University Of Thoughts
University Of Thoughts
June 13, 2025 at 09:05 AM
BOIENG के हवाई जहाज 777 और 787 ड्रीम लाइनर में तकनीकी खराबी का इतिहास है. इस कंपनी के इंजीनियर Sam Salehpour और John Barrett ने 777 और 787 ड्रीम लाइनर को बनाने में शॉर्टकट तकनीक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. 2013 में अमेरिका की सरकार ने दोनों मॉडल के जहाजों को जमीन पर उतार दिया था. कुछ बदलाव के बाद दुबारा उड़ने का लाइसेंस मिल गया. 2024 में इंजीनियर John Barnett की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दुनिया की कोई भी एयर लाइन कंपनी, BOIENG का 777 या 787 ड्रीम लाइनर मॉडल अब खरीद नही रहे हैं. अहमदाबाद में आज जो जहाज क्रैश हुआ है वो BOIENG का 787 ड्रीम लाइनर मॉडल ही था. ✒️ University Of Thoughts
Image from University Of Thoughts: BOIENG के हवाई जहाज 777 और 787 ड्रीम लाइनर में तकनीकी खराबी का इतिहास ...

Comments