
Bihar Congress
May 26, 2025 at 03:30 PM
*दिल्ली में बीजेपी को सत्ता संभाले 4 महीने हो चुके हैं। चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर धड़ाधड़ 20 बड़े घोटालों के आरोप लगाए थे।* 👇
1. शराब घोटाला
2. शिक्षा घोटाला
3. दिल्ली जल बोर्ड घोटाला
4. बस खरीद घोटाला
5. बिजली सब्सिडी घोटाला
6. मोहल्ला क्लिनिक घोटाला
7. मुख्यमंत्री आवास घोटाला (शीश महल)
8. विज्ञापन घोटाला
9. रैन बसेरा घोटाला
10. निगम चुनाव फंडिंग घोटाला
11. ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई घोटाला
12. कोविड राहत फंड घोटाला
13. राशन वितरण घोटाला
14. स्कूल निर्माण घोटाला
15. ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाला
16. CCTV कैमरा घोटाला
17. कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता
18. दिल्ली सरकार की जमीनों का गलत आवंटन
19. मंत्री द्वारा हवाला लेन-देन का आरोप
20. क्लासरूम घोटाला
*लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए और बीजेपी ने दिल्ली में सत्ता हासिल कर ली — सारे घोटाले एक झटके में हवा हो गए।*
🔸 न कोई जांच
🔸 न कोई गिरफ्तारी
🔸 न कोई चार्जशीट
🔸 न अब मीडिया में कोई हेडलाइन
🔸 और न ही कोई बीजेपी नेता अब इनका नाम तक लेता है
*तो फिर सवाल उठता है — ये सारे घोटाले सच थे या बीजेपी के चुनावी झूठ का स्क्रिप्टेड ड्रामा❓*
*ये आरोप नहीं, साजिशन फैलाया गया ज़हर था — जनता को भ्रमित करने का हथियार।*💯✅
👉 चुनाव से पहले झूठे आरोप लगाकर AAP की छवि बिगाड़ो,
👉 AAP नेताओं को खरीदो,
👉 ईडी सीबीआई लगाओ,
👉 AAP नेताओं को फर्जी केस में जेल भेजो,
👉 मीडिया से झूठ फैलाओ,
👉 पैसे बांटो, गुंडे भेजो,
👉 जनता को गुमराह करो,
👉 और जब सत्ता मिल जाए — तो चुपचाप मलाई चाटो।
*यही है बीजेपी की चुनावी रणनीति:*
> "जिसके खिलाफ चुनाव लड़ो, उस पर झूठ के कीचड़ फेंको, चुनाव जीतते ही सब भूल जाओ, सत्ता की कुर्सी पर बैठकर तमाशा देखो।"
लेकिन इस बार जनता सब देख रही है। अब सवाल पूछेगी — सबूत दो या माफी मांगो। देश अब बहकावे में नहीं आएगा।
*“अब खेल खत्म, अब हिसाब दो।”*
*जो भी भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना चाहता है, वह इसे 5 ग्रुप में जरूर शेयर करे ‼️*
#bjpexposed