संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
June 17, 2025 at 08:46 AM
इंदौर ब्रेकिंग EOW की छापा मार करवाई नगर निगम के अधिकारी के घर और ऑफिस पर कार्यवाही उद्यानिकी विभाग के अधिकारी चेतन पाटील के घर और ऑफिस पर कार्रवाई वित्तीय अनियमिता की मिल रही थी शिकायत अल सुबह से आर्थिक अपराध की टीम कर रही है कार्यवाही नगर निगम परिसर में भी पहुंची टीम नगर निगम की नई बिल्डिंग में स्थित ऑफिस को भी किया गया सील सालों से नगर निगम में उद्यान विभाग का काम देख रहा है चेतन पाटील https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

Comments