
Bihar Congress
May 26, 2025 at 03:29 PM
पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार से मिले ?
नहीं मिले।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवानों के परिवार से मिले?
नहीं मिले।
पहलगाम में और ऑपरेशन में मारे गए जवानों के प्रति सहानुभूति जताई?
नहीं जताई।
पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी?
नहीं दी!
इतने बड़े कांड के बाद संसद का सत्र बुलाया?
विपक्ष की मांग के बाद भी नहीं बुलाया।
पहलगाम में मारे गए सेना अधिकारी की बीबी को ट्रॉल करने वालों को कोई संदेश दिया?
उस लड़की को समर्थन दिया?
नहीं दिया?
सेना की कार्यवाही के बाद कर्नल कुरैशी की सरेआम बेइज्जती करने वाले अपने मंत्री विजय शाह पर कोई कार्यवाही की?
नहीं की।
सेना को गुलाम बताने वाले MP के डिप्टी CM पर कोई कार्यवाही की?
नहीं की!
पहलगाम में आए आतंकियों को पकड़ा?
नहीं पकड़ा।
सुरक्षा एजेंसियां से हुई इस भयानक चूक को लेकर किसी को सजा दी गई?
नहीं दी गई।
और इस बेलिहाज को ऑपरेशन सिंदूर के नाम से वोटों की भीख मांग कर बिहार चुनाव के लिए वोटों की भूख मिटानी है। 😡