Praveen Khandelwal

3.5K subscribers

Verified Channel
Praveen Khandelwal
June 20, 2025 at 12:27 PM
11 वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार ने सेवा, सुशासन और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा है। उसी प्रेरणा से, मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चांदनी चौक लोकसभा की सभी 10 विधानसभाओं में बीते 10 दिनों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। इस सेवा कार्य में M3M Foundation का विशेष सहयोग रहा। जनसेवा ही हमारा संकल्प है — यही मोदी सरकार की पहचान है। 🇮🇳
❤️ 🙏 👍 6

Comments