JH Public LIVE
June 13, 2025 at 04:07 AM
*अपराधियों ने विद्यालय में रखे बीड़ी पत्ता में लगायी आग, 20 बोरा पत्ता जलकर हुआ राख*
*अपराधियों पर कारवाई के बजाय मामले को रफा दफा करने का किया जा रहा है प्रयास*
*मो० तसलीम*
चतरा. कुंदा थाना क्षेत्र के यूएमएस खपिया विद्यालय (एमपीजीएल) के कमरे में रखे करीब 20 बोरा बीड़ी पता को अपराधियों ने बुधवार रात आग के हवाले कर दिया. जिससे पत्ता पूरी तरह राख हो गया. साथ ही विद्यालय को भी नुकसान हुआ है. कई बेंच जल गया. भवन क्षतिग्रस्त हो गई. उक्त पत्ता अवैध तरीके से सेंचुरी एरिया से तोड़ा कर रखा गया था. विद्यालय में पत्ता रखने वालों में पारा शिक्षक देवेंद्र यादव, रंजीत यादव, पूर्व वन अध्यक्ष प्रमोद यादव, घनश्याम यादव को बताया जाता हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पांच दिनों के अंदर दूसरी बार अपराधियों ने पत्ता को आग के हवाले किया है. पांच दिन पूर्व तालही गांव में अपराधियों ने खलियान में रखे बीड़ी पत्ता में आग लगा दी थी. जिससे काफी नुकसान हुआ था. कुंदा पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों के विरुद्ध कोई कारवाई नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों का हौसले बुलंद है. सूत्रों के अनुसार पुलिस अपराधियों पर कारवाई के बजाय मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही हैं. लोगो ने शिक्षा के मंदिर में पत्ता रखने वालों पर कारवाई की मांग की है. मालूम हो कि लावालौंग व कुंदा के कई क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी (सेंचूरी एरिया) क्षेत्र में पड़ता हैं. यहां पत्ता तोड़ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद लोग सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. खलिहान लगा कर पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वन विभाग जानकार भी अनजान बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार वन विभाग की मिली भगत से ही सेंचुरी एरिया से पत्ता की खरीद-बिक्री हो रही है.
❤️
😂
2