
Manoj Ka Mood
May 24, 2025 at 06:54 PM
साल 2018 में तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद यादव की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद की बेटी हैं। 2019 में संबंध खराब हुए। मारपीट से लेकर तमाम तरह के आरोप लगे। राबड़ी देवी के घर से ऐश्वर्या रोती निकली। तस्वीर वायरल हुई। अभी केस कोर्ट में चल रहा है ।
अब तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट हुआ। अनुष्का नाम की लड़की के साथ तेजप्रताप की तस्वीर दिखी। लिखा गया 12 साल से रिश्ता में हैं। खबर वायरल हुई तो तेजनप्रताप ने पोस्ट डिलीट किया, दोबारा किया।
लोगों ने खोजबीन शुरू की तो अनुष्का के बारे में जानकारी सामने आई। राजद के एक पूर्व नेता की बहन बताई गई। पूर्व नेता कभी तेजप्रताप के बेहद करीबी थे। लेकिन रात को ट्विटर पर तेजप्रताप ने पोस्ट को फेक बताया। Ai से निर्मित अपनी तस्वीर होने का दावा किया।
हालांकि तेज प्रताप ने ये नहीं कहा कि अनुष्का को वो नहीं जानते या अनुष्का से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पोस्ट को फंसाने की साजिश कहा।
वैसे तो ये निहायत ही पारिवारिक मामला है लेकिन चीज़ें पब्लिक डोमेन में आई है तो उसकी जांच पड़ताल होगी। अब जब तेजप्रताप ने अकाउंट हैक होने की बात कही है तो साइबर सेल इसकी जांच करेगा।
मामला पुलिस और केस मुकदमे तक जा सकता है। वैसे प्रथम दृष्टया ये लगता नहीं। तेज प्रताप का दावा गलत लगता है।
कई बड़े यूट्यूब चैनल ने तेज प्रताप और अनुष्का की कथित सिंदूर वाली तस्वीरें वायरल की है। दावा है कि दोनों की शादी हो चुकी है।
सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन हो सकता है तेज प्रताप का सोशल मीडिया हैंडल करने वाली टीम की तरफ से तस्वीर लीक की गई हो ?
हो सकता है पार्टी की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुए हो ?
तेज प्रताप का अनुष्का से क्या रिश्ता है, है भी या नहीं ये तो अब अनुष्का ही सही से बता सकती है या अनुष्का का परिवार पर्दा उठा सकता है। लेकिन जिस तरह से ऐश्वर्या का मामला कोर्ट में है और अनुष्का की खबर फूटी है वो बिहार की राजनीति में राजद परिवार की सिरदर्दी बढ़ाएगा।
अगर वाकई ये शादी की खबर सही है तो फिर राजनीति और कानूनी रूप से लालू परिवार को नई परेशानी में डालेगा। एक तो अनुष्का की शादी को कानूनी मान्यता दिलानी होगी, दूसरे ऐश्वर्या को डिमांड के हिसाब से गुजारा देना होगा। राजनीति के अखाड़े में लालू परिवार की छवि उछाली जाएगी सो अलग।
फिलहाल इस खबर ने लालू विरोधियों को मौका दिया है। सवाल उठाने का।
👌
👍
2