University Of Thoughts
University Of Thoughts
June 13, 2025 at 05:41 PM
2018 में इंडोनेशिया के सुकर्णो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग का 737 Max हवाई जहाज 189 यात्रियों को लेकर उड़ान भरता है और 13 मिनिट बाद समुद्र में क्रैश हो जाता है. सभी 189 यात्री मारे गए. 2019 में इथोपिया की राजधानी अद्दिस अबाबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग का 737 Max हवाई जहाज उड़ान भरता है और एक मिनिट भीतर जहाज ज़मीन पर गिरकर क्रैश हो जाता है. सभी 157 यात्री मारे गए. 346 यात्रियों की मौत के बाद पूरी दुनिया में बोइंग के 737 Max मॉडल जहाज को ग्रोउंडेड कर दिया गया. खामियों को दूर कर 2021 में उड़ने की इजाजत दी गयी. अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर भी उड़ान भरते ही कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया. 241 यात्रियों के अलावा अन्य लोग भी मारे गए हैं. क्या इस घटना के बाद बोइंग के सभी 787 ड्रीमलाइनर जहाज को ग्रोउंडेड किया जाएगा या कॉरपोरेट ड्रीम के आगे BJP सरकार झुक जाएगी. सवाल प्रधानमंत्री मोदी जी से है ? ✒️ University Of Thoughts
Image from University Of Thoughts: 2018 में इंडोनेशिया के सुकर्णो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग का 737 Max ...
👍 2

Comments