, सुगम ट्रैफिक के लिए रोटरी व्यास किया जाएगा कम, आईलैंड और डिवाइडर को किया जाएगा री-डिजाइन, एलडीए वीसी ने री-मॉडलिंग के कार्य के दिये निर्देश, रूमी गेट के पास जल्द गुलजार होगी लजीज गली, म्यूजियम ब्लॉक में फिनिशिंग का काम हुआ शुरू
➡लखनऊ -पूर्व विधायक के मैरिज लॉन में चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी मोनू मिश्रा को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से चोरी का सामान किया बरामद, आरोपी के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे है दर्ज, मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
➡लखनऊ -छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों के गबन का मामला, घोटाले में शामिल दिनेश यादव की हुई गिरफ्तारी, कई अभियुक्तों की पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी, वजीरगंज पुलिस,क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
➡प्रयागराज- दाल व्यापारी के कर्मचारी से लूट का मामला, कर्ज चुकाने के लिए लूट की रची झूठी कहानी, साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, साथी के पिता का कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश, एक लाख 33 हजार रुपये की लूट की हुईं थी घटना, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , व्यापारी के कर्मचारी दिवाकर गुप्ता समेत 3 अरेस्ट, पुलिस ने लूट के 123952 रुपये किए बरामद, थरवई थाना के नाहरपुर की घटना.
➡प्रतापगढ़- पट्टी,कोतवाली बाजार में मारपीट,फायरिंग का मामला, लापरवाही मिलने पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 2 थानाध्यक्ष, 5 दारोगा,3 आरक्षियों को किया निलंबित, पट्टी कोतवाल, नगर कोतवाल जयचंद निलंबित, दारोगा केशव प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह निलंबित, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन यादव निलंबित, आरक्षी पीयूष यादव, प्रदीप मौर्या व धर्मेंद्र यादव निलंबित, पट्टी थाना व नगर कोतवाली में हुई थी मारपीट,फायरिंग, दोनों मामले में 6 लोगों को लगी थी गोली, पुलिस ने 3 मुठभेड़ में 8 लोगों को पकड़ चुकी है.
➡अमेठी- एसडीएम और राजस्व टीम पर हमला , जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर हमला, रास्ते की जमीन से कब्जा हटाने गई थी टीम, एसडीएम, नायब तहसीलदार ने भागकर बचाई जान, राजस्व कर्मियों ने भी मौके से भागकर बचाई जान, दबंगों ने सरकारी गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़, जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई थी टीम, नायब तहसीलदार,लेखपाल सिराज को आई चोटें, भोला नाथ सिंह की शिकायत पर पहुंची थी टीम, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर वार्ड का मामला.
➡इटावा- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान, ईरान व इजरायल युद्ध पर बोले शिवपाल यादव, वहां फंसे भारतीयों को लेकर बोले शिवपाल यादव, ईरान में फंसे लोगों को लाना सरकार की जिम्मेदारी, सभी भारतीयों को सुरक्षित लाना चाहिए-शिवपाल यादव, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं-शिवपाल.
➡उन्नाव - उन्नाव में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर तीन बदमाशों ने की लूटपाट, 2 महिलाओं, नौकरानी को कमरे में बंद किया , 40 हजार कैश, चांदी की ज्वैलरी लेकर फरार, SP दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटना के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें गठित-SP, गंगाघाट कोतवाली के गोपीनाथपुरम की घटना.
➡रायबरेली- अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 2900 ग्राम गांजा बरामद, 2 अवैध तमंचा, कारतूस और 2 बाइक बरामद, ऊंचाहार व गदागंज थाना क्षेत्र के हैं अभियुक्त
➡हरदोई - टीन शेड तोड़ने, मारपीट का वीडियो वायरल, दबंगों ने टीन शेड तोड़ी,जमकर मारपीट की , टीन डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, टीन शेड गिराने व मारपीट में कई लोग घायल, लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम जटौली-सकरा का मामला
➡वाराणसी - मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान, योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा, 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, 4075 जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा, काशी में नमो घाट पर योग का बड़ा कार्यक्रम होगा.
