JH Public LIVE
June 13, 2025 at 03:28 AM
*चतरा पुलिस को अफीम, ब्राउन शुगर के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता, मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का किया भंडाफोड़* *चतरा के पत्थलगड्डा कुम्हार टोला की मधु कुमारी के घर हुई छापामारी* *3.821 किलो ब्राउन शुगर, 2.784 किलो अफीम व 23.60 लाख नकद बरामद, एक महिला तस्कर गिरफ्तार* *तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जायेगी जब्त : एसपी* *मो० तसलीम* (7903747907) चतरा. चतरा पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अफीम के विरुद्ध बड़ी कारवाई की हैं. मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पत्थलगड्डा कुम्हार टोला निवासी मधु कुमारी (पति उद्वेश कुमार दांगी) के घर पर छापेमारी कर 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.784 किलोग्राम अफीम और 23 लाख 60 हजार 700 रुपये नकद बरामद किया. साथ ही एक महिला तस्कर मधु कुमारी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसपी ने बताया कि छापामारी में पुलिस टीम ने घर से ब्राउन शुगर, अफीम, कैश के अलावा 1.019 किलो सफेद पाउडर, चार बोतल एसिटल क्लोराइड, नाप-तौल की एक मशीन, 130 ग्राम का रबड़ बंडल व दो मोबाइल भी जब्त किये हैं. उन्होंने बताया कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बनाने की सूचना मिली. इसके बाद सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधु कुमारी के घर में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर बनाने के सामान व नकद जब्त किये गये. इस संबंध में मधु कुमारी, तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी व अन्य के विरुद्ध पत्थलगड्डा थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला (कांड संख्या 24/25) दर्ज किया गया है. गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया. वहीं रौशन व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की जायेगी. चतरा को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी राकेश कुमार समेत पत्थलगड्डा, चतरा सदर, गिद्धौर पुलिस के कई पुलिस अफसर व जवान शामिल थे. *जीजा-साली का नेटवर्क पुलिस ने किया ध्वस्त* पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जीजा-साली का नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. पत्थलगड्डा कुम्हार टोला निवासी मधु कुमारी व तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी आपस में जीजा साली हैं. साली मधु कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. वहीं जीजा की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि जीजा रोशन कुमार दांगी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है. दोनों का नेटवर्क काफी लंबी है. लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. मधु कुमारी के पति उद्वेश कुमार दांगी मुंबई में रहता है. पति के अनुपस्थिति में मधु जीजा के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करता था. #jhpubliclive #journalisttaslim #crimenews #chatapolice
Image from JH Public LIVE: *चतरा पुलिस को अफीम, ब्राउन शुगर के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता, मिनी ब्रा...
👍 😮 2

Comments