
University Of Thoughts
June 13, 2025 at 09:10 AM
एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद बड़े बड़े न्यूज़ एंकरों के चेहरे पर दहशत देख रहा हूँ.
बहुत बड़े सुपरस्टार ने एयर क्रैश पर ट्वीट किया है. हर नामचीन आदमी ट्वीट कर रहा है.
लेकिन इनमें से कई लोगों ने बालासोर ट्रैन हादसे पर ट्वीट नही किया था. 2023 में इस ट्रेन हादसे में 296 लोग मारे गए थे.
पहलगाम आतंकी हमलों पर ट्वीट नही किया. ऑपेरशन सिंदूर पर ट्वीट नही किया. एयर क्रैश पर ट्वीट इसलिए कर रहे हैं क्यों
की यह लोग हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में सफर करते हैं. इसी कारण देश दुनिया के बड़का लोग आज दहशत में हैं.
✒️ University Of Thoughts

👍
1