Bihar Congress
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 26, 2025 at 03:30 PM
                               
                            
                        
                            ★ 2.69 लाख करोड़ RBI से निकाल लिया जा चुका है..लूट का जश्न मनाइए
★ संजय मल्होत्रा, गवर्नर RBI, जिसे इकोनॉमिक्स की "E" तक नहीं आती, ने काम कर दिया..इसी काम के लिए मल्होत्रा को लाया गया था..
★★ 2.69 लाख करोड़ आज़ादी के बा'द केंद्र को RBI से मिला सब से बड़ा डिविडेंड है..या फिर RBI की सब से बड़ी लूट है? ये शर्मनाक है..
◆ इस के पहले RBI को लूट कर क्या किया गया था?
~ 1.75 लाख करोड़ 2019 में निकाल कर उद्योगपतियों का टैक्स मा'फ़ किया गया था
~ 2.10 लाख करोड़ 2024 में निकाल कर केंद्र के घाटे में एडजस्ट कर दिया..ऐसा बताया गया था..असलियत से कोई वाक़िफ़ नहीं है
~ 2.69 लाख करोड़ 2025 या'नि इस साल निकाल लिया..किस की जेब में जाएगा, कौन मिठाई खाएगा, कौन जाने?
◆ अगर मैं एक इकोनॉमिस्ट के नज़रिए से RBI के पैसे का इस्ते'माल देखूं तो ना तो मुझे
~ कैपिटल एक्सपेंडिचर नहीं दिखता है
~ नाही एसेट बनते दिखते हैं
~ इनवेस्टमेंट भी नहीं दिखता है
~ नाही जनता के लिए कोई ख़र्च दिखता है
◆ किस रास्ते से किस उद्योगपति, किस दलाल, किस नेता को कितने पैसे मिलते हैं ये कोई नहीं बता सकता
◆ पर RBI लूट कर, GST से, बैंकों के प्रॉफिट से जो पैसा आता है उस के बावजूद भारत का क़र्ज़ बढ़ता जाता है, महंगाई अर्श पर होती है और नौकरियों का तो कोई सवाल ही नहीं है
✋ जिस रोज़ संजय मल्होत्रा RBI गवर्नर बना था, उसी रोज़ मैंने लिखा था कि मल्होत्रा ने कभी इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ी है..और इसे जो बोला जाएगा ये वही काम करेगा
👉 कांग्रेस के बनाए भारत का ज़र्रा ज़र्रा लूट रहा है..और मुझ जैसे लाखों लोग देख रहे हैं और बता भी रहे हैं.."मौत के शहर" में ज़िंदगी तलाशने का काम जारी रहेगा
कृष्णन अय्यर