➡संभल-जियाउर्रहमान बर्क पर केस दर्ज करने का मामला, सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 23 उपद्रवियों के खिलाफ MP\MLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, दाखिल की गई चार्जशीट एक हजार पेज की बताई जा रही, जियाउर्रहमान बर्क हिंसा के मामले में बनाए गए नामजद आरोपी, हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौत,23 पुलिसकर्मी हुए थे घायल, संभल कोतवाली क्षेत्र में 24 नवंबर को हुईं थी हिंसा
➡अयोध्या-हिस्ट्रीशीटर मयंक सिंह ने किया हमला, प्रधान के परिवार के आदित्य सिंह पर हमला, 4 दोस्तों के साथ किया हमला,लाठी-डंडे से पिटाई, मयंक सिंह समेत 4 अज्ञात के खिलाफ केस मुकदमा, पूराकलंदर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
➡श्रावस्ती-पहाड़ों पर बारिश होने से नाले उफान पर, सड़कों पर बह रहा पानी,बाढ़ जैसे हालात, पहाड़ी नालों में उफान, बाढ़ जैसे हालात, अचानक सड़क पर पानी आने से आवागमन ठप, करीब 2 फिट सड़क से ऊपर बह रहा नाले का पानी, दोनों ओर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, जान को जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे सड़क, भिनगा तहसील क्षेत्र का मामला
➡मेरठ-युवक की डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल, दबंग ने युवक को जबरन मुर्गा बनाकर पीटा, तमंचे से युवक को गोली मारने की दी धमकी, सहकर्मी ने मामूली कहासुनी के बाद युवक को पीटा, मुर्गा बनाकर पिटाई, कान पकड़कर मंगवाई माफी, अमित नाम के दबंग ने युवक को बेरहमी से पीटा , दबंग की पिटाई से युवक को आई गंभीर चोटें, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के प्रभातनगर कॉलोनी का मामला
➡दिल्ली-बीजेपी महामंत्री तरुण चुग से मिले ब्रजेश पाठक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की शिष्टाचार भेंट, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग से मुलाकात की
➡ग्रेटर नोएडा -यमुना अथॉरिटी की 85वीं बोर्ड बैठक हुई, बैठक में 54 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इंडस्ट्रियल वर्कर्स को बड़ी सौगात, 4288 प्लॉट की स्कीम लगाई जाएगी, 30 मीटर प्लॉट का होगा आवंटित, 2 फायर स्टेशन के लिए जमीन अलॉट की
➡दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का गैंगस्टर्स अधिनियम पर बड़ा फैसला, इसे एक घटना में शामिल व्यक्ति पर लागू नहीं कर सकते-SC, जबतक सबूत नहीं मिलते गैंगस्टर लागू करना उचित नहीं-SC, जबतक समन्वित आपराधिक आचरण के साक्ष्य न हों- SC
➡ईरान-इज़राइल पर भड़के ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई, ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा-खामेनेई, अमेरिका और इज़राइल के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए, ‘ईरानी राष्ट्र किसी भी थोपे गए युद्ध के खिलाफ हमेशा डटा’, थोपे गए युद्ध के खिलाफ हमेशा डटा रहा, डटा रहेगा-खामेनेई, जो लोग हमें धमकाते हैं, वो खुद डरे हुए हैं- खामेनेई, ईरानी जनता डर के आगे नहीं झुकती- खामेनेई, ‘अमेरिका अगर इस युद्ध में कूदा, तो उसे नुकसान होगा’, ऐसा नुकसान होगा जिसे वो कभी नहीं भर पाएगा-खामेनेई, ‘ज़ायोनिस्ट शासन के आतंक को करारा जवाब देना होगा’, हम अमेरिका की धमकियों से डरने वाले नहीं- खामेनेई, यह राष्ट्र अपने आत्मसम्मान के लिए जीता है- खामेनेई ,‘देश को संबोधित करने वाला संदेश प्रसारित किया जाएगा’
➡मिर्जापुर -मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, गरीबों के इलाज के लिए खोला खजाना, इलाज के लिए लखनऊ में पैसा रखा है, ‘आप लेने को तैयार होंगे तो इलाज के लिए देंगे पैसा’, 3 पेपर दीजिए,इलाज में जितना पैसा लगेगा हम देंगे, जमालपुर क्षेत्र में ODF प्लस गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे
➡मुंबई-बीसीसीआई को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स केस में याचिका खारिज, बीसीसीआई को देने होंगे 538 करोड़ रुपए, बॉम्बे हाईकोर्ट ने BCCI की याचिका खारिज की, यह रकम 2011 के अनुबंध उल्लंघन में चुकानी होगी
➡इजरायल-इजरायल पर ईरानी मिसाइल अटैक का दबाव, 10 दिन में खत्म हो जाएंगी इजरायल की इंटरसेप्टर मिसाइलें-WSJ, इजरायल की सुरक्षा प्रणाली पर भारी दबाव है-WSJ , अमेरिका की भूमिका अब निर्णायक होगी-WSJ
➡मेरठ-महिला को सिलेंडर की डिलीवरी बॉय से हुआ प्रेम, शादी के 12 साल बाद डिलीवरी बॉय से प्रेम, प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या की साजिश का आरोप, पति काम के सिलसिले में रहता था दूसरे शहर में, पति उसके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की साजिश, पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय गुहार लगाई, लोहियानगर क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी का मामला