JH Public LIVE
June 18, 2025 at 02:44 AM
*हथियारबंद अपराधियों ने बाईक सहित नकद व मोबाईल लूटा* *मो० तसलीम* चतरा. हंटरगंज थाना क्षेत्र के हंटरगंज-प्रतापपुर रोड स्थित खगड़वाटांड़ जंगल के समीप सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सड़क से गुजर रहे शेरघाटी थाना क्षेत्र के रामपुरधाप गांव निवासी ओबैदुल्लाह अंसारी से बाईक (जेएच 02 बीक्यू 5323), 15 हजार नकद व एक मोबाईल लूट लिया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध आवेदन दिया है. बताया कि वह अपने रिश्तेदार घर हंटरगंज के बोड़ा गांव आया हुआ था, जहां से अपने दोस्त जितेंद्र भारती की बाईक लेकर अपने ससुराल इमामगंज जा रहे थे. इस दौरान खगड़वाटांड़ जंगल के पास दो बाईक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही मारपीट किया. इसके बाद लूटेरे खरांटी गांव जाने वाले जंगल के रास्ते फरार हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Image from JH Public LIVE: *हथियारबंद अपराधियों ने बाईक सहित नकद व मोबाईल लूटा*  *मो० तसलीम* चतरा...
😮 🤨 2

Comments