Deepti Kiran Maheshwari
Deepti Kiran Maheshwari
June 20, 2025 at 06:21 AM
https://www.facebook.com/share/p/1QXvaiaAyd/ केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की सांगठ कलां (राजसमन्द) से सहाड़ा-गंगापुर (भीलवाड़ा) तक (28.9 किमी) सड़क निर्माण (चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण) हेतु 47.96 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गड़करी जी एवं राजसमन्द सांसद आदरणीय श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ का समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य से क्षेत्र वासियों का आवागमन सुगम होगा एवं आर्थिक, सामाजिक व औद्योगिक प्रगति को नए आयाम मिलेंगे।
❤️ 🙏 7

Comments