ऑल इंडिया पब्लिक न्यूज़ 🎥📝
4.8K subscribers
About ऑल इंडिया पब्लिक न्यूज़ 🎥📝
*ऑल इंडिया की न्यूज़ आपको हमारे व्हाट्सएप चैनल पर पूरे देश भर की ख़बरें सबसे पहले सबसे सटीक मिलेगी चैनल को फॉलो जरूर करें*🙏🏻🥰 *जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🫡*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*Swiss Banks: तीन गुना बढ़ा स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन, 2021 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा*
*हरियाणा में गैंगवार को लेकर NIA अलर्ट:* लॉरेंस-बराड़ का नया सिंडिकेट बना वजह; शराब कारोबार में एंट्री चाह रहे, 300 ठेकों की नीलामी रुकी
🔷 बड़ा फैसला हाईकोर्ट का! 🔷 पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) के फैसले को बरकरार रखते हुए बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने साफ किया कि LMV (Light Motor Vehicle) लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति 7500 किलोग्राम तक का वाहन चला सकता है और इसके लिए अलग से ट्रांसपोर्ट लाइसेंस की जरूरत नहीं है। 👉 यह फैसला उन लोगों के लिए राहत भरा है जो LMV लाइसेंस पर वाणिज्यिक वाहन चलाते हैं। 👉 बीमा कंपनियों के दावों को भी इस फैसले से झटका लगा है।
*हिसार के युवांश को दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी:* उम्र 8 महीने, ₹14 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा; पुलिसकर्मी पिता ने सरकार से मदद मांगी
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार - 20- मई- 2025* *1* दो दिन में तीन राज्यों के दौरे पर पीएम, परियोजनाओं की सौगात के साथ योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,इस दौरान वे बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करेंगे। वहीं योग दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। *2* केंद्र ने एयरपोर्ट डायरेक्टर्स को 5 निर्देश दिए, यात्रियों की सुरक्षा, एयर स्ट्रीप-रनवे का ध्यान रखना शामिल; सरकार की एयरलाइंस के साथ रेगुलर मीटिंग होगी *3* भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बहुप्रतीक्षित एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन की लॉन्चिंग फिर टाल दी गई है। 22 जून को लॉन्चिंग से दो दिन पहले इसका एलान किया गया। *4* कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजा जा रहा है। इस पर नागर विमानन मंत्रालय ने सफाई दी है। मंत्रालय के अनुसार, AAIB तय करेगा कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में होगी या विदेश में। यह फैसला तकनीकी, सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने सभी लोगों और मीडिया से अपील की है कि बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं *5* एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के हादसे के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हादसे में 12 जून 2025 को करीब 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसे लेकर एअर इंडिया के सीईओ ने बताया है कि उड़ान से पहले विमान और उसके इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं थी। *6* शाह बोले-देश में अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द शर्म आएगी, ऐसे समाज का निर्माण दूर नहीं; हमारे देश की भाषाओं के बगैर हम भारतीय नहीं *7* थरूर बोले- कांग्रेस लीडरशिप के कुछ लोगों से मतभेद, सब जानते हैं किसके बारे में कह रहा हूं; केरल उपचुनाव के बाद चर्चा करेंगे *8* अहमदाबाद विमान हादसा: 211 मृतकों की पहचान हुई, 189 शव परिजन को सौंपे गए; घटनास्थल पर अभी पड़ा प्लेन का मलबा *9* कैश केस-स्टोर रूम पर जज परिवार का ही कंट्रोल था, जांच पैनल का प्रस्ताव जस्टिस वर्मा को हटाएं; 64 पेज की रिपोर्ट सामने आई *10* राहुल गांधी का नया पता- लुटियंस जोन का सुनहरी बाग, 55वें जन्मदिन पर शिफ्टिंग शुरू की; अभी मां सोनिया के घर में रहते हैं *11* मुस्लिमों पर फिर मेहरबान कर्नाटक सरकार, एक और योजना में बढ़ाया कोटा तो भड़क उठी भाजपा *12* देशभर में बारिश का दौर: झारखंड-महाराष्ट्र में हाल-बेहाल; अगले दो दिनों में उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक,अहमदाबाद, वापी में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी घुसा, 5 जिलों में रेड अलर्ट; जयपुर में सड़कें लबालब, बूंदी के अस्पताल में पानी भरा *13* भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है,टीम