JH Public LIVE
June 18, 2025 at 02:38 AM
*बालिका आश्रय गृह से फरार चारो किशोरियों को पुलिस ने किया बरामद*
*14 जून की रात फरार हुई थीं किशोरियां*
*मो० तसलीम*
चतरा. सदर प्रखंड के ऊंटा स्थित बालिका आश्रय गृह से फरार चारों किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. एक किशोरी को पांडेय महुआ स्थित बहन के घर से बरामद किया गया. वहीं तीन किशोरियों को हजारीबाग के इंद्रपुरी क्षेत्र से बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने दी. उन्होंने बताया कि फरार किशोरियों की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने छापामारी टीम का गठन किया था. टीम ने दो अलग-अलग जगहों से सभी को बरामद किया. बता दें कि चारों किशोरियां शनिवार की रात बालिका आश्रय गृह से फरार हो गयी थीं. इनमें तीन सिमरिया थाना क्षेत्र व एक इटखोरी थाना क्षेत्र की हैं. आश्रय गृह अधीक्षक प्रियंका कुमार ने रविवार को सदर थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस किशोरियों की बरामदगी को लेकर सक्रिय हुई. पहले एक किशोरी को पांडेय महुआ से बरामद किया गया. इसके बाद हजारीबाग इंद्रपुरी क्षेत्र से तीन किशोरियों को बरामद किया गया. सभी को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सभी को बालिका आश्रय गृह अधीक्षक को सौंपा गया. मालूम हो कि उक्त आश्रय गृह से एक माह में किशोरियों के फरार होने की दो घटनाएं घट चुकी हैं. अब तक सात किशोरी फरार हो चुकी हैं. 13 मई की रात तीन किशोरी व 14 जून की रात चार किशोरियां फरार हुई थी. हालांकि पुलिस ने 14 जून की रात फरार सभी किशोरियों को बरामद कर लिया है. सूत्रों के अनुसार आश्रय गृह प्रबंधन की लापरवाही के कारण किशोरियां फरार हो रही हैं. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक फिरदौस नाज, टीपू अंसारी, राहुल सिंह व कई महिला पुलिस कर्मी शामिल थे.
*तीन महिला पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती*
बालिका आश्रय गृह से लगातार किशोरियों की फरार होने की घटना को लेकर फिलहाल तीन महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. तीनों अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहेंगी. पुलिस की ओर से जिस संस्था से आश्रय गृह संचालित हो रहा हैं, उसे स्थायी रूप से सुरक्षा प्रहरी को रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो.
#journaliattaslim #बालिका_आश्रय_गृह
#chatranews #crimenews #chatrapolice