JH Public LIVE
June 12, 2025 at 06:42 AM
*चतरा पुलिस की बड़ी कारवाई: मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकद सहित ब्राउन शुगर, अफीम व केमिकल जब्त*
*कई की गिरफ्तारी की सूचना*
*मो० तसलीम*
चतरा. जिले के पत्थलगडा बस्ती के एक मकान में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चला कर मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का खुलासा किया है. भारी मात्रा में नकद सहित अफीम, ब्राउन शुगर व केमिकल जब्त किया गया है. इस मामले में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. मिनी फैक्ट्री के संचालक के साथ कुछ महिला की भी गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है. पत्थलगड़ा के दो स्थानों में पुलिस सर्च अभियान चलाई. बताया जा रहा है कि प्रविल दांगी के दूसरे तल्ले में मिले अफीम को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन को मंगाया गया है. वहीं एक बोरे में मिला कैश गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. कई कर्मियों को कैश गिनने के लिए लगाया गया. पत्थलगडा बस्ती में बुधवार दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया. वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से नशे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
❤️
😂
😮
3