इंडिया ने बीते 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में नहीं जीती, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी, भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा *14* रूस में मंदी, आम लोगों के लिए हालात मुश्किल, आलू-प्याज ढाई गुना तक महंगे हुए; इकोनॉमी मिनिस्टर बोले- देश मंदी के करीब *15* ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले में सभी मददगारों का स्वागत, नेतन्याहू का अमेरिका को खुला न्योता *16* इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की एंट्री होगी या नहीं? ट्रंप दो हफ्तों में लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया सामने
सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की कमेटी ने जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की सिफारिश की है। यह सिफारिश 64 पेज की एक रिपोर्ट में की गई है, जिसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया है।
*Breaking News सीएम भजनलाल शर्मा आज जाएंगे गुजरात, दोपहर 02.00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे सीएम, गांधीनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत* *सीएम भजनलाल शर्मा का आज जाएंगे गुजरात* दोपहर 02.00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे सीएम, गांधीनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, श्री कमलम, कोबा, गांधीनगर में होगा कार्यक्रम, सायं 05.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीएम होंगे रवाना, 06.30 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन आज* 67वां जन्मदिन मना रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शुभचिंतक दे रहे जन्मदिन की शुभकामनाएं, 20 जून, 1958 को हुआ था
झारखंड में प्यार की पंचायत...21 वर्षीय लड़के से पति ने कराई 45 साल की पत्नी की शादी, महिला के 2 बच्चे भी बने बराती
*शुक्रवार, 20 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे:5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए 🔸4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 70% वोटिंग, गुजरात की दोनों सीटों पर 54% मतदान हुआ 🔸ईरान-इजरायल में भीषण जंग तेज, तेल अवीव में अस्पताल पर हमला, 200 घायल; नेतन्याहू ने खामेनेई के खात्मे का लिया संकल्प 🔸इजराइल ने ईरान के परमाणु रिएक्टर को बनाया निशाना ! 639 मौतें व 1300 से अधिक लोग घायल 🔸ईरान से मदद का कोई संदेश नहीं मिला, मुनीर-ट्रंप मीटिंग के बाद पाक के बदले सुर 🔸Rahul Gandhi Birthday: 55 साल के हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की बधाई 🔸‘तेहरान में तानाशाहों से पूरी कीमत वसूलेंगे’... अस्पताल और रिहायशी इलाकों में ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, तो भड़के बेंजामिन नेतन्याहू 🔸ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टाला, आखिर चीन से इतना डरा हुआ क्यों है अमेरिका? 🔸उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के मानसून सत्र में चीन पर बहस के लिए सहमत होंगे: कांग्रेस 🔸गुजरात : गुजरात पुलिस ने 200 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा, निर्वासन प्रक्रिया जारी 🔸जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कोई रियायत नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है: फारूक अब्दुल्ला 🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून में करेंगी 'राष्ट्रपति निकेतन' का निरीक्षण, आम जनता के लिए खोलने की तैयारी 🔸एअर इंडिया को बिना जांचे एयरबस उड़ाने पर चेतावनी:DGCA ने कहा- प्लेन में अन वेरिफाइड इमरजेंसी इक्विपमेंट मिले, रजिस्ट्रेशन भी पुराना 🔸हवाई अड्डों के पास से हटाए जाएंगे अवरोध, सीमा से अधिक ऊंचाई वाले पेड़ और भवन हटाए जाएंगे 🔸Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क 🔸Piyush Goyal in UK: '2047 तक भारत को 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य', लंदन में बोले पीयूष गोयल 🔸Yoga Day 2025: देश ही नहीं विदेशों में भी योग दिवस को लेकर लोगों में उल्लास; अमेरिका में हो रहीं खास तैयारियां 🔸Bihar: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान 🔹IND vs ENG: 'SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना IPL से ज्यादा बड़ी उपलब्धि', इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने भरी हुंकार