ऑल इंडिया पब्लिक न्यूज़ 🎥📝
June 20, 2025 at 02:42 AM
*शुक्रवार, 20 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे:5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए 🔸4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 70% वोटिंग, गुजरात की दोनों सीटों पर 54% मतदान हुआ 🔸ईरान-इजरायल में भीषण जंग तेज, तेल अवीव में अस्पताल पर हमला, 200 घायल; नेतन्याहू ने खामेनेई के खात्मे का लिया संकल्प 🔸इजराइल ने ईरान के परमाणु रिएक्टर को बनाया निशाना ! 639 मौतें व 1300 से अधिक लोग घायल 🔸ईरान से मदद का कोई संदेश नहीं मिला, मुनीर-ट्रंप मीटिंग के बाद पाक के बदले सुर 🔸Rahul Gandhi Birthday: 55 साल के हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की बधाई 🔸‘तेहरान में तानाशाहों से पूरी कीमत वसूलेंगे’... अस्पताल और रिहायशी इलाकों में ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, तो भड़के बेंजामिन नेतन्याहू 🔸ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टाला, आखिर चीन से इतना डरा हुआ क्यों है अमेरिका? 🔸उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के मानसून सत्र में चीन पर बहस के लिए सहमत होंगे: कांग्रेस 🔸​गुजरात : गुजरात पुलिस ने 200 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा, निर्वासन प्रक्रिया जारी 🔸जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कोई रियायत नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है: फारूक अब्दुल्ला 🔸​​​राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून में करेंगी 'राष्ट्रपति निकेतन' का निरीक्षण, आम जनता के लिए खोलने की तैयारी 🔸एअर इंडिया को बिना जांचे एयरबस उड़ाने पर चेतावनी:DGCA ने कहा- प्लेन में अन वेरिफाइड इमरजेंसी इक्विपमेंट मिले, रजिस्ट्रेशन भी पुराना 🔸​​हवाई अड्डों के पास से हटाए जाएंगे अवरोध, सीमा से अधिक ऊंचाई वाले पेड़ और भवन हटाए जाएंगे 🔸​​​​​Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क 🔸​Piyush Goyal in UK: '2047 तक भारत को 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य', लंदन में बोले पीयूष गोयल 🔸​Yoga Day 2025: देश ही नहीं विदेशों में भी योग दिवस को लेकर लोगों में उल्लास; अमेरिका में हो रहीं खास तैयारियां 🔸Bihar: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान 🔹​IND vs ENG: 'SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना IPL से ज्यादा बड़ी उपलब्धि', इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने भरी हुंकार

Comments