
Bihar Congress
May 26, 2025 at 03:28 PM
अलीगढ़ में गौआतंकियों को गुंडा टैक्स ना देने की वजह से बेरहमी से पीटे गये मुस्लिम व्यापारियों के मामलें में AIMIM , सपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का SP के दफ़्तर में प्रदर्शन, 24 मई को 4 मुस्लिम व्यापारियों को गौरक्षा की आड़ में वसूली गैंग चलाने वाले गुंडों ने बेरहमी से पीटा था जिसके ख़िलाफ़ आज विपक्षी दलों के नेता कार्यकर्ता एसपी दफ़्तर पहुंचे और प्रदर्शन किया!