
University Of Thoughts
June 13, 2025 at 05:54 PM
हादसे से दो घंटे पहले एयर इंडिया का फ्लाइट - 171 में आकाश वत्सा दिल्ली से अहमदाबाद आ रहे थे
एयर इंडिया के इस फ्लाइट में AC काम नही कर रहा था. TV स्क्रीन काम नही कर रहा था. केबिन क्रू को कॉल देने वाला बटन काम नही कर रहा है.
आकाश वत्सा ने जो वीडियो बनाया उसमें साफ दिख रहा है प्लेन के अंदर AC काम नही कर रहा है, गर्मी हो रही है.
चंद घंटों बाद एयर इंडिया ने इसी खटारा फ्लाइट में 242 यात्रियों को बिठाकर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना किया और चंद मिनटों में प्लेन क्रैश हो गया है.
क्या इस एक्सीडेंट के लिए एयर इंडिया (TATA) जिम्मेदार नही है. क्या ब्यूरो ऑफ एविएशन सिक्युरिटी जिम्मेदारी नही है. सिविल एविएशन मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
✒️ University Of Thoghts

👍
4