JH Public LIVE
June 14, 2025 at 04:29 AM
*2.18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल*
*मो० तसलीम*
चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर बाबा घाट मैदान से 2.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवको में शहर के केशरी चौक निवासी अंशु कुमार, मारवाड़ी मुहल्ला निवासी प्रियांशु कुमार व गिद्धौर थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी संतोष कुमार (पिता छकोड़ी यादव) शामिल है. यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा घाट मैदान में कुछ लोग ब्राउन शुगर पीने व पीलाने का काम कर रहे है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो को धर दबोचा गया. तलाशी लेने पर अंशु व प्रियांशु के पास से 0.82-0.82 ग्राम व संतोष के पास से 0.54 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. संतोष व प्रियांशु ब्राउन शुगर बेचने व अंशु कुमार पीने का काम काम करता था. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनो को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, एएसआई सुनील कुमार व कई जवान शामिल है.

❤️
1