Bihar Congress
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 26, 2025 at 03:33 PM
                               
                            
                        
                            *भारतीय मीडिया जो सवाल नहीं पूछ पा रहा है, वह सवाल एक डच पत्रकार ने पूछा*
नीदरलैंड के पत्रकार - 'क्या आपने पहलगाम हमले के आतंकवादियों को पकड़ा?'
जयशंकर - 'हम उन्हें पहचानने में सफल रहे'
पहलगाम आतंकवादी हमले को आज एक महीना बीत चुका है।
पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जबकि वास्तव में वे 4 आतंकवादियों को पकड़ नहीं पाए हैं। वे पूरी स्थिति का राजनीतिकरण कर रहे हैं और देश को क्रूर तरीके से गुमराह कर रहे हैं।
यह केवल चुनावों के बारे में है और निर्दोष लोगों और देश की शांति की कीमत पर उन्हें जीतना है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