
निष्पक्ष साहस
June 15, 2025 at 03:54 AM
*युद्ध में किसी की हार हो या किसी की जीत हो मगर लाशें तो हर तरफ से गिरती है बच्चे हर तरफ यतीम होते है*
*युद्ध का विकल्प चुनने वाले इजराइल को अब उसकी कीमत चुकानी पड़ रही है अब दर्द का एहसास हो रहा है, अब अपनों की लाशों को हाथ में लेकर उनको खोने का दर्द महसूस हो रहा है,अफसोस अगर यह दर्द कभी फलिस्तीन वालों का महसूस किया होता तो आज यह मंजर इजराइल को न देखना पड़ता*
*अपने आप को तानाशाह का साथी समझने वाले देश इजराइल ने अपनी तानाशाही और घमंड का पूरा फायदा उठाया वह शायद यह भूल गया कि घमंड जब रावण का नहीं बचा तो इजराइल क्या चीज है*
हर लड़ाई में एक कॉमन रोल में होता है वो चाहे डायरेक्ट हो या इनडायरेक्ट और वो ही सबसे बड़ा अवसर वादी है जो *लड़ाई की आड़ में अपने सारे हथियार बेचकर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है और खुद को सबका हितैषी बताते हुए उनका ही दमन कर रहा है और लोग बोल रहे है हाऊ डी ट्रंप*
😊
1