JH Public LIVE
June 20, 2025 at 02:18 AM
*ज्वेलर्स दुकान से तीन लाख 55 हजार की गहने की चोरी*
*मो० तसलीम*
चतरा. हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह स्थित स्नेह एंड विकास ज्वेलर्स दुकान में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के पिछले दीवार में सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किया और पांच हजार नकद सहित तीन लाख 55 हजार के गहने की चोरी कर फरार हो गया. इस संबंध में ज्वेलर्स दुकानदार बिहार के गया जिला डोभी थाना क्षेत्र के सेवइचक गांव निवासी पप्पू कुमार ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. बताया कि हर रोज की तरह बुधवार को दुकान बंद घर चला गया. दूसरे दिन गुरुवार को जब दुकान के मुख्य शटर को खोलकर अंदर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ देखा. वहीं दुकान के पिछले दीवार में सेंधमारी किया हुआ पाया. दुकान में रखा पांच हजार नकद, दो लाख 95 हजार का सोने की गहने, 60 हजार के चांदी की गहने गायब पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ किया. साथ ही चोरों की धर पकड़ में जुट गई. थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत चोरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.

❤️
😮
2