JH Public LIVE
June 12, 2025 at 04:48 AM
*अपराधियों के हौसले बुलंद, एक सप्ताह में बीड़ी पत्ता को आग के हवाले करने की दूसरी घटना*
*इस बार स्कूल में रखा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले किया*
*मो० तसलीम*
चतरा. जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर ख़पिया एमपीजीएल स्कूल भवन में रखा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया गया. एक सप्ताह में दूसरी घटना हैं. इससे पहले सात जून की देर शाम को अपराधियों ने बनियाडीह के तालही में सुख रहा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया था. जिससे दस हजार से अधिक पत्ता जलकर राख हो गया था. पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों पर कारवाई करने से मनोबल बढ़ा हुआ हैं. एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. मालूम हो कि लावालौंग व कुंदा के कई क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी (सेंचूरी एरिया) क्षेत्र में पड़ता हैं. यहां पत्ता तोड़ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद लोग सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. खलिहान लगा कर पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वन विभाग जानकार भी अनजान बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार वन विभाग की मिली भगत से ही सेंचुरी एरिया से पत्ता की खरीद-बिक्री हो रही है.