
Bihar Congress
May 26, 2025 at 03:34 PM
यूपी में चल रहा है खुलेआम गुंडाराज 🤬
अलीगढ़ में गोकशी के आरोप में मुस्लिम युवकों पर 300 से 400 लोगों की भीड़ द्वारा हमला करना न सिर्फ़ अमानवीय है, बल्कि कानून और संविधान के खिलाफ़ भी है। आज जिस तरह कुछ संगठनों द्वारा सिर्फ़ 'मुसलमान' नाम सुनकर लोगों को मारा जा रहा है,
वह देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर हमला है। यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए। ऐसे संगठनों और दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि तुरंत कार्रवाई करें और इंसाफ़ दिलाएं।
कृप्या इंसानियत के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें...🙏
#newsupdate #𝔗𝔥𝔞𝔨𝔲𝔯𝔍𝔖𝔞𝔥𝔞𝔟 #uppolice
#aligarhpolice #yogigovernment #viralpost2025