MUFTI ABDUSSUBHAN MISBAHI
MUFTI ABDUSSUBHAN MISBAHI
June 19, 2025 at 12:38 PM
*📚 आज की मेहनत, कल की आज़ादी 🔓* अगर आज 6 घंटे दिल लगाकर पढ़ लोगे, तो शायद कल 13 घंटे की मज़दूरी से बच सकोगे। *याद रखो!* पढ़ाई कोई बोझ नहीं, बल्कि आज़ादी की चाबी है। यह तुम्हें थकावट से नहीं, ठोकरों से बचाती है। यह सिर्फ इम्तिहान नहीं पास कराती, बल्कि ज़िन्दगी जीतना सिखाती है। 📖 तो उठो, संभलो, और क़लम को हथियार बनाओ! क्योंकि इल्म ही वो ताक़त है जो तक़दीर बदल सकती है।
❤️ 1

Comments